Nafrat Shayari For Boyfriend In Hindi: तो दोस्तों हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं नफरत शायरी फॉर बॉयफ्रेंड से रिलेटेड s.m.s. कोट्स मैसेजेस आदि का कलेक्शन।
नफरत शायरी फॉर बॉयफ्रेंड का मतलब तो आप समझ ही गए होंगे यह एक लड़की के अंदर की फीलिंग है उसके बॉयफ्रेंड ने मुझको धोखा दिया इसलिए कहां कुछ लड़के ऐसे ही होते हैं जो किसी लड़कियों को धोखा दे देते हैं और फिर उनको गर्ल नफरत करती है अपने बॉयफ्रेंड से।
और हां लड़के लड़कियां ब्रेकअप तो अब आम बात हो गई है पर किसी लड़की को अगर अपने बॉयफ्रेंड से अच्छा प्यार हो जाए हम आपको धोखा दे जाए तो फिर आपको कितना बुरा लगता है और आपको गुस्सा आता है और आपको इतनी नफरत हो जाती है अपने बॉयफ्रेंड से इन सभी नफरत को जाहिर करने के लिए आपको किसी शायरी स्टेटस s.m.s. मैसेजेस आदि की जरूरत पड़ती है।
अगर आप नफरत शायरी फोर बॉयफ्रेंड सर्च करके गूगल फेसबुक इंस्टाग्राम से आए हो तो आप सही जगह पर आए हो आपको यहां आपकी पसंद की नफरत शायरी फॉर बॉयफ्रेंड जरूर मिल जाएगी यहां पर हमने बहुत सारी कलेक्शन करके रखी है आप नीचे जाकर पूरा पढ़िए आपको जरूर मिल जाएगी।
Nafrat Shayari For Boyfriend Images
वो इंकार करते हैं इकरार के लिए,
नफरत करते हैं तो प्यार के लिए।
उलटी चाल चलते हैं यह प्यार वाले,
आँखें बंद करते हैं दीदार के लिए।
मैं काबिले नफरत हूँ तो छोड़ दे मुझको,
तू मुझसे यूँ दिखावे की मोहब्बत ना किया कर।
जीते थे कभी हम भी शान से,
महक उठी थी फ़िज़ा किसी के नाम से।
पर गुज़रे हैं हम कुछ ऐसे मुकाम से,
की नफरत से हो गई है मोहब्बत के नाम से।
उसने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया,
कितने रिश्ते उसकी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया।
कितने धुंधले हैं यह चेहरे जिन्हें अपनाया है,
कितनी उजली थी वो आँखें जिन्हें छोड़ आया।
नफरतों का सिलसिला जारी है,
लगता है दूर जाने की त्यारी है।
दिल तो पहले दे चुके हैं हम,
लगता है अब जान देने की बारी है।
प्यार में किसी को खोना भी ज़िन्दगी हैं,
ज़िन्दगी में गमो का होना भी ज़िन्दगी है।
यूँ तो रहती हैं होठों पर मुस्कराहट,
पर चुपके से किसी के लिए रोना भी ज़िन्दगी है।
हाँ मुझे रस्म ए मोहब्बत का सलीक़ा ही नहीं,
जा किसी और का होने की इजाज़त है तुझे।
Nafrat Shayari For Bf
रुलाना हर किसी को आता है,
हँसाना किसी किसी को आता है।
रुलाके जो मनाले वो सच्चा यार है,
ओर जो रुलाके खुद भी आंसू भहाये,
वो सच्चा प्यार होता है।
तुम ना थे मेरी किस्मत मैं,
इसलिए मिलके भी बिछड़ गयें।
अगर होते किस्मत मैं,
तो बिछड़ के भी मिल जाते।
दर्द को ना देखों दर्द की नज़रों से,
dard को भी दर्द होता है।
दर्द को भी ज़रूरत है प्यार की,
आखिर प्यार मैं दर्द ही तो हमदर्द होता है।
झुकी हुई पलकों से उसका दीदार किया था,
सब कुछ भूला कर उसका इंतेज़ार किया था।
वो जान ही ना पाए ज़ज्बात कभी,
जिसको दुनिया मैं मैंने सबसे ज़्यादा प्यार किया था।
एक नया दर्द मेरे दिल मैं जगा कर चला गया,
कल फिर वो मेरे शहर मैं आकर चला गया।
जिसे ढूंढते रहे हम दुनिया की भीड़ मैं,
हमसे वो अपने आपको छुपा कर चला गया।
मुझे बरबाद करना है तो मुझसे प्यार करो,
नफरत करोगे तो खुद बरबाद हो जाओगे।
रात की गहराई आँखों मैं उतर आई,
कुछ ख्वाब थे ओर कुछ मेरी तन्हाई।
यह जो पलकों से बह रहे हैं हल्के-हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई।
Breakup Nafrat Shayari For Boyfriend
हक़ देंगे पूरा उनको निभाने का,
कबूल करते हैं नफरत तुम्हारी।
खैरात में जो मिले हमको,
कबल तो उनकी मोहब्बत भी नहीं करते हम।
वो वक़्त गुजर गया,
जब मुझे तेरी आरज़ू थी।
अब तू खुदा भी बन जाए,
तो मैं सज़दा न करूँ।
प्यार नहीं करता पर कम से कम मुझे कोसता तो है,
चाहे याद करे या ना करे भला मुझे।
पर इसी बहाने कम से कम वो,
मेरे बारे में सोचता तो है।
देख कर हमको वो सर झुकाते हैं,
बुला कर महफ़िल मैं नजरें चुराते हैं।
नफरत हैं तो कह देते मुझसे,
गैरों से मिल कर क्यों हमारा दिल जलाते हैं।
बूंद बूंद चाहतों का दरिया ख़त्म हुआ,
तुझ से भी अब रिश्ता ख़त्म हुआ।
अब दिलों में नफ़रतें पालती हैं वो,
जब से मोहब्बत का किस्सा ख़त्म हुआ।
जब आप किसी से रूठ कर नफ़रत से बात करों
ओर फिर भी वो उसका जवाब मोहब्बत से दे।
तो समझ जाना की वो,
आपको खुद से ज़्यादा प्यार करता है।
तेरे हर एक अक्स से नफरत होने लगी,
कुछ इस क़दर हमे खुद से मोहब्बत होने लगी।
Nafrat Shayari In Hindi For Boyfriend Pic
सितम जुदाई का हंस कर सहेंगे,
तेरे बिना हम बोहोत खुश रहेंगे।
पछतावा है मुझे की कभी किया था मैंने मोहब्बत तुमसे,
बहुत से थे पर दिल्लगी का क्यों हुआ था दिल को हसरत तुमसे।
तुमने पूछा था आज भी करते हो ना तुम प्यार मुझसे,
तो सुनो नहीं है किसी से जितना उतना करता हूँ नफरत तुमसे।
उठ गया पर्दा प्यार का अब आँखों से मेरे,
जैसे गायब हो गया हूँ मैं दास्ताँ से तेरे।
चला जाना चाहता हूँ बड़ी दूर तुझसे मैं क्योंकि,
चीट यू लगता है मुझे लव यू तेरा जुबान से तेरे।
Read More >>>
- Sad Shayari In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Sad Quotes In Hindi
- Best Motivational Shayari In Hindi
- Best Inspirational Quotes In Hindi
- दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी
प्यार का एहसास उसे दिलाने के लिए मेरा सब कुछ खो गया,
पर नफरत तो सिर्फ दिखाया था न जाने ब्रेकअप कैसे हो गया।
इस टूटे दिल में अब कभी कोई और नहीं होगा,
तुमसे नफ़रत के बाद अब कोई दिलदार नहीं होगा।
कुछ लोगों को मुझसे नफरत करने की वजह नहीं खोजनी पड़ती,
क्योंकि मेरी थोड़ी हँसी भी उनके नफरत की वजह बन जाती है।
तुम्हे पता था की मुझे तोड़ना इतना आसान नहीं,
इसलिए तुमने प्यार का फ़रेबी खेल खेला मेरे साथ।
Nafrat Status For Whatsapp
चाह कर भी मुंह फेर नहीं पा रहे हो,
नफरत करते हो या इश्क़ निभा रहे हो।
जरूरत है मुझे नये नफरत करने वालों की,
पुराने तो अब मुझे चाहने लगे है।
हमें बरबाद करना है तो हमसे प्यार करो,
नफरत करोगे तो खुद बरबाद हो जाओगे।
नफरतें इश्क़ भी बड़ी की होती है उनसे,
उनसे नफरत दिखता है और,,
दिल ही दिल में प्यार करता है उनसे।
लेकर के मेरा नाम वो मुझे कोसता है,
नफरत ही सही पर वो मुझे सोचता तो है।
खुदा सलामत रखना उन्हें,
जो हमसे नफरत करते हैं।
प्यार न सही नफरत ही सही,
कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते हैं।
बैठ कर सोचते हैं अब,
कि क्या खोया क्या पाया।
उनकी नफरत ने तोड़े बहुत,
मेरी वफ़ा के घर।
नफरत चांद की सितारों से हो तो,
वो अपनी चांदनी रोशनी कम कर देता है।
हम चांद तो नहीं पर,
अपनी सांसे हम भी कम कर सकते हैं।
हक़ देंगे पूरा उसे निभाने का,
कबूल करते हैं नफरत तेरी।
खैरात में जो मिले हमें,
कबूल तो उसकी मोहब्बत भी नहीं करते हम।
Nafrat Shayari In Hindi For Boyfriend Download
वो नफरतें पाले रहे हम प्यार निभाते रहे,
लो ये जिंदगी भी कट गयी खाली हाथ सी।
तेरी नफरत को मैने प्यार समझ कर अपनाया हैं,
प्यार से ही नफरत खत्म होता हैं,,
तूने ही तो समझाया हैं।
ये तेरी हल्की सी नफ़रत और थोड़ा सा इश्क़,
यह तो बता ये मज़ा-ए-इश्क़ है या सजा़-ए-इश्क़।
ना मेरा प्यार कम हुआ, ना उनकी नफरत,
अपना-अपना फर्ज था, दोनों अदा कर गये।
कोई तो हाल-ए-दिल अपना भी समझेगा,
हर शख्स को नफरत हो जरूरी तो नहीं।
नफरत मत करना हमसे हमें बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नहीं हैं।
क़त्ल तो लाजिम है इस बेवफा शहर में,
जिसे देखो दिल में नफरत लिये फिरता हैं।
इश्क़ करे या नफरत इजाज़त है उन्हें,
हमे इश्क़ से अपने कोई शिकायत नहीं।
दुनिया को नफरत का यकीन नहीं दिलाना पङता,
मगर लोग मोहब्बत का सबूत ज़रूर मागते हैं।
है खबर अच्छी के आजा मुँह तेरा मीठा करें,
नफरतें तेरी हुई है बा-खुशी दिल को कबूल।
Nafrat Shayari Bf Ke Liye
मोहब्बत सच्ची हो तो कभी नफरत नहीं होती हैं,
अगर नफरत होती हैं तो मोहब्बत सच्ची नहीं होती हैं।
नफरत हो दिल में तो मिलने का मजा नहीं आता है,
वो आज भी मिलता हैं पर दिल कही और छोड़ आता हैं।
दिल पर ना मेरे यू वार कीजिए,
छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिए।
तड़पते हैं जिस कदर तेरे प्यार में हम,
कभी खुद को भी उस कदर बेक़रार कीजिए।
मेरे दिल ने उस पर यकीन किया था।
नफरत क्यों करुँ अगर उसने दिल तोड़ दिया
मैं फना हो गया अफसोस वो बदला भी नहीं,
मेरी चाहतें से भी सच्ची रही नफरत उसकी।
ज़िन्दगी से नफरत किसे होती हैं,
मरने कि चाहत किसे होती हैं।
प्यार भी एक इतेफा़क होता हैं,
वरना आँसूओ से मोहब्बत किसे होती है।
तुम्हारी नफरत पर भी लुटा दी ज़िन्दगी हमने,
सोचो अगर तुम मुहब्बत करते तो हम क्या करते।
नफरतों के बाजार में प्यार बेचते है,
और कीमत में बस दुआ लेते है।
जिन्दगी भर तुझ से मिलने की दुआ की,
सोचा ना था ऐसा भी दिन आएगा।
मुझे ऐसा भी दुआ करनी पड़ेगी,
अये खुदा उसे दिल से निकाल दे।
यही तो राज़-ए-उल्फ़त है,
जो हर आंसू का रुख़ मोड़ा,,
बहुत ख़ुश हैं।
Bf Se Nafrat Shayari
भुलाना ही था मुझको तो नफरत का सहारा क्यूँ,
डूबने देते मुझको यूँ ही दिखाया था किनारा क्यूँ।
थी नफरत अक्स से वो आईना तोड़ना सिख गया,
वो अपनी गलती पर भी मुँह मोड़ना सिख गया।
कोई तो वजह होगी बेवजह को नफरत नहीं करता,
हम तो उनकी दिल कि समझते हैं,,
वो हमे समझने की कोशिश नहीं करता।
फूलो के साथ काटें भी मिल जाते हैं,
खुशी के साथ गम भी मिल जाते हैं।
यह तो मजबूरी हैं हर आशिक़ कि,
वरना प्यार में नफरत कोई जान बुझ कर नहीं करता।
जब चाहा उसने अपना बनाया मुझे,
मन भरने पर उसने ठुकराया मुझे।
गुसा आता था सिर्फ उसके झूठे प्यार में,
पर अब नफरत करना उसने सिखया मुझे।
नफरतों को जलाओ मोहोब्बत की रौशनी होगी,
वरना- इंसान जब भी जले हैं ख़ाक ही हुए है।
कत्ल तो लज़ीम है इस बेवफ़ा शहर में,
जिसे देखो दिल में नफरत लिए फिरता है।
चला जाऊँगा मैं धुंध के बादल की तरह,
देखते रह जाओगे मुझे पागल की तरह।
जब करते हो मुझसे इतनी नफरत तो क्यों,
सजाते हो आँखो में मुझे काजल की तरह।
प्रेम की पतंग उड़ाना नफरत के पेंच काटना,
मांझे जितना लंबा रिश्ता बढ़ाना,दिल से इसे निभाना।
तुम नफ़रत का धरना कयामत तक जरी रखो,
मैं प्यार का इस्तिफा जिंदगी भर नहीं दूंगा।
Nafrat Shayari For Boyfriend English
ए खुदा रखना मेरे दुश्मनो को भी मेहफूज,
वरना मेरी तेरे पास आने की दुवा कौन करेगा।
कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको,
जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे वो नफरत भी ना कर सके।
नफ़रतों के जहान में हमको प्यार की बस्ती बसनी हैं,
दूर रहना कोई कमाल नहीं, पास आओ तो कोई बात बने।
ना जाने क्यु कोसते है लोग बदसुरती को,
बरबाद करने वाले तो हसीन चहेरे होते है।
किसी ने मुझसे पूछा तुम्हारा शौक क्या है,
मैने हंस कर कहा नफरत करने वालों से मोहब्बत करना।
महोब्बत और नफ़रत सब मिल चुके हैं मुझे,
मैं अब तकरीबन मुकम्मल हो चुका हूं।
बस एक बार प्यार से कह देना,
अब तेरी जरूरत नहीं।
हाथ में खंजर ही नहीं आंखोमे पानी भी चाहिए,
ऐ खुदा मुझे दुश्मन भी खानदानी चाहिए।
कभी नफरत कभी चाहत से मुझे देखता है,
देखने वाला ज़रूरत से मुझे देखता है।
मोहब्बत करने से फुर्सत नहीं मिली दोस्तो,
वर्ना हम करते बताते नफरत किसको कहते हैं।
Nafrat Shayari In Hindi For Boyfriend
तुझे तो मोहब्बत भी तेरी औकात से ज्यादा की थी,
अब तो बात नफरत की है, सोच तेरा क्या होगा।
नफ़रत हो जाएगी तुझे अपने ही किरदार से,
अगर मैं तेरे ही अंदाज में तुझसे बात करुं।
गुजरे हैं इश्क़ में हम इस मुकाम से,
नफरत सी हो गई है मोहब्बत के नाम से।
हम वह नहीं जो मोहब्बत में रो कर के,
जिंदगी को गुजार दे।
अगर परछाई भी तेरी नजर आ जाए,
तो उसे भी ठोकर मार दें।
गज़ब की अदा गज़ब का इस्टाइल हो,
बड़ी शिद्दत से करो नफरत हो या प्यार हो।
जब नफ़रत करते करते ठक जाओ,
तब एक मौका प्यार को भी देना।
ना प्यार कम हुआ, ना उसकी नफ़रत,
अपना अपना फर्ज था, दोनो अदा कर गए।.
उन्हें नफरत हुयी सारे जहाँ से,
अब नयी दुनिया लाये कहाँ से।
तुझे प्यार भी तेरी औकात से ज्यादा किया था,
अब बात नफ़रत की है तो नफ़रत ही सही।
तेरी नफरतों को प्यार की खुशबु बना देता,
मेरे बस में अगर होता तुझे उर्दू सीखा देता।
पूरा हक दोगे उसे निभाने का,
तो तेरी नफरत भी कबूल करते हैं।
जो हमे खैरात में मिले,
उसकी तो।
Nafrat Status For Bf
तुम्हें पता था की मुझे तो इतना आसन नहीं,
इसलिय तुमने प्यार का फरेबी खेल खेला मेरे साथ।
मुझसे नफ़रत की अजब राह निकली उसे,
हस्त बस्ता दिल कर दिया खाली उसे।
मेरे घर की रिवायत से वो ख़ूब था वक़िफ़,
जुदाई मांग ली बन के सांवली उसे।
नफरत हो तो यकीन नहीं दिलाना पड़ता हैं,
मोहब्बत में ही सबूत कि जरुरत पड़ती हैं।
नहीं हो तुम हिस्सा अब मेरी हसरत के,
तुम काबिल हो तो सिर्फ नफरत के।
नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब,
ज़िन्दगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले।
नफरत को मुहब्बत की आँखो में देखा,
बेरुखी को उनकी अदाओ में देखा।
आँखें नम हुए और मै रो पड़ा,
जब अपने को गैरों कि बाहो में देखा।
इश्क़ में वफ़ा का गुरूर जब टूटता है,
तब सबसे ज्यादा नफरत खुद से ही होती है।
मेरे दिल ने उस पर यकीन किया था,
नफरत क्यों करूँ अगर उसे दिल तोड़ दिया।
ज़माना वो भी था जब तुम ख़ास थे,
ज़माना ये भी है के तेरा ज़िक्र तक नहीं।
ये ना सोचना के मैं टूट जाऊंगा,
तुझसे दूर रहूँगा, तो चाँद चुम आऊंगा।
थे अजीज़ तुम अब जी नहीं भरता,
तुमसे बात करने का अब मन नहीं करता।
हमने आप लोगों के ऊपर नफरत शायरी और बॉयफ्रेंड इन हिंदी का संपूर्ण कलेक्शन जैसे कि कोट्स मैसेजेस s.m.s. स्टेटस आदि दिए हैं वह आप लोगों को जरूर पसंद आया होंगे।
अगर आपको पसंद आए हो तो आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे कि फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर इंस्टाग्राम स्नैपचैट आदि पर स्टोरी स्टेटस और पोस्ट ग्रुप में शेयर कर सकते हो और साथ ही साथ आप अपने बॉयफ्रेंड को भी शेयर कर सकते हो।