Hum Unke Nahi Hote Jo Har Kisi K Ho Jaye: तो दोस्तों हम आज आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं हम उनके नहीं होते जो हर किसी के हो जाए शायरी स्टेटस कोट्स s.m.s. आदि का कलेक्शन।
हम उनके नहीं होते जो हर किसी के हो जाए इस वाक्य में ही इसका अर्थ छिपा हुआ है और इस लाइन में यह कहने की कोशिश की जा रही है कि हमेशा आलतू फालतू लोगों के साथ रिश्ता नहीं बनाना चाहते यानी कि एक एटीट्यूड लेवल छुपा हुआ है इसमें और एटीट्यूड को तो आप समझते ही हो।
अगर आप गूगल पर या फिर किसी भी सर्च इंजन फेसबुक इंस्टाग्राम आदि पर यह हम उनके नहीं होते जो हर किसी के हो जाए शायरी स्टेटस कोट्स मैसेजेस आदि को ढूंढने आए हो तो आप सही जगह पर आए हो यहां पर आप लोगों को इस वाक्य से रिलेटेड बहुत सारी कलेक्शन मिल जाएगी।
आप नीचे जाकर इन सभी को पढ़िए तो आपको आपके पसंद की शायरी जरूर मिल जाएगी।
Hum Unke Nahi Hote Jo Har Kisi K Ho Jaye Shayari Images
रहते हैं आस-पास ही पर साथ नहीं होते,
लोग तो जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते।
हमारी हैसियत का अंदाज तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो जाए।
इंकार किया जिन्होन मेरा समय देख कर,
मिलना पडेगा मुझसे से भी उन्हें समय ले कर।
हमारी हैसियत का अंदाजा इस बात से लगा लो,
हम उनके कभी नहीं होते जो हर किसी के हो जाएं।
इज्जत उसको दो जो हकदार है,
यूं तो मेरा कुत्ता भी वफादार है।
अगर तू Doll है,तो मैं Dollar हूँ,
अगर तू Brand है, तो मैं Branded हूँ।
डूब जाए आसानी से मैं वह कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मेरी हस्ती ये बात तेरे बस की नहीं।
हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,
टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते।
बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में,
पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते।
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।
मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊँगा,
मैं कोई तेरा वादा तो नहीं जो बदल जाऊँगा।
मुझको न समझाओ मेरी ज़िन्दगी के उसूल,
मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।
ज़मीं पर आओ फिर देखो हमारी अहमियत क्या है,
बुलंदी से कभी ज़र्रों का अंदाज़ा नहीं होता।
इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर,
शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।
Hum Unke Nahi Hote Jo Har Kisi Ke Ho Jaye
हम न बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ,
हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा।
कहते है हर बात जुबान से इशारा नहीं करते,
आसमान पर चलने वाले जमीं पे गुजारा नहीं करते।
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम में,
वक़्त का हर फैसला हम गंवारा नहीं करते।
वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं,
तो इसमें हैरत की बात नहीं।
जिन्हें हम चाहते हैं,
वो आम हो ही नहीं सकते।
आदतें बुरी नहीं, शौक ऊँचे हैं,
वर्ना किसी ख्वाब की इतनी औकात नहीं,,
कि हम देखे और पूरा ना हो।
ना तो बिका हूँ ना ही कभी बिक पाऊंगा,
ये ना समझना मै भी हज़ारो जैसा हूँ।
बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते पैसे हो,
या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते।
जो सोच लिया वही करता हूँ,
मैं वो लडका नहीं जो सब पे मरता हूँ।
मैं खुद का Favourite हूँ, और मैं किसी और का,
Favourite बननें का कोई शौंक नही रखता।
नफरत भी हम हैसियत देख कर करते है,
प्यार तो बहुत दूर की बात है।
तेरी मोहब्बत मैं और मेरी फितरत मैं फर्क इतना है की,
तेरा Attitude नही जाता और मुझे झुकना नहीं आता।
रहने दो मुझे अंधेरे में ए गालिब उजालों में,
मुझे अपनों के असली चेहरे नजर आ जाते हैं।
Read More >>>
- dhokebaaz shayari
- matlabi log status
- लोग भूल जाते है शायरी
- घटिया लोगों पर शायरी
- गलती का एहसास शायरी
- Sad Quotes In Hindi
- Sad Status In Hindi
तो दोस्तों हमने आप लोगों को जो ऊपर प्रोवाइड करें हैं हम उनके नहीं होते जो हर किसी के हो जाए से रिलेटेड शायरी स्टेटस मैसेजेस कोट्स आदि का संपूर्ण कनेक्शन जो किया करो को काफी पसंद आया होगा यह हम आप लोगों से उम्मीद करते हैं।
अगर हमारे यहां कलेक्शन आप लोगों को पसंद आया है तो आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हो जैसे कि फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टि्वटर आदि पर और साथ ही साथ आप अपने सभी फ्रेंड सर्कल में भी शेयर कर सकते हो हम उनके नहीं होते जो हर किसी का हो जाये और अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते हो।