तो दोस्तों इस लेख में हम आप लोगों को Sorry Shayari In Hindi का बहुत बड़ा कलेक्शन देने वाले हैं अगर आप ढूंढ रहे हो किसी को सॉरी बोलने के लिए तो यह आप लोग के लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है।

दोस्तों अगर आप लोगों से कोई बड़ी गलती हो जाती है या फिर गलती होती जाती है तो आप उनको सॉरी बोल दो सॉरी बोल नहीं सकते तो उसको सॉरी से रिलेटेड शायरियां भेज करके अपने सॉरी का इजहार कर सकते हो।
इस लेख में अगर आप लोग सॉरी शायरी ढूंढ रहे हो तो सही जगह पर है क्योंकि यहां पर हमने बहुत सारी ऐसी शायरियों का कलेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों को नीचे जाकर जरूर पढ़ लेना चाहिए।
Sorry Shayari In Hindi
जाने क्यो सुकून मलिता है मुझे तुम्हारी मुस्कान देखकर,
अब मुझे माफ कर दो अल्हड़ और नादान समझकर।

सच्चे दिल से सॉरी कहने वालों को माफ कर देना,
क्योंकि आजकल कोई किसी की परवाह नहीं करता।

मेरी हर खुशी तेरी है और तेरा हर गम मेरा,
माफ कर दे जाना, दिल न तोड़ेंगे दोबारा तेरा।

गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे।
माफ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे।

हाँ माफी के हम करीब होके भी कितने दूर हुए,
पता भी नहीं कुसूर किसका जो इतना मजबूर हुए।

रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो,
बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है।

तेरी हर बात का जवाब यही है,
I am sorry,,
मैं गलत हूं तू सही है।

इस तरह माफ़ी मांगकर हमें शर्मिंदा मत करो,
हम तो सिर्फ़ तुम्हारे हैं, हमें इस तरह अजनबी मत कहो।

गलती हुई हमसे मान हमने लिया गलत हम थे जान हमने लिया,
अब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको अब ये दिल में ठान हमने लिया।

तुम्हारा साथ बहुत पसंद है
मैं तुम्हारी याद से जिंदा हूं।
रुसवा किया भरी महफिल में तुमको,
लौट आओ मैं बहुत शर्मिंदा हूं।

Sorry Shayari
तुम्हारे मासूम दिल को दर्द पहुंचाने के,
लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं।
प्लीज मुझे माफ कर दो।

ज़िंदगी सिर्फ चार दिन की दास्ताँ है,
कहीं रूठने मनाने मे न निकल जाये गलती की है।
तो माफ़ कर मगर यूँ ना नजरअंदाज कर।

इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजिये,
खफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजिये।
माफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खता,
पर याद न करके हमें सजा तो न दीजिये।

धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं,
हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं।
आंसू निकल आये जब वो याद आ गए,
जान निकल जाती है, जब वो रूठ जाते हैं।

एक माफी है, जो मुझे तुमसे चाहिए,
तुम्हारा दिल तो पहले से मेरे पास पड़ा है।

अगर वाकई में हो गई,
हमसे कोई खता तो उसके लिए।
I Really Sorry

चुप रहते है हम की कोई खफा ना हो जाये हमसे,
कोई रुसवा ना हो जाये बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है।
डर लगता है कही वो भी जुदा ना हो जाये,
अगर मैंने कुछ गलती कि हो तो माफ़ कर दो।

कर दो माफ़,
गर हुई कोई खत्ता हमसे।
अलग तुमसे होकर और,
अब रहा नहीं जाता हमसे।

रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है।
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है।

सुनो मेरी जान मेरी धड़कन हो तुम,
अब मान भी जाओ मुझे माफ कर दो तुम।

Hindi Sorry Shayari
मेरी हर खुशी तेरी है और तेरा हर गम मेरा,
माफ कर दे जाना, दिल न तोड़ेंगे दोबारा तेरा।
भूल से कोई भूल हुई तो,
भूल समझ कर भूल जाना।
अरे भूलना सिर्फ भूल को,
भूल से हमें न भूल जाना।
नाराज़गी छोड़ दे, तुझे
अपना बनाना है फिर से ।
यूँ आप सॉरी कह कर,
हमें शर्मिंदा न किया कीजिये।
हम तो बस आपके हैं,
हमें यूँ गैर न करार कीजिये।
हाँ माफी के हम करीब होके भी कितने दूर हुए,
पता भी नहीं कुसूर किसका जो इतना मजबूर हुए।
इन शायरियों को भी पढ़ो >>>
- Aukat Shayari
- Badmashi Shayari
- Garibi Shayari
- Chai Shayari
- Adivasi Shayari
- Dhokebaaz Shayari
- Mehndi Shayari
एक दर्द-ए-वफा मुसलसल मुझे सोने नहीं देता,
दिल सब्र का आदी है कभी रोने नहीं देता।
मैं उसका हूँ ये राज तो वो जान गया है,
वो किसका है ये एहसास मुझे होने नहीं देता।
कहा सुना जो भी हो माफ़ करना
कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना।
कुछ बातें जो हम दोनों के बीच हुए,
उन में कुछ भला बुरा हुवा हो तो माफ़ करना।
रूठने का हक है तुझे पर वजह बताया कर।
खफा होना गलत नहीं तू खता बताया कर।
दिल को छूने की तमन्ना थी,
प्यार का इकरार किया था।
मगर वो बेवफा निभा ना सके,
मेरे प्यार को दिल से प्यार किया था।
गलतियां हमारी माफ किया करो,
नाराजगी से अच्छा है डाट लिया करो।
Sorry Shayari For Girlfriend
झगड़ा तभी होता है जब दर्द होता है,
दर्द तब होता है जब प्यार होता है।
माफ़ी मांगने और देने से कोई छोटा नहीं होता,
बल्कि माफ़ी मांगने से किसी भी व्यक्ति का बड़प्पन झलकता है।
जब आप का दिल टुटाता है तौ दिल मैरा रौता है,
जब अंजानै सै कौई हमसै कासुर हो जाता है।
तौ यै दिल नासुर बन जाता है,
Please मुझे माफ कर दौ।
दिल से माफी मांगती हूँ तुमसे,
तेरी आँखों में आँसू ना देख सकूँ।
मेरी गलती को भुला कर,
फिर से मुस्कुरा दो, तुमसे दूर ना रह सकूँ।
भूल से कोई भूल हुई तो भूल समझ कर भूल जाना !
अरे भूलना सिर्फ भूल को भूल से हमे न भूल जाना !!
तुमसे लड़ते है फिर,
तुम्हारे बारे में ही सोचते रहते है।
माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए मैं शर्मिंदा रहूंगा।
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से हो सके,
तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से !!
तुम्हें माफी मांगने का दर्द दिल में है,
यादों के चुभने से आंसू आते हैं।
तन्हाई में रूठे हैं हम अब खुद से,
खुदा से जोड़ देना फिर से मुझे तुम्हारे पास।
मेरी हर खुशी तेरी है और तेरा हर गुम मेरा,
माफ कर देना जाना, दलि न तोड़ेंगे दोबारा तेरा।
Sorry Shayari For Love
माना की गलती मेरी थी,
पर इरादा गलत न था।
मुझे अपनी भूल का एहसास है,
प्लीज मुझको माफ़ कर दे।
तुम्हें पसंद थी ना शायरियाँ मेरी,
सुनो लौट आओ कुछ लिखा है तुम्हारे लिये।
I’m Sorry Hubby
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से,
मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है।
किसी दो के बीच जब तीसरा आ जाता है,
तो रुठने और मनाने का काम रोज़ का हो जाता है।
I am Sorry
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी से।
I’am Sorry…
ऐसी गलती दोबारा न करूंगा,
ये वादा करता हूँ तुम्हारा दिल दुखाने का पछतावा करता हूँ।
जान है मुझे ज़िन्दगी से प्यारी,
जान के लिए कर दू कुर्बान कुछ भी।
जान के लिये तोड़ दू यारी तुम्हारी,
अब तो मान जाओ मनाने से।
क्यूंकि तुम्ही हो जान हमारी।
तुम्हे यूं बीच रास्ते में छोड़ जाना और फिर खबर लेने भी ना आना,
अब यही तमन्ना है मेरी तुमसे फिर से मिलना और Sorry कह पाना।
मैं अपनी जिंदगी को दोस्त और दोस्त को जिंदगी मानता हूं,
अनजाने में हुई भूल की तुमसे माफी मांगता हूं।
तू नाराज होती है तो लगता,
मेरी जिन्दगी में अँधेरा छा गया।
Sorry Shayari 2 Lines
हर अपराध की माफी नहीं होती।
माना कि हमसे भूल हुई,
मगर इरादा कभी तुझे रुलाने का नहीं था,,
तेरे आंसुओं की कीमत जानता हूँ।
सच्चा प्यार वही करता है, जो अपनी गलती ना होने पर भी,
अपने रिश्ते को बचाने के लिए, खुद ही Sorry बोल देता है।
तू नाराज़ है इस बात का अफसोस है,
मेरे दिल में हर लम्हा तेरा एहसास है।
गलतियां हो गईं मुझसे जो माफ़ कर दे,
तेरे बिना ये ज़िन्दगी उदास है।
मोहब्बत कल भी था और आज भी है फर्क सिर्फ इतना है,
कल मोहब्बत हंसी से झलकती थी अब आंसू से झलकता है।
दर्द गैरों को सुनाने की ज़रूरत क्या है,
अपने साथ औरों को रुलाने की ज़रूरत क्या है,
चक खूँटी का है मोहब्बत के लिए,
रूठकर वक्त गंवाने की ज़रूरत क्या है।
पलभर में टूट जाये वो कसम नहीं,
तुम्हे भूल जाये वो हम नहीं।
तुम रुठी रहो हमसे,
इस बात में कुछ दम नहीं।
माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते,
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते।
रूठ जाना तेरा हक़ है, लेकिन छोड़ मत देना,
मेरे लिए तू सब कुछ है इस दुनिया में।
दिल माफ़ी मांगता हूँ तुमसे,
इश्क़ बेहद गहरा हो गया।
सॉरी शायरी हिंदी
सच कहूँ तो हर पल आप मुझे याद आते है,
जान निकल जाती है जब आप रूठ जाते है।
बहोत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आना किसी बहाने से।
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख,
कोई टूट सा गया हे तेरे दूर जाने से।
हम से तुम गुस्सा रहो इस बात में कहां दम है,
माफी मांगने से भी ना मानो क्या इतना प्यार कम है।
यह शायरी उनसे कह देगी कि,
रूठना मनाना तो प्यार का ही दूसरा रूप है।