दोस्तों हम इस लेख में आप लोगों को Wife Shayari In Hindi देने वाले हैं जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आएंगे अगर आप अपनी पत्नी से बहुत ज्यादा प्यार करते हो तो आपको यह पोस्ट पूरी पढ़नी चाहिए।

पति-पत्नी का एक ऐसा रिश्ता होता है क्योंकि बहुत ही महत्वपूर्ण और समझदारी और साथ निभाने वाला होता है दिन में बहुत सारी सुख दुख की घड़ी आती है दिन में एक दूसरे को समझदारी पूर्वक उसे परिस्थितियों में से निकलने का होना होता है पति-पत्नी में।
तो दोस्तों इस ब्लॉक पोस्ट में हम आप लोगों को वाइफ शायरी देने वाले हैं जो कि आपको दिल को जरूर सो जाएगी और आप इनको जरूर पड़े अगर आप अपनी पत्नी से प्यार करते हो तो इसमें बहुत सारी ऐसी सुंदर शायरियों का कलेक्शन हम आप लोगों के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।
Wife Shayari In Hindi
तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं,
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते है।

न हम खफा है तुम से न कोई फरयाद करते है,
तुम कॉल करो या न करो ये जान लो हम तुम्हे हर पल याद करते।

आता नही था हमें इकरार करना,
ना जाने कैसे सीख गये प्यार करना।
रुकते ना थे दो पल कभी किसी के लिए,
ना जाने कैसे सीख गये इंतेज़ार करना।

मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है,
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में।

पता नहीं कौन-सी नेकी की थी मैंने,
जो मुझे तुम मिल गयी।

ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,
दरिया भी मुझको समंदर लगता है।
एहसास ही बहुत है तेरे होने का,
मेरा घर दवाओं से भरा लगता है।

मेरी जिंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जब से तेरा मेरी किस्मत बदल गई है।

पति पत्नी के इस रिश्तें की शान बन जाएँ,
एक दुसरे के लबों की मीठी मुस्कान बन जाएँ।

चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से,
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से।

तेरे हाथों की लकीरों में मेरी तक़दीर है,
तेरे हर लफ्ज़ में छुपी मेरी तस्वीर है।
तू मेरा आज है, तू मेरा कल है,
तेरे बिना ये जिंदगी बिल्कुल ओझल है।

Hindi Shayari For Wife
मेरी बात सुन पगली अकेले हम हीं शामिल नही है,
इस जुर्म में जब नजरे मिली थी तो मुस्कराई तू भी थी।

मैं दिल हूँ और तुम साँसे हो मेरी,
मैं जिस्म हूँ और तुम जान हो मेरी।
मैं चाहत हूँ तुम इबादत हो मेरी,
मैं नशा हूँ और तुम आदत हो मेरी।

मेरी पत्नी मेरी जान हो तुम,
मेरा प्यार अभिमान हो तुम।
तुम्हारे बिना अधूरा हू मैं,
क्यूंकि मेरा पूरा संसार हो तुम।

माना कि हमे जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है,
पर खुदा की कसम यह मुहब्बत आपसे सच्चा है।

जब तू पास होती है, दिल खिल उठता है,
तेरी मुस्कान से जहां रोशन हो जाता।
“तेरा साथ हो तो कोई डर नहीं रहता,
तेरे बिना सब अधूरा सा लगता है।

जब से तेरा हुआ हूं मै,
दो हिस्सा कर दिया तूने।
एक तेरा हो कर रह गया है,
एक तुझमें ही खोकर रह गया है।

न जाने कौनसी दुआ पूरी हो गयी।,
तुम्हें पा कर सारी ख्वाहिशें पूरी हो गयी।

मेरी ज़दिगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मला जब से तेरा मेरी किस्मत बदल गई है,
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते है,
जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर रूठ जाया करते है।

मोहब्बत मोहताज कहाँ है हुस्न और जवानी की,
मैं तो हर उम्र के एहद में चाहूँगा बस इक तुमको।

कैसे करूँ मैं तुम्हारी यादों की गिनती,
साँसों का भी कोई हिसाब रखता हैं क्या।

इन शायरियों को भी पढ़ें >>>
- Chai Shayari In Hindi
- Adivasi Shayari In Hindi
- Family Shayari In Hindi
- Garibi Shayari In Hindi
- Maa Shayari In Hindi
Shayari For Wife In Hindi
तड़प रहीं हैं मेरी साँसें तुझे महसूस करने को,
खुशबू की तरह बिखर जाओ तो कुछ बात बने।
तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो।
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियो की चहक हो।
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता ही नहीं है।
सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है
कभी किसी ने ये नहीं कहा की,,
तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है।
जी प्यार है आपसे इसमें कोई शक नहीं
हमारे प्यार पर दूसरे किसी का हक नहीं।
और यूं तो पूजती फिरती है दुनिया पत्थरों को,
लेकिन मेरे लिए आप से बड़ा कोई रब नहीं।
हाँ है उनसे मोहब्बत ये उम्र का तकाजा तो नहीं,
हम यूं ही उन पर मर मिटे कहीं ये असर ज्यादा तो नहीं।
गुरुर क्यों न हो मुझे खुद पर,
क्योकि तुम सिर्फ और सिर्फ मेरे जो हो।
जो चाहा था ख्वाबों में वो मिला हमको,
खुदा से ना कोई शिकायत ना गिला है हमको।
नहीं कोई और ख्वाईश है अब हमारी,
जब से मिल गयी है मोहब्बत तुम्हारी।
खून से नही विस्वास से बंधा हुआ होता है,
पति पत्नी का रिश्ता सबसे अनूठा होता है।
टकरा जाए कितने भी गम से भरे भयंकर लहरें,
इस प्यार के डोर को कोई आँच नहीं पहुंचा पाता है।
Shayari In Hindi For Wife
सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर।
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर।
मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब से देना,
एक हमसफर जो हो अलग सबसे।
रब ने मिलन करा दिया आपसे,
बोला यहीं अनमोल है सबसे।
कितनी खूबसूरत हो तुम ऐसा लगता है,
मुझे जैसे जन्नत की कोई परी हो तुम।
तकलीफें तो लाखों हैं जिंदगी में,
मगर तेरा यूं गले लगाकर फिक्र करना,,
एक सुकून सा दे जाता है।
कितने भी पल गुज़ार लू तेरी बाहों में,
हर सांस ये कहती है कि दिल अभी भरा नही।
वो रात काफी खूबसूरत हो जाती है,
जब तुमसे दिल की बात हो जाती है।
करीब रहो इतना कि रिश्तों में प्यार रहे,
दूर भी रहो इतना कि आने का इतज़ार रहे।
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमिया इतनी कि,
टूट जाये उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहें।
तुम साथ हो तो जिन्दगी है,
तुम्हारे बिना कहाँ जिदंगी हैं।
नींद से क्या शिकवा जो आती नही,
रात भर कसूर तो उस चेहरे का है, जो सोने नही देता।
मेरा दिल एक है, मेरी जान एक है,
जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है।
Wife Shayari
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम,
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।
ये Dil मेरा कितना आपके लिए बेकरार है,
कैसे कहूं आपसे कि मैं कितना #PYAAR करता हूं।
जैसा मांगा था खुदा से वैसा ही यार मिला मुझे,
अब खुदा से कुछ और नहीं चाहिए,,
खुशनसीब हूँ मैं जो आपका इतना प्यार मिला मुझे।
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर,
आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो,,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
रहने दो मुझको उलझा हुआ सा तुझसे
सुना है सुलझाने से धागे अलग हो जाते हैं!
आपके दिल में मुझे ऐसी उम्र कैद मिले,
की थक जाएँ सारे वकील मुझे जमानत न मिले।
उसने कहा तुम क्यों अपनी मोहब्बत का इज़हार नहीं करते,
उसने कहा तुम क्यों अपनी मोहब्बत का इज़हार नहीं करते।
हमने कहा जो लफ़्ज़ों में बया हो जाए,,
हम उतना तुझे प्यार नहीं करते।
मत पूछ ये की मैं तुझे भुला नहीं सकता,
तेरी यादों के पन्ने को मैं जला नहीं सकता।
संघर्ष यह है कि खुद को मारना होगा,
और अपने सुकून की खातिर तुझे रुला नहीं सकता।
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो।
जो चाहा था ख्वाबों में वो मिला हमको,
खुदा से ना कोई शिकायत ना गिला है हमको।
नहीं कोई और ख्वाईश है अब हमारी,
जब से मिल गयी है मोहब्बत तुम्हारी।
Wife Shayari 2 Line
तेरी हँसी मेरी जान बन गई,
तेरी हर बात मेरी पहचान बन गई।
तेरे करीब आएंगे हर बार की तरह,
तुझे चाहेंगे हम हर बार की तरह।
लम्हे लम्हे को भर देंगे प्यार से अपने,
या तुझमे समा जाएंगे हर बार की तरह।
अब और क्या जिद करें आपसे,
आप मिल गए वही बहुत है मेरे लिए।
मत करो मुझसे तुम इतनी नफरत,
मैं तुम्हारे लिए ही तो जी रहा हु जान ।।
प्यारा सा अनमोल सा रिश्ता है
हमारे आपके बीच न बिना लड़े चैन,
न बिना मनाए आराम।
तेरी आंखों में कुछ बात है,
इनमें खो जाने को मन करता है।
तू जो ना हो पास,
दिल तुझे बहुत Miss करता है।
पता है हमें प्यार करना नहीं आता मगर,
जितना भी किया है सिर्फ तुमसे किया है।
रखकर तेरे कांधे पे सर, ताउम्र का साथ चाहती हूँ,
अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे संग बांटना चाहती हूँ।
सिर्फ दो ही वक़्त में तेरा साथ चाहिए,
एक तो अभी और एक आने वाले कल में।