राधे राधे मेरे प्यारे दोस्तों इस लेख में हम आप लोगों को Krishna Shayari In Hindi का बहुत बड़ा कलेक्शन आप लोगों को देने वाला हूं जिनको आप लोग जरूर पढ़ें क्योंकि यह आप लोगों के लिए पढ़ना बहुत जरूरी है।

कृष्ण भगवान अपने जीवन में क्या-क्या किया है और क्या करने को कहे यह तो आप लोगों ने कहीं ना कहीं जरूर पड़ा होगा और अगर आप लोग श्री कृष्णा की राह पर चलना चाहते हो या फिर कृष्ण के द्वारा अर्जुन को क्या बताया इस तरह की शायरियां ढूंढ रहे हो तो आप लोग सही जगह पर आए हो।
तो दोस्तों इस ब्लॉक पोस्ट में हम आप लोगों को भगवान कृष्ण की शायरियां देने वाले हैं क्योंकि हमने एक-एक चुन चुन कर आप लोगों के लिए तैयार करी है तो आप लोगों का भी फर्ज बनता है कि आप इसको ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें।
Krishna Shayari In Hindi
राधा के दिल में कृष्ण,
राधा के साँसों में कृष्ण।
चाहे कितना भी रास रचे कृष्ण,
“राधे कृष्ण राधे कृष्ण।

मन को निराश न कर,
बस श्रीकृष्ण पर तु विश्वास कर।
हर पल साथ है वो मुरली वाला,
इस बात का एहसास कर।

लफ्ज़ कम हैं, मगर कितने प्यारे हैं,
तुम हमारे हो, हम तुम्हारे हैं।

“राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं.!!!
कान्हा से पहले लोग लेते “राधा” का नाम हैं.!!

किसी को हराना, अहंकार है. लेकिन,
खुद को उससे बेहतर बनाना, संस्कार है।

शांत मन हमेशा शक्ति देता है,
यही इंसान को जीने के लिए नई दिशा देता है।

सुनो कन्या जहाँ से तेरा मन करे,
मेरी ज़िन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे।
कोई भी खोलो हर पन्ने पर,
तेरा नाम होगा मेरे कान्हा।

दुःख हमारे जीवन में इसलिए आते है,
ताकि हम सुख का महत्त्व समझ सकें।

पहचान तो सबसे हैं हमारी मगर,
भरोसा सिर्फ तुम पर हैं।

ना कोई साथ था मेरे ना कोई पास था मेरे,
मुझे श्री कृष्ण पर विश्वास है बस अब वही साथ है मेरे।

Lord Krishna Shayari
प्रेम सुख के साथ दुख भी लाता है,
पर जो उस दुख को सुख समझता है,,
उसका प्रेम शुद्ध और सच्चा है।

जीवनरूपी नाव के हम है खिवैया,
अगर मजधार में डूबने लगे आपकी नैया।
तो डरना नहीं होसला रखना,
पार कराएगा आपको कीशन कनैया।

रूह में बस जाने वाला शख्स,
कभी भी दिल से नहीं निकलता।
राधे-राधे

सम्मान..,
प्रेम से बड़ा होता है,
आपका किया प्रेमम,
भुलाया जा सकता है।
लेकिन आपका दिया,
सम्मान कभी भुलाया नहीं जा सकता।

हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही काफी है मेरे लिए।

कल की चिंता मत करो।
जिस ईश्वर ने आजतक तुम्हे संभाला है,
वह आगे भी संभाल लेगा।

जब कोई हाथ और साथ दोनों ही छोड़ देता है,
जनाब फिर कृष्णा जिंदगी में किसी अच्छे इंसान को फिर से भेज देता है।

कितना बेबस हो जाता है इंसान जब किसी को,
खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नहीं सकता।

नर्क के तीन व्दार है :
वासना, क्रोध और लालच।

हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती,
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।

Krishna Shayari Hindi
विश्वास का अर्थ यह नही कि मैं चाहूंगा वही भगवान करेंगे,
परंतु यह है कि प्रभु वही करेंगे जो मेरे लिए सही होगा।
कर भरोसा राधे नाम का,
धोका कभी न खायेगा।
हर मोके पर कृष्ण,
तेरे घर सबसे पहले आएगा ।।
श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं।
परेशानी आपसे आंखें चुराएं,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।
कर्म मुझे बांधता नहीं,
क्योंकि मुझे कर्म के प्रतिफल की कोई इच्छा नहीं।
मैं श्रेष्ठ हूं यह आत्मविश्वास है,
लेकिन मैं ही श्रेष्ठ हूं, यह अहंकार है।
जय गोपाला
इन शायरियों को भी पढ़ो >>>
- Aukat Shayari
- Badmashi Shayari
- Garibi Shayari
- Chai Shayari
- Adivasi Shayari
- Dhokebaaz Shayari
- Mehndi Shayari
- Paisa Shayari
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।।
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नहीं होता ||
माखन चुराकर खाया जिसने,
बंसी बजाकर नचाया जिसने।
उसके जन्मदिन की खुशी मनाओ,
प्रेम का रास्ता दिखाया जिसने।
हैप्पी जन्माष्टमी
कृष्ण कहते हैं, सच्चा प्रेम कभी बाहरी नहीं होता,
यह आत्मा से आत्मा का मिलन होता है।
चाहत तेरी पहचान है मेरी मोहब्बत तेरी शान है मेरी।
होके जुदा तुझसे कहाँ रह पाऊगा तू तो आखिर जान है मेरी !!
सबकी अपनी दुनिया है,
मेरी दुनिया आप हो कृष्णा।
Shree Krishna Shayari
श्रीकृष्ण के प्रेम में खो जाने से हर सुबह एक नई रोशनी मिलती है।
आपका दिन प्रेम और खुशियों से भरा हो।
सुप्रभात!
आपके मन में जितने भी विकार हैं,
वो कहीं त्याग दे और केवल निस्वार्थ भाव से प्रेम करें।
अपने जीवन साथी को समझने कि कोशिश करें।
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है।
मोहब्बत कमज़ोर दिलों का काम नहीं है दोस्तों,
रूह काँप जाती है जब प्यार बिछड़ता है।
राधे-राधे।
दास रहूँगा श्री कृष्ण का, भगवत गीता मेरी माता है,
श्री कृष्ण नाम जप करु, श्री कृष्ण ही भाग्य विधाता है।
!!… जय.. श्री.. कृष्ण..!!
नंद के घर आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी,,
जैय कान्हया लाल की।
बार बार अपमानित होने के बाद भी जो आप से जुडे रहे,
आवश्यक नहीं कि वो निर्लज्ज ही हो कदाचित यह भी हो सकता है।
कि उसके जीवन में आपका स्थान उसके सम्मान से भी अधिक हों !
जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं।
कि श्री कृष्णा की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
जब समय खराब चल रहा हो,
तो दिमाग को शांत रखना ठीक होता है।
राधा का इंतज़ार प्रेम की वो सबसे गहरी परीक्षा थी,
जिसमें उन्होंने सिर्फ पास ही नहीं किया,,
बल्कि प्रेम का नया अर्थ लिखा।
Bhagwan Krishna Shayari
राधा है जहा जहा वही श्री कृष्ण है,
जो बस जाए एक बार हृदय में फिर बिछड़ता कहा है।
संघर्ष में जो थामे हाथ,
वो श्रीकृष्ण हैं, सबसे साथ
पूरे ब्रह्माण्ड में जुबान ही एक ऐसी चीज है,
जहाँ पर जहर और अमृत दोनों एक साथ रहतें है।
श्री कृष्ण कहते है की,
जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है।
जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना,
इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो।
प्रेम सिर्फ अपने काम और ईश्वर से करो,
क्योंकि ये दोनों कभी धोखा नहीं देते ।
राधे-राधे
अभी तो पढ़ रहे हो पहले पूरा गीता पढ़ लो।।
श्री कृष्ण ने रण क्यू छोडा। ये बात भी समझ लो ।।
अगर शांति प्रस्ताव से हो जाती है।
अपने अस्त्र को पीछे रख लो ।।
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास।
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया।
तुम कृष्ण जैसे हो सबके दिल को भाते हो।
मैं राधा जैसी हूं सिर्फ तुमसे दिल लगाती हूं।
नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की।
आनंद उमंग भयो जय हो नन्द लाल की।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!
हर हाल में अपने कर्तव्यों का पालन करो,
कर्तव्यों का पालन ही धर्म है।
जीवन में हमें हर हाल में अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।
श्रीकृष्ण का यह विचार हमें जिम्मेदारी और धर्म का महत्व समझाता है।
कृष्णा शायरी इन हिंदी
अगर बना सकते हो तो श्री कृष्ण को अपना बना लो,
जीवन के सारे दुःख दर्द दूर और सुख की अनुभूति होगी।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
राज़ी हैं हम उसी में जिसमें तेरी रज़ा हैं,
जिस हाल में रखे तू उस हाल में मज़ा हैं।
अष्टमी की मध्यरात्रि पावन बेला आई है,
भारत में चारों ओर खुशहाली छाई है।
भगवान श्री कृष्णा लेंगे पृथ्वी पर अवतार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
हे कान्हा तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुझमे खो जाना ही काफी है मेरे लिए।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
श्याम की बंसी जब भी बजती है,
राधा के मैन में प्रीत जगती है।
अगर तुम ईमानदारी से,
अपने कर्तव्य का पालन करोगे,,
तो अंत में तुम्हारी विजय होगी।
तुम अपने क्रोध के लिए दंड नहीं पाओगे,
तुम्हारा क्रोध खुद ही तुम्हें दंडित करेगा।
‘हसरत’ की भी कुबूल हो मथुरा में हाज़िरी सुनते हैं,
आशिक़ों पे तुम्हारा करम है आज।
राधा-कृष्ण का मिलन केवल आत्मा का मिलन था,
जो किसी भी संसारिक बंधन से पटे था।
तलाश ना कर मुझे, जमीन ओ आसमान की गर्दिशों में,
अगर तेरे दिल में नहीं हूँ, तो कहीं भी नहीं हूँ मैं।
जय श्री राधे कृष्णा