{115+} पुलवामा अटैक कोट्स इमेजेस इन हिंदी 2023 || Pulwama Attack Quotes In Hindi 2023

Pulwama Attack Quotes In Hindi: तो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं पुलवामा हमले में जो शहीद हुए हमारे जवानों के लिए कोट्स s.m.s. मैसेजेस आदि जिनके जरिए आपको जो हमारे शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे सकता हो।

तो दोस्तों 14 फरवरी 2019 की वह काली सुबह हम कैसे भूल सकते हैं। क्योंकि उस दिन हमारे सीआरपीएफ के जवान पुलवामा हमले में शहीद हो गए हैं। इसलिए 14 फरवरी को हिंदुस्तान के लिए ब्लैक डे है यानी कि उगते सूरज के साथ ही अंधेरा सा छा गया था भारत में क्योंकि सुबह में इतनी भयानक और बुरी खबर सुनने के बाद हमारे हो से उठ गए थे।

तो भारत में हर साल 14 फरवरी को ब्लैक टेलर के रूप में मनाया जाता है तो अबकी बार सब 14 फरवरी को हम ब्लैक डे मनाने के लिए हमने हमारे शहीद जवानों के ऊपर बहुत सारे Quotes On Pulwama Attack In Hindi कोट्स लिखे हैं जिसके जरिए आप शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस और स्टोरी के रूप में लगा सकते हो।

 

Pulwama Attack Quotes In Hindi 2023 Image

जो आजादी की देवी को लहू भेंट देते है,
सदाकत के लिए जो हाथ में तलवार लेते है।
मैं उनके गीत गाता हूँ, मैं उनके गीत गाता हूँ।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
लोग गुलाब देकर मोहब्बत जताते हैं,
और हमारे सैनिक अपनी जान देकर देश का कर्ज अदा करते हैं।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
सूखा नहीं था खून शहीदों का दार से,
ताजा था दिल का जख्म अभी उनके वार से।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
नींद उड़ गयी यह सोच कर की हमने क्या किया है,
देश के लिए आज फिर सरहद पर बहा हैं।
खून मेरी नींद के लिए।।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है,
अपने खून से जिस जमीं को सींचा उन बहादुरों को सलाम है।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
देश के जवान भिगोकर लहू में वर्दी कहानी दे गए अपनी,
मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गए अपनी।
मनाते रह गए वेलेंटाइन-डे यहां हम तुम,
वहां कश्मीर में सैनिक जवानी दे गए अपनी।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
दरिंदो ने 14 फरवरी को दर्द भरा इतिहास बना दिया,
चहचाते परिवार को मिनटों में राख बना दिया।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
Pulwama Attack Quotes In Hindi 2022 Image, दरिंदो ने 14 फरवरी को दर्द भरा इतिहास बना दिया, चहचाते परिवार को मिनटों में राख बना दिया। पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 

Pulwama Attack Shradhanjali Quotes In Hindi

शांति दूत भारत को न तुम ऐसे उकसाओ,
भारत माँ के लालों का लहू न चारों ओर बिखराओ।
वतन की खातिर भारत माँ के लाडले यूँ मर मिट जायेंगे,
रण में आ दुश्मन अब तुझे नाकों चने चबवायें।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है।
सरफ़रोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
Pulwama Attack Shradhanjali Quotes In Hindi, खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है। सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है। पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 

हो समर्पित वतन पे ललन चाहिए,
देश के लिए शहीद हुए जवान जैसे रतन चाहिए।
मृत्यु के बाद यदि फिर से जन्म मिले,
तो भारत ही मुझको वतन चाहिए।
भारत ही मुझ को वतन चाहिए।।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
ऐसी भारत मां के बेटे मान गंवाना क्या जाने,
मेरे देश के लाल हठीले शीश झुकाना क्या जाने।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
Pulwama Attack Shradhanjali Quotes In Hindi, ऐसी भारत मां के बेटे मान गंवाना क्या जाने, मेरे देश के लाल हठीले शीश झुकाना क्या जाने। पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 

उन आँखो की दो बूंद से,
समन्दर भी हारे होगा।
जब मेहँदी वाले हाथों ने,
अपना मगंलसूत्र उतारे होगें।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
जो भारत माँ के लिए,
शहीद हुए उन्हें मेरा सलाम है।
अपने खूंन से जिस जमीं को,
सींचा उन वीरों को सलाम है।
कुछ अच्छे विचार जो हमारी,
जिन्दगी की सोच को बदल दे।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
Pulwama Attack Shradhanjali Quotes In Hindi, जो भारत माँ के लिए, शहीद हुए उन्हें मेरा सलाम है। अपने खूंन से जिस जमीं को, सींचा उन वीरों को सलाम है। कुछ अच्छे विचार जो हमारी, जिन्दगी की सोच को बदल दे। पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 

किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही की चिड़िया को चहकना छोड़ आया हूँ।
मुझे छाती से अपनी लगा लेना भारत माँ,
मै अपनी माँ की बाहो को तरसता छोड़ आया हूँ।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 

Pulwama Attack Anniversary Quotes In Hindi

एक माँ ने क्या खूब लिखा है,
की साहब कैसे ले लू आधा शरीर।
शाहब जब आप एक इंच कम होने,
पर सेना से निकल देते है।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
Pulwama Attack Anniversary Quotes In Hindi, एक माँ ने क्या खूब लिखा है, की साहब कैसे ले लू आधा शरीर। शाहब जब आप एक इंच कम होने, पर सेना से निकल देते है। पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 

मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ।
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
सर झुके बस उस शहादत में,
जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
Pulwama Attack Anniversary Quotes In Hindi, सर झुके बस उस शहादत में, जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में। पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 

जल्दी वापस घर आ जाओ,
याद बहुत ही आती है।
कहाँ गए हो लाल मेरे तुम,
माँ आवाज लगती है।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
यदि हाल मेरी बहना पूछे तो,
उसे सूनी कलाई दिखा देना।
इतने पर भी न समझे तो,
राखी तोड़ दिखा देना।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
Pulwama Attack Anniversary Quotes In Hindi, यदि हाल मेरी बहना पूछे तो, उसे सूनी कलाई दिखा देना। इतने पर भी न समझे तो, राखी तोड़ दिखा देना। पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 

शहादत के किस्से इंकलाब की कहानी पन्नो में सिमट कर ना रह,
जाए वीर जवानों की कुर्बानी पुलवामा के शहीदों को नमन।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
Pulwama Attack Anniversary Quotes In Hindi, शहादत के किस्से इंकलाब की कहानी पन्नो में सिमट कर ना रह, जाए वीर जवानों की कुर्बानी पुलवामा के शहीदों को नमन। पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 

कतरा – कतरा भी दिया वतन के वास्ते,
एक बूंद तक ना बचाई इस तन के वास्ते।
यूं तो मरते है लाखो लोग हर रोज,
पर मरना तो वो है जो जान जाये वतन के वास्ते।
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन।।
 
 

Pulwama Attack Sad Quotes In Hindi

पुरे देश के नैनो में अश्को का घर कर गए,
प्यारी सहर को लहूलुहान दोपहर कर गए।
वतन सबसे पहले जिनके दिल में आता है,
उल्फत का किस्सा वो अपना अमर कर गए।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,
ऐसे सपूतों को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं।
 
चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा यूं,
ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
दिलों की नफरत को निकालो,
वतन के इन दुश्मनों को मारो।
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन,
भारत मां के सम्मान को बचा लो।
 
जो अब तक ना खौला,
वो खून नहीं पानी है।
जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
सीने में जूनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं,
दुश्मन की सांसे थम जायें आवाज में इतनी धमक रखता हूं।
 
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,
अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 

Black Day Pulwama Attack Quotes In Hindi

उड़ जाती है नींद ये सोचकर कि सरहद पे दी गयीं,
वो कुर्बानियां मेरी नींद के लिए थीं।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
इश्क तो करता है हर कोई महबूब पे तो मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना के देखो तुझ पे मरेगा हर कोई।
 
उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है,
कोई जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है।
आज हम इसीलिए खुशहाल हैं,
क्यूंकि सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
तूने गर ठान लिया जुल्म ही करने के लिए,
हम भी तैयार है अब जी से गुजरने के लिए।
 
भ्रष्ट तंत्र भ्रष्टाचार, भ्रष्ट ही सबके विचार,
हर एक जन अब इसके, खिलाफ मिलना चाहिए।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
ऐ वतन के नौजवान, एक चमन के बागवान,
एक साथ बढ़ चलो, मुश्किलों से लड़ चलो।
 
कौन हमारे नंदवन में बीज जहर के बोता है,
अफसोस मेरे भारत पार्थ अभी तक सोता है।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

14 Feb Pulwama Attack Quotes In Hindi

हां ऐ जवाने-मुल्क, जरा मैं भी देंख लूं,
लाता है रंग कैसा भगतसिंह का ये खूं।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
रंग दें धनि चुनर मेरी, चढ़ा शीश मातृभूमि पर अपनी,
अमर करें जवानी, रंग दे धानी चुनर मेरी।
 
बहुत हो चूका अब हमे इंसाफ मिलना चाहिए,
खदेड़कर धुंध स्याह, नभ साफ मिलना चाहिए।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
 
पुलवामा हमले में शहीद सभी जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि,
14 फरवरी (काला दिन ).
पुलवामा आतंकी हमला,
जय हिंद जय हिंद की सेना।
 
मैं मुल्क की हिफाजत करूंगा,
ये मुल्क मेरी जान है।
इसकी रक्षा के लिए,
मेरा दिल और जां कुर्बान है।
पुलवामा हमला मध्ये शहीद झालेले वीर जवानांना भावपूर्ण श्रद्दांजली
 
वतन से मोहब्बत वो इस कदर निभा गए,
मोहब्बत के दिन वतन पर जान लुटा गए।
पुलवामा के शहीदों को नमन।।
 
वेलेंटाइन की खुशी में यह मत भूल जाना कि,
आज ही के दिन हमने देश के 44 सपूत खोए थे।
कुछ याद उन्हें भी कर लो,
जो लौट के घर ना आए।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Pulwama Attack Quotes For Whatsapp Status

पुलवामा के शहीदों की पुण्यतिथि पर शत शत नमन

 
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका।
जब तक दिल में जान है,
पुलवामा के शहीदों को नमन।
 
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद,
हुए सभी वीर जवानों को हमारा शत-शत नमन।
जय हिंद जय जवान।
 
चढ़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली।
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गये देश पर हम सब उनको सलाम करते हैं।
पुलवामा के शहीदों को नमन!
 
पुलवामा हमला में शहीद हुए सभी वीर जवानों को अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि
 
प्रेम दिवस कैसे मनाता, जब चारो तरफ गम के बादल छाए थे,
नमन हैं मेरा उन शहिदो को, जो तिरंगा ओढ कर आए थे।
पुलवामा श्रद्धांजलि
 
हम चैन से सो सके, इस लिए वो लड कर जीत कर सो गया,
इस देश का सच्चा बेटा था वो भि, जो आज शहिद हो गया।
पुलवामा श्रद्धांजलि
 
मुझे आज भि याद हैं वो दिन, जब हिंदुस्तान रोया था,
पुलवामा पर धोके से, दुश्मनो ने हमला कराया था।
पुलवामा श्रद्धांजलि

Pulwama Attack Quotes In Hindi 2023

मरने के बाद भी जिसके नाम में जान है,
ऐसे जाबांज फौजी हमारे भारत की शान है।
पुलवामा श्रद्धांजलि
 
फौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता है,
ऐसे सपूतों को जन्म देकर माँ की कोख भी धन्य हो जाती है।
पुलवामा श्रद्धांजलि
 
मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा,
या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,,
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।
जय हिन्द
 
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।
जय हिन्द
 
फौजी भी कमाल के होते हैं, जेब के छोटे बटुए में परिवार,
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं। #Indian #Army
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Pulwama Attack Quotes In Marathi

तो दोस्तों जो हमने आप लोगों को ऊपर प्रोवाइड करें पुलवामा हमले में जो हमारे देश के जवान शहीद हुए थे उनके लिए हमने बहुत ही सारे कोट्स प्रदान करें।

जिसके जरिए आप पर 14 फरवरी को हमारे देश के लिए जो जवान शहीद हो गए उनको श्रद्धांजलि देने के लिए अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस स्टोरी और पोस्ट को जरुर शेयर करें।

वह 14 फरवरी की सुबह हम कैसे भूल सकते हैं और भूलना तो नहीं हमें और भूलना ही नहीं चाहते हम उस सुबह को हमारे देश के लिए जो जवान शहीद हुए थे हमें हर शब्द फरवरी को याद करते रहेंगे और श्रद्धांजलि मनाते रहेंगे और हम उन जवानों को कैसे भूल सकते हैं जो हमारे लिए अपनी जान दे दी।

Sharing Is Caring:

4 thoughts on “{115+} पुलवामा अटैक कोट्स इमेजेस इन हिंदी 2023 || Pulwama Attack Quotes In Hindi 2023”

Leave a Comment