दोस्तों इसलिए तुम्हें हम आप लोगों को Papa Shayari In Hindi देने वाले हैं जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आएगी मुझे आप लोगों के पास पूरी उम्मीद है अगर आपको अपने पापा से प्यार करते हो तो।

दोस्तों पापा दुनिया में कितनी बड़ी चीज है पापा के बिना दुनिया कितनी अधिक अच्छी लगती है और कितना हिस्सा अधूरा लगता है पता नहीं बहुत ही अलग सपने होते हैं आज आप पापा नहीं बोलते पापा साथ होते थे बहुत बड़ी हिम्मत आ जाती है।
इस ब्लॉग पोस्ट में हम बहुत सारे ऐसे ही पापा से रिलेटेड शायरियां देने या नहीं जिनको आप पढ़ कर अपने से सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी स्टेटस भी लगा सकते हो मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोगों की जरूरत है शायरी इन हिंदी पसंद आएंगे यहां पर पापा के लिए दिल से छू जाने वाली शायरियों का कलेक्शन है।
Papa Shayari In Hindi
चार दिन भी कोई दूसरा नहीं निभा सकता,
जो करिदार “पिता” पूरी जिंदगी निभाता है।

मेरी पहचान मेरे पापा मेरी हर खुशी है,
मेरे पापा जो है लाखों मे एक वो मेरी जान है मेरे पापा।

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।

भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर,
अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनकर।

पिता की दौलत नहीं,
उसका साया ही काफी होता है।

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,
मेरे पापा की बदौलत है।

उसके आदर्श है उसके संस्कार हैं,
बिन पिता के तो जीवन ये बेकार है।

हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते है,
पापा कुछ कहे बना ही सब जान लेते हैं।

मेरा साहस, मेरा अभिमान,
मेरा सम्मान, मेरी जान हैं आप

दुनिया सिर्फ़ हाल पूछती है,
फिक्र तो सिर्फ़ मां बाप ही करते है।

Shayari For Papa In Hindi
मेरे लिए मेरा जहान हो तुम,
मेरी सबसे बड़ी पहचान हो तुम।
अगर माँ जमीन हे तो पापा मेरे लिए,
पूरा आसमान है।

पूरी दुनया चाहे क्यों न मेरे खलिाफ हो,
बस मेरे कंधे में मेरे पापा का हाथ हो।

दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,
गालों पर आपके हाथों की वह।
थपकी दूर रहकर भी कराती है,
आपके पास होने का एहसास।

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।

अजीब भी वो है नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है।
उनकी दुआ से चलती है जिन्दगी क्योंकि,
खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है।

पिता के लिए और क्या कहें,
मेरे लिए पिता मेरी दुनिया है।

पिता छुपाकर स्क्वानों को अपने,
मेरे हर सपने को पूरा करते है।
वो जताते नहीं पर मुझे प्यार,
सबसे ज्यादा वो करते है।

खुशी का हर लम्हा पास होता है,
जब मां बाप का साथ होता है।

फूल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते।
मिलते हैं लोग हजारों दुनिया में,
पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते।

पापा कहते है बेटा आसू आए तो खुद ही पोछना,
लोग पोछने आयेंगे तो सौदा करेगे।

इन शायरियों को भी पढ़ें >>>
- Chai Shayari In Hindi
- Adivasi Shayari In Hindi
- Family Shayari In Hindi
- Garibi Shayari In Hindi
- Maa Shayari In Hindi
Shayari On Papa In Hindi
मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।
पापा का प्यार चाँद की तरह होता है,
जो रहते तो हमेशा साथ बस महेसुस रात के अँधेरे में होते है।
कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।
पिता की मुस्कान में छुपा होता है प्यार,
उनके बिना लगता है जीवन बेकार।
उनकी दुआओं से हम सब भलते हैं,
पापा के बिना जीवन अधूरा सा लगता है।
खुदा के घर से एक फरिश्ता आया है,
धरती पर आकर जो पिता कहलाया है।
पिता का साया जब तक साथ है,
हर मुश्किल काम भी आसान है।
बेकार जाएगा तेरा किसी को खुश करना,
घर पर माँ बाप अगर उदास है तेरे।
पापा, आपके बिना हर दिन वीरान है,
आपकी यादों में ही सुकून और आराम है।
आपकी ममता और आपकी दुआएं चाहिए,
आपकी बहुत याद आती है, ये दिल हर पल कहता है।
बेशक पिता लोरी नही सुनाते,
और न ही माँ जैसे प्यार करते।
लेकिन दिन भर की थकान के बाद रात का पहरा बन जाते है,
और जब सुबह घर से निकलते है तो किसी की किताब।
किसी की दवाई, और किसी के खिलौने,
को पूरा करते है और घर भर के सपने पिता के होते है।
बिन बताए वह हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।
Shayari For Papa
बाप वो अज़ीज़ हस्ती है,
जिसके एक पसीने की बूंद भी,,
औलाद अदा नही कर सकती।
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब ऊँगलियों से,
ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़करचलना सिखाया था।
अगर माँ धरती है, तो पिता गगन है,
और मैं उस गगन का परिंदा हूँ।
सच्चा जीवन दर्शन माँ पापा के चरणो में ही होता है,
जिस घर में माँ पापा का साया हो वो घर स्वर्ग से कम नहीं होता है।
मेरी इज्जत मेरी शोहरत मेरा रुतबा मेरा मान हैं,
पिता मुझे हिम्मत देने वाला मेरा अभिमान है पिता।
परिवार के चेहरे पर जो मुस्कान हस्ती है,
पापा ही है जिसमे सबकी जान बस्ती है।
मंज़िल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकट बहुत है।
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन “पापा ” के प्यार असर बहुत है।
पापा मेरी जान है,पापा मेरी शान है,
उन पर मेरा सब कुछ कुर्बान है।
सुना है वो हर दर्द सीने में छुपाए बैठा है,
बेजान साखो की तरह मुरझाये बैठा है।
लगता है वो किसी का बूढ़ा बाप है,
जो अपने जवान बेटो से ठोकर खाये बैठा है।
मेरी रब से एक गुजारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है।
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
Papa Shayari
दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है,
जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब।
वो जमीं मेरा वो ही आसमान है,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है।
क्यों मैं जाऊँ कही उसे छोड़ के,
पापा के कदमों में सारा जहान है।
मुझे मोहब्बत है अपने हाथ की सब उंगलियों से,
ना जाने किस को पकड़ कर पापा ने मुझे चलना सिखाया था।
बेटियां बाप की आँखों में छुपे ख्वाब को पहचानती हैं,
और कोई दूसरा इस ख्वाब को पढ़ ले तो बुरा मानती हैं।
पापा का प्यार है सबसे खास,
उनके बिना हर खुशी है निराश।
जिम्मेदारी का कांधों पर जब सामान हो जाता है,
अपने ही घर में लड़का मेहमान हो जाता है।
उम्र चाहे कोई भी हो मायने नहीं रखती है दोस्त,
बाप के मरते ही बेटा जवान हो जाता है।
वो जो अपने पिता से बदला,
ले, कुछ भी कर सकता है।
बाप जीना है जो ले जाता है ऊँचाई तक,
माँ दुआ है जो सदा साया – फ़िगन रहती है।
तूने जब धरती पर सांस ली,
तब तेरे माँ-बाप तेरे साथ थे ।
माता पिता जब अंतिम सांस लें,
तब तू भी उनके साथ रहना।
पिता की ऊँगली पकड़कर चलो,
तो हर तरफ राह ही राह होती है।
जीवन में पिता के होने से जिंदगी,
कितनी बेपरवाह होती है।
कीमत पापा शायरी
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस को मैं अब समझ पाया।
मेरा साहस, मेरी इज्जत, मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान है पिता।
बाप के कांधे पे है बेटे की मय्यत,
एक मय्यत ढो रही दूजे की मय्यत।
महंगी कार की सवारी करने में भी वो मजा कहाँ,
जो मजा पापा के कांधे पर बैठकर घूमने में आता है।
उसे जरूरत नहीं किसी भी पूजा और पाठ की,
जो हर दिन सेवा करता हो अपने मां-बाप की।
अगर मेरा नसीब कहीं मेरे बाप लिखते तो,
गम धुंधला दिखते खुशियां साफ साफ लिखते।
मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।
वो शख्स Soorma हैं मगर बाप भी तो है,
रोटी खरीद लाया है तलवार बेच कर।
बड़े नसीब वाले होते है वह,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं।
उनकी सारी ज़िद पूरी हो जाती हैं,
क्योकि उनके साथ पिता होता है।
पापा का प्यार अनमोल होता है,
उनकी हर बात में मिठास होती है।
वे होते हैं हमारे सबसे खास,
उनके बिना अधूरी हमारी हर बात होती है।
Shayari Papa
मुझे मौत से इतना डर नही लगता,
जितना मां, बाप, के बिना इस,,
दुनियां में जीने से लगता है।
मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई पिता को हमेशा साथ पाया।
दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की,
कोशिश पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।