तो दोस्तों इस लेख में हम आप लोगों को Paisa shayari in hindi बहुत बड़ा कलेक्शन दे रहे हैं जो कि आप लोगों को पढ़ना चाहिए क्योंकि यह होती ज्यादा जरूरी है आप लोगों के लिए जान ना।

तो दोस्तों हमारी जिंदगी में पैसा कितना इंपॉर्टेंट है यहां तो आप सब लोगों को पता है इसलिए हम आज आप लोगों के लिए लेकर आए हैं पैसों से रिलेटेड शायरी जो कि ज्यादा पैसा होने पर कम पैसा होने पर क्या-क्या होता है उसके बारे में अच्छे से शायरियां दिल में जिनको आप मेरे को जरूर पढ़ना चाहिए।
तो दोस्तों नीचे जाकर जरूर यह है सभी पैसा शायरी इन हिंदी का जो कलेक्शन है सिर्फ आप लोगों के लिए तैयार करके हम लोग यहां पर आप लोगों को दे रहे हो तो आप लोगों के लिए है जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि पैसा कितना इंपॉर्टेंट है हमारी जिंदगी में।
Paisa Shayari In Hindi
रिश्ते प्यार से नहीं,
पैसे देख कर निभाए जा रहे हैं।

रुपया कितना भी गिर जाएँ,
इतना कभी नही गिर पायेगा।
जितना रूपये के लिए,
इंसान गिर चुका हैं।

पैसा जब तक पैसा पास होता है,
तभी तक रिश्ता भी साथ होता है।

जिसके पास पैसा होता है,
उनके सब करीब होते है।
उनका कोई नहीं होता,
जो गरीब होते हैं।

जब जेब में रूपये हो तो,
दुनिया आपको औकात देखती है।
और जब जेब में रूपये न हो तो,
दुनिया अपनी औकात दिखाती हैं।

पैसा हो न हो, इज़्ज़त जरुरी है,
दौलत से नहीं, मुझ में दिल से अमीरी है।

इंसान की अकड़ तो वाजिब हैं जनाब,
पैसा आने पर तो बटुआ भी फूल जाता हैं।

सब पैसों का खेल है मेरे दोस्त।

हम ये बात बड़े-बूढ़ों से अक्सर सुनते आए हैं,
दाएँ हाथ में खुजली हो तो जेब में पैसा आता है।

जो दूर से दीखता है असल में वैसा नही होता,
जो चेहरे पर झलकता है अंदर से वैसा नही होता।
हर चीज़ की अहमियत मत आकियें पैसे से,
दुनिया में हर चीज़ की कीमत पैसा नही होता।

Shayari On Paisa In Hindi
समय और समझ दोनों एक साथ,
खुशकिस्मत लोगों को ही मिलते हैं।
क्योंकि अक्सर समय पर समझ नहीं आती,
और समझ आने पर समय निकल जाता है।

अगर मैं औकात देखकर दोस्ती करता,
तो तुम मेरे आसपास नहीं होते।

दिमाग को उतना ही सुकून मिलता है,
अकाउंट में पैसा जितना होता है।

भाई ने भाई को और,
बेटे ने माँ-बाप को छोड़ दिया।
इतना बड़ा हो गया ये पैसा,
की इसके लिए सभी अनमोल रिश्तो को तोड़ दिया।

पैसा ही नहीं, वक्त की कद्र करो,
क्योंकि पैसे का समय हर रोज़ बदलता है।

पैसा बिस्तर दे सकता हैं पर- नींद नही,
पैसा भोजन दे सकता हैं पर- भूख नही।
पैसा अच्छे कपड़े दे सकता हैं पर- सुन्दरता नही,
पैसा ऐशो आराम के साधन दे सकता हैं- सुकून नही।

जिनके पास पैसे चार उनके दोस्त भी बनते हैं हजार,
जिनके पास कुछ नही उन्हें पूछते भी नही उनके यार

ये दुनिया एक dukan है,
जहाँ हर तरफ बस daulat,,
का sikka चलता है।

हर रिश्ता इस कागच का गुलाम है,
जिसे हम पैसा कहते है।

पैसा वो भाषा बोलता है,
जो पूरी दुनिया समझती है।

Paise Ke Upar Shayari
सब कुछ नहीं होता पैसा बात तो सही हैं,
मगर इन्सान को बिकते हुए देखा है चंद कुछ रुपयों के लिए।
पैसे का चाँद लाख चमके, सकून की रात कम ही आए ।
इंसान दौड़ता रह जाए, ख्वाहिशें कभी भी थम ना पाए।
झूठी मुस्कान बिखेरता है, पैसा हर रिश्ते पर वार करता।
दिल को जख्मी कर देता है, जब यार भी सौदा करता।
सपनों को बोली लगती है, हर चाहत अब बिकसी लगी।
जिन आँखों में चमक थी कल, आज वो भी उदास दिखी।
ना शक्ल देखी जाती है, ना ही नाम,
पैसा हो जेब में तो बनते हैं सब काम।
इन शायरियों को भी पढ़ो >>>
- Aukat Shayari
- Badmashi Shayari
- Garibi Shayari
- Chai Shayari
- Adivasi Shayari
- Dhokebaaz Shayari
- Mehndi Shayari
जीवन में पैसा सबकुछ तो नहीं,
पर बहूत कुछ जरूर है।
बढ़ती उम्र के साथ पता चला,
दुनियां पैसे की गुलाम है।
पैसा होना चाहिये,
प्यार तो वैसे भी नहीं होता।
जब तक उम्र कम होती है पैसे की अहमियत कम होती है,
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे पैसे की अहमियत बढ़ती है।
जिसके पास पैसा होता है उनके सब करीब होते है,
उनका कोई नहीं होता जो गरीब होते हैं।
Paise Ki Shayari
उधार दीजिए मगर सोच समझकर अपने ही पैसे भिखारी बनकर मांगने पड़ते हैं,
और अगला सेठ बनकर तारीख पर तारीख देता है बात कड़वी जरूर है पर सच्ची है।
“पैसा” बदलते देखा है, हमने फितरत इंसानों की,
जो बस चंद पैसे के वजन से रिश्ते की अहमियत तौलते हैं।
जिन लोगो के पास पैसा होता है ना,
वो लोग गरीब होने का नाटक करते है।
और जिन लोगो के पास पैसे नहीं होते,
वो लोग अमीर होने का।
टूटे दिल की चुप्पी,
हजारों कहानियां बयां करती है।
पैसा सब कुछ नही सब कुछ हैं,
आपका व्यवहार पैसे से बने रिश्ते।
पैसे तक टिकते आपके व्यवहार से बनेम,
रिश्ते साथ कभी नहीं छोड़ते।
इंसान को इंसान से दूर करने वाली पहली चीज़ है,
जुबान और दूसरी चीज़ है – पैसा।
जान लगा दो कमाने में क्योंकि,
पैसा बहुत जरूरी है जमाने में।
मैं पैसा हूँ मैं सारे फसाद की जड़ हूँ,
मगर फिर भी न जाने क्यों सब मेरे पीछे इतना पागल हैं।
पैसा सब कुछ नहीं होता, दिल का दाम होता है,
जो नहीं खरीद पाता वही असली इंसान होता है।
इंसान कहता हैं कि पैसा आये तो मैं कुछ कर के दिखाऊ,
और पैसा कहता हैं कि तू कुछ कर तो मैं आऊं।
Paise Ki Kimat Shayari
जो लोग अपनी ठोकरों में यह जहाँ रखते है,
बड़े दिल वाले अक्सर जेब में पैसा कहाँ रखते है।
पैसा तो जेब में होना चाहिए, दिल में नहीं,
क्योंकि जो दिल से अमीर हैं, वही असली राजा हैं।
दौलत की काबिल नहीं हूँ मैं,
पर इश्क़ के लिए लाखों देंगे पैसे।
ये पैसा भी अजीब चीज है जिसके पास नहीं है,
उसकी कोई इज्जत नहीं और जिसके पास है,,
उसे किसी की इज्जत नहीं।
आजकल रिश्तेदारी भी उन्हीं की होती है,
जिनके पास पैसे हो।
पैसा कभी भी Goal नहीं हो सकता, Goal तो आजादी है,
और उस आजादी को हासिल करने का रास्ता है पैसा।
पैसा तो बहोत है,
लेकिन पापा देते नहीं है।
ज्यादातर इन्सान पैसों के आधार पर,
लोगों को महत्व देते हैं।
पैसा जरूरतें पूरी कर सकता है,
पर एक दोस्त की कमी नही..!!!
दिल से जीते हैं जो लोग यहाँ,
उनके लिए पैसा सब कुछ नहीं।
जहाँ मोहब्बत हो साथ सच्ची,
वही है असली जिंदगी की रोशनी।
पैसे की ताकत शायरी In Hindi
जो लोग अपनी ठोकरों में यह जहाँ रखते है,
बड़े दिल वाले अक्सर जेब में पैसा कहाँ रखते है।
इंसान की अकड़ तो वाजिब है जनाब,
पैसा आने पर तो बटुआ भी फूल जाता है।
पैसा बेशक बड़ा होता है,
लेकिन इतना भी बड़ा नहीं होता कि,,
प्यार से जुड़े रिश्तें खरीद सकें !!
जिंदगी में सब कुछ पैसा ही नहीं होता,
क्योंकि पैसा कभी भी प्यार नहीं खरीद सकता है।
जितना पैसा चाहिए उतना तो नहीं है,
बस दिल में इतनी हिम्मत होनी चाहिए।
किसी को सच या झूठ नहीं दिखता,
पैसों के आगे किसी को कुछ नहीं दिखता।
उधार देने से अक्सर पैसा और मित्र दोनों खो जाते हैं।
पैसे की बात कर, दिल की नहीं, यहाँ नोट चलते हैं, जज़्बात नहीं।
जैसे जेब भारी, वैसा रुतबा, बाकी सब तो सिर्फ दिखावा है खुदा।
दौलत के बाजार में रिश्तों की कोई कमी नहीं होती,
पैसा जिसपर लगा दिया वो शख्श अपना।
अंधा प्यार तो एक ज़माने में हुआ करता था,
आजकल तो प्यार पैसा देख कर होता है।
Paisa Shayari Attitude
ना पैसा चाहिए ना कार चाहिए,
जिंदगी भर साथ देने वाला तेरे जैसा एक यार चाहिए।
प्यार के बदले दौलत नहीं मांगी हमने,
बस थोड़ी सी वफा की उम्मीद रखी थी।
मैं पैसा हूँ, मैं नमक की तरह हूँ जो जरूरी तो हैं,
मगर जरूरत से ज्यादा हो जाए तो जिन्दगी का स्वाद बिगाड़ देता हैं।
पैसा बर्बाद करने से बस आपके पास पैसा नहीं होगा,
लेकिन समय बर्बाद करके आप ज़िन्दगी का एक हिस्सा खो देते हैं।
पैसा है तो प्यार है,
वरना मेरे यार हर कोशिश बेकार है।
पास जिसके पैसा है,
लोग उन्हीं से पूछते हैं हाल कैसा है।
Paisa Shayari
पैसा तो हर किसी के पास होता है,
मगर अक्ल वो है जो इसे समझता है।
रुपया कितना भी गिर जाए,
इतना कभी नहीं गिर सकता,,
जितना रुपये के लिए इंसान गिर जाता है।