100+ Husband Wife Shayari In Hindi

तो दोस्तों में इस लेख में आप लोगों को Husband Wife Shayari In Hindi का बहुत बड़ा कलेक्शन देने वाला हूं जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आएगा अगर आप एक हस्बैंड वाइफ हो तो।

Husband Wife Shayari In Hindi
Husband Wife Shayari
Husband And Wife Shayari
Husband Wife Love Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
Pati Patni Ki Shayari
Husband Wife Shayari In Hindi

दोस्तों हस्बैंड वाइफ की जिंदगी कितनी अलग से होती है शादी से पहले और शादी के बाद अगर आप लोग शादीशुदा हो तो आपको पता ही है की शादी के बाद जिंदगी कितनी बदल जाते हैं उसमें पति-पत्नी को साथ मिलकर हर डिसीजन लेना पड़ता है।

यहां पर हम आप लोगों को हस्बैंड वाइफ शायरी शायरी को एकत्रित करके आप लोगों के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं जो कि मुझे पूरी उम्मीद है आप लोगों को जरूर पसंद आएगा तो आप नीचे जाकर जरूर इसे पढ़े और अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर करें।

Husband Wife Shayari In Hindi

पति पत्नी के इस रिश्तें की शान बन जाएँ,
एक दुसरे के लबों की मीठी मुस्कान बन जाएँ।

Husband Wife Shayari In Hindi
Husband Wife Shayari
Husband And Wife Shayari
Husband Wife Love Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
Pati Patni Ki Shayari

पता नहीं कौन-सी नेकी की थी मैंने,
जो मुझे तुम मिल गयी।

Husband Wife Shayari In Hindi
Husband Wife Shayari
Husband And Wife Shayari
Husband Wife Love Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
Pati Patni Ki Shayari

पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने,
मांग लेनी चाहिए माफी, गर भूल हो जाए अनजाने।

Husband Wife Shayari In Hindi
Husband Wife Shayari
Husband And Wife Shayari
Husband Wife Love Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
Pati Patni Ki Shayari

तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं,
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं।

Husband Wife Shayari In Hindi
Husband Wife Shayari
Husband And Wife Shayari
Husband Wife Love Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
Pati Patni Ki Shayari

पति पत्नी के रिश्ते में प्रेम का बहुत मोल होता है,
इसलिए ये रिश्ता दुनिया में सबसे अनमोल होता है।

Husband Wife Shayari In Hindi
Husband Wife Shayari
Husband And Wife Shayari
Husband Wife Love Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
Pati Patni Ki Shayari

मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है,
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में।

Husband Wife Shayari In Hindi
Husband Wife Shayari
Husband And Wife Shayari
Husband Wife Love Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
Pati Patni Ki Shayari

मुहब्बत को समझ सकते,
मगर आपसे कह नहीं सकते।
होठों से ये बयाँ नहीं होता कि,
आपके बिना हम रह नहीं सकते।

Husband Wife Shayari In Hindi
Husband Wife Shayari
Husband And Wife Shayari
Husband Wife Love Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
Pati Patni Ki Shayari

सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है,
कभी किसी ने ये नहीं कहा की तकलीफ में,,
हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है।

Husband Wife Shayari In Hindi
Husband Wife Shayari
Husband And Wife Shayari
Husband Wife Love Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
Pati Patni Ki Shayari

खून से नही विस्वास से बंधा हुआ होता है,
पति पत्नी का रिश्ता सबसे अनूठा होता है।
टकरा जाए कितने भी गम से भरे भयंकर लहरें,
इस प्यार के डोर को कोई आँच नहीं पहुंचा पाता है।

Husband Wife Shayari In Hindi
Husband Wife Shayari
Husband And Wife Shayari
Husband Wife Love Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
Pati Patni Ki Shayari

हाँ हे उनसे मोहब्बत ये उम्र का तकाजा तो नहीं,
हम यूं ही उन पर मर मिटे कहीं ये असर ज्यादा तो नहीं।

Husband Wife Shayari In Hindi
Husband Wife Shayari
Husband And Wife Shayari
Husband Wife Love Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
Pati Patni Ki Shayari

Husband Wife Shayari

माना कि हमे जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है,
पर खुदा की कसम यह मुहब्बत आपसे सच्चा है।

Husband Wife Shayari In Hindi
Husband Wife Shayari
Husband And Wife Shayari
Husband Wife Love Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
Pati Patni Ki Shayari

चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से,
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से।

Husband Wife Shayari In Hindi
Husband Wife Shayari
Husband And Wife Shayari
Husband Wife Love Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
Pati Patni Ki Shayari

जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर,
एक दुसरे से माफ़ी मांग लेते है,,
उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है।

Husband Wife Shayari In Hindi
Husband Wife Shayari
Husband And Wife Shayari
Husband Wife Love Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
Pati Patni Ki Shayari

उसकी बस एक झलक ही काफी हैं,
मेरी होंठो की हसी के लिए।

Husband Wife Shayari In Hindi
Husband Wife Shayari
Husband And Wife Shayari
Husband Wife Love Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
Pati Patni Ki Shayari

मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब से,
देना एक हमसफर जो हो अलग सबसे।
रब ने मिलन करा दिया आपसे,
बोला यहीं अनमोल है सबसे।

Husband Wife Shayari In Hindi
Husband Wife Shayari
Husband And Wife Shayari
Husband Wife Love Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
Pati Patni Ki Shayari

रखकर तेरे कांधे पे सर ताउम्र का साथ, चाहती हूँ,
अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे संग बांटना चाहती हूँ।

Husband Wife Shayari In Hindi
Husband Wife Shayari
Husband And Wife Shayari
Husband Wife Love Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
Pati Patni Ki Shayari

हमसफ़र तू है, हमदर्द भी तू,
हर दर्द की दवा है तेरा ही रू-ब-रू ।
तेरे साथ हर मौसम हसीं लगता है,
तेरे बिना ये जहां अधूरा सा लगता है।

Husband Wife Shayari In Hindi
Husband Wife Shayari
Husband And Wife Shayari
Husband Wife Love Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
Pati Patni Ki Shayari

जीने के लिए जान जरूरी है,
कुछ पाने के लिए अरमान जरूरी है।
चाहे जितने ग़म हो मेरी दुनिया में,
तुम्हारे लबों पर मुस्कान जरूरी है।

Husband Wife Shayari In Hindi
Husband Wife Shayari
Husband And Wife Shayari
Husband Wife Love Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
Pati Patni Ki Shayari

देखते ही खिल उठती है तबीयत मेरी,
लगता है मेरे हर रोग की दवा हो तुम।

Husband Wife Shayari In Hindi
Husband Wife Shayari
Husband And Wife Shayari
Husband Wife Love Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
Pati Patni Ki Shayari

हर खुशी मिली है मुझे आपसे,
मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आपमें।
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है,
वो प्यार मिला है मुझे आपसे।

Husband Wife Shayari In Hindi
Husband Wife Shayari
Husband And Wife Shayari
Husband Wife Love Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
Pati Patni Ki Shayari

इन शायरियों को भी पढ़ें >>>

Husband And Wife Shayari

जीवन के हर मोड़ पर तेरा साथ चाहिए,
हर मुश्किल में तेरा हाथ चाहिए।
तेरे बिना अधूरी है मेरी हर खुशी,
इस जीवन में सिर्फ तुझसे प्यार चाहिए।

मेरे वजूद मे काश तू उतार जाए,
मे देखु आईना ओर तू नज़र आए।

दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम,
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।

ज्यादा तो पता नहीं लेकिन,
तुम्हारे साथ होने से जिन्दगी खूबसुस्त लगती है।

मेरी दुनिया मेरा जहान हो तुम,
मेरी धरती मेरा आसमान हो तुम।
सांस बनके मेरे सीने में समाये हो,
मेरी धड़कन हो मेरी जान हो तुम।

पूरी दुनिया को छोड़कर,
मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है।
तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे,
कि तेरे सपने अपनी आँखों में सजा लिए हैं।

मोहब्बत मोहताज कहाँ है हुस्न और जवानी की,
मैं तो हर उम्र के एहद में चाहूँगा बस इक तुमको।

अब और क्या जिद करें आपसे,
आप मिल गए वही बहुत है मेरे लिए।

किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो,
लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी जाती है।

तेरे करीब आएंगे हर बार की तरह,
तुझे चाहेंगे हम हर बार की तरह।
लम्हे लम्हे को भर देंगे प्यार से अपने,
या तुझमे समा जाएंगे हर बार की तरह।

Husband Wife Love Shayari

तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।

जिन लोगों का वैवाहिक जीवन सुखी नहीं है,
उनका परिवार कभी भी सुखी नहीं हो सकता है।

तेरी एक मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ,
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ।

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं।
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की हर आवाज तेरी हैं।

आपकी हर मुस्कान में है मेरी खुशी की वजह,
आपके साथ चलूं तो मिले सुकून हर रहगुज़र।
दुनिया की भीड़ में बस एक तन्हा सा एहसास हो,
मेरी दुनिया हो तुम, मेरा विश्वास हो।

शुक्र है ख़ुदा का जो उसने हमको आप से मिलाया,
आप से मिला कर हमको खुशनसीब बनाया।

Husband वाली Feeling आ जाती है,
जब तुम अच्छा जी कह कर बात करती हो।

वैवाहिक जीवन में एक जैसा सोचने से ज्यादा जरूरी ये है,
कि पति-पत्नी एक साथ सोचें।
अगर किसी समस्या पर एक साथ विचार करेंगे,
तो उसका हल जरूर मिलेगा।

बस कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए,
आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई।
Love You

इश्क-ऐ-दरिया में हम डूब कर भी देख आये,
वो लोग मुनाफे में रहे जो किनारे से लौट आये।

Marriage Husband Wife Shayari

रहने दो मुझे उलझा हुआ सा तुझसे,
लोग कहते हैं सुलझाने से धागे अलग हो जाते हैं।

तुम साथ हो तो जिन्दगी है,
तुम्हारे बिना कहाँ जिदंगी हैं।

मेरा दिल एक है, मेरी जान एक है,
जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है।

मेरा दिल एक है, मेरी जान एक है,
जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है।

कैसे कहूं कितना प्यार है तुमसे,
शब्द कम पड़ जाते हैं बया करने को।

माना कि थोड़ा परेशान करते हैं आपको,
लेकिन प्यार भी तो बहुत करते आपसे।

आपसे ही हर सुबह हो मेरी,
आपसे ही हो हर शाम सुहानी।
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे,
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है।

जहाँ प्यार की कोई हद्द ना हो,
सोच को बाँधने वाली समाज ना हो।
बस खोए रहे एक दूसरे के प्यार में,
हम दोनों का एक ऐसा प्यारा आशियाना हो।

पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो।

तुम्हारी मोहब्बत में ही मेरी जिंदगी है,
तुम्हारे साथ हर पल मेरी खुशी है,,
तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है।

Pati Patni Ki Shayari

ना कोई आहट ना कोई शरारत होगी,
मेरे लबो पे आपके Pyar की चाहत होगी।

पता है हमें प्यार करना नहीं आता मगर,
जितना भी किया है सिर्फ तुमसे किया है।

मसला ये नहीं की मेरा दर्द कितना है,
मुददा ये है की, तुम्हें मेरी परवाह कितनी है।

मेरे पतिदेव मेरी जान हो आप मेरा,
प्यार मेरा अभिमान हो आप।
आपके बिना अधूरी हूँ मैं क्यूंकि,
मेरा पूरा संसार हो आप।

तुम कुछ इस तरह दिल में बसे हो कि,
खुद से पहले तुम्हारा ही ख्याल आता है।

पत्नी रूठ जाती है फिर मान जाने के लिए,
दिल में प्यार चाहिए रिश्ता निभाने के लिए।

हजारो महफिल है, लाखो मेले है,
पर जहां तुम नही, वहां हम नही।
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे।
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर रहते हुए भी पास नजर आएँगे।

पत्नी के बाहों में जो सोने का सुख है,
वह कहीं और नहीं मिल सकता।
प्यार तो तुझे कोई भी औरत कर लेगी,
लेकिन पत्नी के जैसा मुझे कोई प्यार नहीं दे सकता।

कभी हंसते थे साथ-साथ हम,
आज हर ख्वाब टूटे हुए से हैं।
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है,
हर पल आँखें अश्कों से भरी सी हैं।

हर सुबह मेरे चेहरे की मुस्कुराहट बने रहना,
मेरी जिंदगी में जीने की वजह बने रहना।

पास ना होकर भी तुम अपना अहसास दिलाते हो,
अपनी तस्वीर से ही तुम हमे तड़पाते हो।

जैसा मांगा था खुदा से वैसा ही यार मिला मुझे,
अब खुदा से कुछ और नहीं चाहिए,,
खुशनसीब हूँ मैं जो आपका इतना प्यार मिला मुझे।

मेरा हमसफर अच्छा है,
तभी मेरी ज़िंदगी का सफर भी अच्छा है।

सारा दिन गुज़र जाता है खुद को समेटने में,
फिर रात को उसकी याद की हवा चलती है,,
और हम फिर बिखर जाते है।

जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो,
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो।

पति – पत्नी के रिश्ते की शान बन जाओ,
एक दूसरे के लबो की मुस्कान बन जाओ।

हम तुझे पाकर खोना नहीं चाहते,
जुदाई मे आपकी रोना नहीं चाहते।
रहना हमेशा मेरे बनकर ऐ सनम,
हम भी किसी और का होना नहीं चाहते।

तेरा नाम लूँ, जुबाँ से, जी लूँ मैं ये जहां सारा,
खुदा से मांग लूँ तुझको, अब और क्या चाहिए मुझको।

साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर,
तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है।

रहने दो मुझको उलझा हुआ सा तुझसे,
सुना है सुलझाने से धागे अलग हो जाते हैं।

किरदार महकता है। उसका मोहब्बत से हमारी,
बदन में उनके कोई गुलाब थोड़े ही है।

हम सफर प्यार करने वाला होना चाहिए,
पैसा तो हर कोई कमा लेता है।

दिल दुखाया करो इजाजत है,
भूल जाने की बात मत करना।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment