तो दोस्तों आज हम आपको के साथ साझा करने वाले हैं युवा जोश पर शायरी इन हिंदी का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आएगा।
युवा जोश पर शायरी ढूंढ रहे हो इसका मतलब यह है कि आप एक युवा हो या फिर युवा संगठन का लीडर हो या फिर युवाओं को जोश दिलाने का काम करते हैं उसके लिए आप युवा जोश पर शायरी ढूंढ रहे हैं।
युवा जोश पर शायरी सुनने बोलने या पढ़ने से युवाओं के अंदर खोज सारी एनर्जी जनरेट होती है जिसके कारण युवा किसी भी कार्य को करने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं और अपने पूरे जोश के साथ यानी कि युवा जोश के साथ पूरा काम करते हैं।
आप कहीं से भी सर्च करके आए हो यहां पर युवा जोश शायरी पढ़ने के लिए तो आप सही जगह पर आए हो क्योंकि यहां पर हमने आप लोगों के लिए बहुत सारे ऐसी हुआ जो शायरी स्टेटस कोट्स आदि का बहुत सारा कलेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
युवा जोश पर शायरी पढ़ने के लिए आप लोग नीचे स्कूल करिए और आप लोगों को बहुत सारी युवा जोश से रिलेटेड शायरियां स्टेटस कोट्स आदि मिलेंगे जिसमें से आपको कोई ना कोई शायरी स्टेटस कोट्स जरूर पसंद आएगा आपकी पसंद की युवा जोश शायरी नीचे हैं जाकर पढ़िए।
Yuva Josh Par Shayari Images
जिन्दगी मे तपिश भी बहुत काम आती हैं,
क्योंकि अक्सर वे पौधे मुरझा जाते हैं,,
जिनकी परवरिश छाया में होती हैं।
जो लोग सफर में अकेले चलने का हौसला रखतें हैं,
एक दिन काफिले भी उन्हीं के पीछे चलते हैं।
अपने हौंसले को कभी मत बताओ कि,
तुम्हारी तकलीफ कितनी बड़ी है।
अपनी तकलीफ को यह बताओ कि,
तुम्हारा हौंसला कितना बड़ा है।
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के कभी मंजिल नहीं मिलती।
जिस तरह सूर्योदय होते ही चंद्रमा,
की चमक फीकी पड़ जाती हैं।
उसी तरह दूसरों की मदद लेने से,
खुद की मजबूती खो जाती हैं।
हौसलों के तरकश में कोशिशों,
का वो तीर जिंदा रखो।
हार जाओ चाहे सब कुछ मगर,
फिर से जितने की वो उम्मीद जिंदा रखो।
जब आखों मे जीत के सपने हो,
तो लगता है जीवन का हर पल अपना हो।
उंगली पकड़ के जिसकी खड़े हो गये हम,
मां बाप की दुआ से बड़े हो गये हम।
हम आंधियों से जूझ कर हंसते ही रहे,
फौलाद से भी ज्यादा कड़े हो गये हम।
जिन्दगी की राहों में अंधेरा बहुत है,
ये कभी मत कहना।
राहों को रौशन करना है अगर,
तो दिल में सदा उम्मीद की लौ जलाये रखना।
बुलंद हो हौसला तो मुठ्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबतें तो जिंदगी में आम है।
जिंदा हो तो ताकत रखो बाजुओं में लहरों के खिलाफ तैरने की,
क्योंकि लहरों के साथ बहना तो लाशों का काम है।
युवा जोश पर शायरी इमेजेस
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनों में जान है।
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलो से ही उड़ान है।
खुशबु बन कर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं।
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।
इस संसार में जो कुछ है सब अपना है,
हमारी जिन्दगी यही पर खत्म नहीं होती,,
क्योंकि हमें आसमान को छूना हैं।
हार कर निराश मत होना,
उम्मीद और विश्वास को मत खोना।
जिंदगी में चुनौती सिर्फ वीरो को मिलती है,
बिना लक्ष्य प्राप्त किये चैन से मत सोना।
मंजिल पे जिन्हें जाना है,
तूफानों से डरा नहीं करते।
तूफानों से जो डरे,
मंजिल कभी पाया नहीं करते।
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,
खबर ये आसमां के अखबार की है।
मै चलूं तो मेरे संग कारवां चले,
बात गुरूर की नहीं ऐतबार की है।
हौसलें बुलन्द कर के रास्तों पर चल दे,
तुझे तेरा मुकाम मिल जयेगा।
अकेला तू पहल कर देख,
तो काफिला खुद ब खुद बन जायेगा।
हवा ख़फ़ा थी मगर इतनी संग-दिल भी न थी,
हमीं को शमाओ जलाने का हौसला न हुआ।
हज़ार बर्फ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें,
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं।
साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है,
लेकिन तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है।
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है।
यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है।
ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं,
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं।
हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।
हम परवरिश-ए-लौह-ओ-क़लम करते रहेंगे,
जो दिल पे गुज़रती है रक़म करते रहेंगे
किसी भी स्तिथि में अपने मूल्यों से समझौता न करे,
आपका स्वाभिमान ही आपकी पहली पूंजी हे।
बगावत सीने में लेकर कोई पैदा नहीं होता,
ये तो हालत हे जो इंसान को बागी बना देता हे।
बुलावे नहीं भेजे जाते युद्ध-ए-स्वाभिमान में,
युवा खुद ब खुद चले आते हे युद्ध के मैदान में।
भर्ती निकले तो इम्तेहान नहीं,
परीक्षा हो तो परिणाम नहीं।
परिणाम निकले तो जोइनिंग का नाम नहीं,
आखिर क्यों युवाओ का सम्मान नहीं।
युवाओ से भी कुछ कहना हे अब और नहीं सहना है,
बुलंद अपनी आवाज करो, आज कुछ ऐसी हुंकार भरो।
आ जाए चाहे सैलाब अब, रुकना नहीं झुकना नहीं,
अपने हक़ों का करना हे हिसाब अब।
Read More >>>
Leader युवा जोश शायरी
जनता से ही निश्चित होता,
देश का सारा नीव निर्माण।
करता धर्ता चुन लिया हे,
और अब मिलेगा उसका प्रमाण।
जोश युवा का और होश बुजुर्गो का होना जरुरी हे।
अपनी ज़िन्दगी को हम अपने वतन के नाम कर दिखाएंगे,
इसकी सलामती के लिए अपनी जान से भी खेल जाएंगे।
मातृ भूमि की अखंडता को कभी भी खंडित न होने देंगे,
ममत्व के निर्झर झरने सामान भूमि को कलंकित न होने देंगे।
कुप्रथाओ, पिछड़ी मानसिकताओं के जंजाल को तोड़ दिखाएंगे,
हम जाति-धर्म, रूप रंग से अनेक होकर भी एक बन जाएंगे।
युवा पीढ़ी को न जाने कोनसी मोहब्बत का इंतजार हे,
मुकम्मल मोहब्बत तो माँ बाप का प्यार हे।
इस उबलते हुए खून को हम क़ुरबानी का रंग देंगे,
अपने देश की शान पर एक भी आंच न आने देंगे।
अपनी जवानी के जोश में हम फतह करते जायँगे,
चारो तरफ से दुश्मनो का मुँह तोड़ जवाब दे जायँगे।
अपने देश की मर्यादा और स्वाभिमान की रक्षा हेतु,
शहादत देकर भी, हम देश के युवा हे देश बदलेंगे।
देश का वर्तमान बिगड़ा हे,
देश का भविष्ये हम सुधारेंगे।
हम देश के युवा हे देश बदल देंगे,
कलम की अपनी धार को हम तेज कर करेंगे।
नासमझी को सबकी अब हम दूर करेंगे,
हुआ चीर हरण बहुत, अब न सहेंगे।
भूखा ना सोये गरीब कोई मिलकर प्राण करेंगे,
भ्रष्टाचार मिठे देश से हर प्रयास करेंगे।
ले मशाल हाथो में क्रांति हम निकलेंगे,
हर अनाचार,, अनीति को निः शेष कर देंगे।
भुखमरी, गरीबी, अत्याचार, भ्रष्ट आचरण ,
निर्मूल करे सावंतवाद और तुष्टि करण।
मजबूत इरादों के आगे पत्थर पिघलेंगे,
हम देश के युवा हे मिलकर देश बदलेंगे।
नई सोच नई कामयाबी को जन्म देती है,
और एकता से सब की ज़िंदगी बदल जाती है।
जब हर युवा एक होगा,
तो समाज का भविष्य बदलेगा।
खो जाओ मेहनत मे, डूब जाओ सपनों मे,
कुछ कर दिखाएंगे तो पूछेंगे, कुछ बन जाएंगे तो पूजेंगे।
सबको आगे आना होगा, अपने हक्क के लिए लड़ना होगा,
एक दूसरे का साथ देकर पूरे सिस्टम को बदलना होगा।
साहस और संघर्ष की मिसाल है हम,
निकले है समाज का भविष्य बदलने इस देश के युवा है हम।
नई सोच नया जोश जरूरी है,
गाँव के विकास के लिए युवा संगठन जरूरी है।
जितना ही नहीं लक्ष्य हमारा,
गाँव को शिक्षित समृद्ध बनाना है,,
सबको साथ लेकर सबका विकास करना है।
Josh Yuva Neta Shayari
सबको देंगे शिक्षा, रोजगार हर घर को सक्षम बनाएंगे,
गाँव के युवा है हम गाँव का भविष्य उज्ज्वल बनाएंगे।
बचा ले जो हर तूफ़ान से उसे आस कहते हैं,
बड़ा मजबूत है ये धागा जिसे विश्वास कहते हैं।
मेहनत करने वालो की सफलता पक्की होती है,
युवाओ के हाथ में ही देश की तरक्की होती है।
सफलता की कीमत जिंदगी से ज्यादा नहीं,
जो हार से निराश है उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं।
ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढ़ाए हैं,
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं।
वो नादान है, पर बड़ो सा दिमाग रखता है,
खेलने की उम्र में पाई-पाई का हिसाब रखता है।
बुलंद हो हौसला तो मुठ्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबतें तो जिंदगी में आम है।
जिंदा हो तो ताकत रखो बाजुओं में लहरों के खिलाफ तैरने की,
क्योंकि लहरों के साथ बहना तो लाशों का काम है।
मुझको इस उम्र में आराम नहीं करना है,
लक्ष्य पाने के सपने को नाकाम नहीं करना है।
जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं।
“जिगर मुरादाबादी”
जिंदगी में मुश्किलें कितनी भी हो कोशिश करते रहिये बेहिसाब,
सफलता एक दिन निश्चित ही मिलेगी यकीन रखिये जनाब।
सफलता उसे हासिल होगी,
हर युवा दुनिया से कहता है।
मुश्किले चाहे जितनी भी आए,
युवाओं में जोश रहता है।
उनके दिल का जज्बा दुनिया बदलता है,
मन में युवाओं के हमेशा तूफान होता है।
दिल में रखते हैं सफलता की चाह,
जो उन्हें कभी भी सोने नहीं देती।
युवाओं की होती है ऐसी जोशीली उम्र,
जो उन्हें थककर आराम करने नहीं देती।
जोश से भरे उनके विचार होते हैं,
युवाओं में बड़े बुलंद हौसले होते हैं।
अपनी जिंदगी में सफलता का हर,
मुकाम हासिल करना उन्हें आता है।
मुश्किलों से सामना करना सभी,
युवाओं को अच्छी तरह आता है।
देखे हैं जो सपने उन्हें पूरा,
करने की हमेशा हिम्मत रखते हैं।
युवा नादान होते हुए भी अपने,
सभी खर्चों का हिसाब रखते हैं।
गलतियों से सीखते, भले ही मुसीबत में वे पड़ जाते हैं,
अपने लक्ष्य को पाने के लिए युवा जिंदगी से लड़ जाते हैं।
Yuva Josh Shayari
उनके मन में ईमानदारी की ताकत होती है पक्की,
युवाओं के ही बलबूते पर देश कर सकता है तरक्की।
युवाओं का जोश देखने लायक होता है,
बड़ा बुलंद हौसले का ये सफर होता है।
कभी ना किसी मुश्किल से डरने का सवाल होता है,
युवाओं के मन में खुद के लिए विश्वास पक्का होता है।
निराशा को कभी ना वो अपने मन में लाते,
जो हार नहीं मानते वही युवा है कहलाते।
जब युवाओं के जोशीले मन में,
खुद के लिए भरोसा जागेगा।
कह सकते हैं सीना तान कर हम,
तब ये देश जरूर आगे बढ़ेगा।
बुजुर्गों की आराम करने की बारी,
क्षेत्र की तरक्की अब युवाओं की ज़िम्मेदारी है।
बस जोश को जगाने की जरूरत है,
देश में युवा जोश की कमी थोड़ी है।
जो देश बढ़ेगा युवा सोच के साथ,
उस देश को किसी चीज़ की कमी थोड़ी है।
टूटते हैं हौंसले उनके,
जिनके हौंसले बेजान होते हैं।
उन युवाओं के जोश को शत शत नमन,
जो हंसते-हंसते देश के लिए कुर्बान होते हैं।
देश को आगे ले जाना है तो,
पहले युवा में जोश जगाना पड़ेगा।
नज़र भी बदलेगी और नज़रिया भी बदलेगा,
मगर पहले सोच में बदलाव लाना पड़ेगा।
युवाओं को आगे आना होगा,
सोया जोश जगाना होगा।
विकास अपने आप आएगा,
पहले नेतृत्व युवा सोच को थमाना होगा।
क्षेत्र हमारा कर रहा पुकार,
बदलाव चाहिए अबकी बार।
युवा सोच ही है हर विकास का आधार,
जो देती है हर विकास को आकार।
क्षेत्र के विकास की नींव आओ मिलकर रखें,
इस बार युवा जोश और युवा सोच को आजमा कर देखें।
आओ करें कुछ नई बात,
युवा सोच के साथ नई शुरुआत।
इतिहास भी बदला है भुगोल भी बदला है,
युवा जोश और युवा सोच ने देश का माहौल भी बदला है।
ख्वाहिशें देर तक सोने की थी मगर,
जिम्मेदारी ने वक्त से पहले जगा दिया।
जो वक़्त पर पसीना नहीं बहाते,
वो लोग बाद में आंसु बहाते हैं।
आंखों मे नींद बहुत है पर सोना नही है,
यही समय है कुछ करने का मेरे दोस्त इसे खोना नही है।
आप जिसे बल से नहीं हरा सकते,
उसे दिमाग से जरूर हरा सकते हो।
युवा संगठन शायरी
कोई भी सपना जादू करके हकीकत नहीं बन सकता,
इसमें पसीना, दृढ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है।
जिनके अंदर कुछ करने की जिद्द होती हैं,
वही लोग कुछ बडा कर गुजरते हैं।
सुबह की नींद इंसान के इरादों को कमज़ोर करती है,
मंज़िलों को हासिल करने वाले कभी देर तक सोया नहीं करते।
सफलता कभी मौका नही ढूंढती क्योंकि,
जो आज है वही उसके लिए अच्छा मौका है।
देखना है कि तेरे हौसले मे दम कितना हैं,
हार को हराकर ये जंग जीतना हैं।
इरादे रोज बनते हैं और रोज टूट जाते हैं,
पूरे उनके होते है जो अपनी जिद्द पर अड जाते हैं।
शह-ज़ोर अपने ज़ोर में गिरता है,
मिस्ल-ए-बर्क़ वो तिफ़्ल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले।
वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से,
वो और थे जो हार गए आसमान से।
वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ,
हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है।
वक़्त की गर्दिशों का ग़म न करो,
हौसले मुश्किलों में पलते हैं।
मुसीबत का पहाड़ आख़िर किसी दिन कट ही जाएगा,
मुझे सर मार कर तेशे से मर जाना नहीं आता।
नहीं तेरा नशेमन क़स्र-ए-सुल्तानी के गुम्बद पर तू शाहीं है,
बसेरा कर पहाड़ों की चटानों में।
नशेमन पर नशेमन इस क़दर तामीर करता जा कि,
बिजली गिरते गिरते आप ख़ुद बे-ज़ार हो जाए।
सदा एक ही रुख़ नहीं नाव चलती,
चलो तुम उधर को हवा हो जिधर की
लोग कहते हैं बदलता है ज़माना,
सब को मर्द वो हैं जो ज़माने को बदल देते हैं।
मैं आँधियों के पास तलाश-ए-सबा में हूँ,
तुम मुझ से पूछते हो मिरा हौसला है क्या।
मौजों की सियासत से मायूस न हो,
फ़ानी गिर्दाब की हर तह में साहिल नज़र आता है।
मेरे टूटे हौसले के पर निकलते देख कर,
उस ने दीवारों को अपनी और ऊँचा कर दिया
कौन काबिल है और कौन नहीं यह तो सिर्फ वक्त बताएगा,
जिसकी नियत मे है सच्चाई वही चुनवा जीतेगा।
हर घर मे खुशी के दीप जलाएंगे,
भूखे को रोटी हातों को रोजगार और जनता को सक्षम बनाएंगे।
युवा जोश शायरी
ना जुल्म करेंगे ना किसी पर जुल्म होने देंगे,
देश की ताकत है हम, हर किसी को न्याय दिलाएंगे,,
अगर देश का युवा पढ़ेगा तभी तो देश आगे बढ़ेगा।
हर युवा को अब आगे आना पड़ेगा,
भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने के लिए चुनाव मे भाग लेना पड़ेगा।
भारत माँ मै तेरा कर्ज तो नहीं उतार सकता,
पर एक अच्छा नागरिक बनकर देश की सेवा तो जरूर कर सकता हूँ।
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जो खुद के प्रयासोंपर भरोसा करके आगे बढ़ते हैं।
खुद को चट्टानों की तरह इतना मजबूत बनाओ कि,
ज़िंदगी मे आनेवाला हर एक तूफान आप का कुछ भी बिगाड़ न सके।
अगर हर युवा अपनी मंजिल से भटक जाएगा,
तो वह अपनी जिंदगी में कैसे कुछ कर पाएगा।
हम तो जिद करना सीखेंगे,
जो लिखा नहीं हमारे नसीब में उसे भी हासिल करने का प्रयास करेंगे।
देश को वही आगे ले जा सकते है,
जो समाज मे बदलाव लाने की तम्मना रखते है।
समुंदर में जितनी पानी की बूंदे है,
उतने जिंदगी में कामयाबी पाने के अवसर होते हैं,,
बस कामयाबी पाने के लिए उन्हें ढूंढने की जरूरत पड़ती है।
युवा सोच युवा जोश Images
खुद को चट्टानों की तरह इतना मजबूत बनाओ कि,
ज़िंदगी मे आनेवाला हर एक तूफान आप का कुछ भी बिगाड़ न सके।
सफल जिन्हें होना है वो जिंदगी की चुनौती से डरा नहीं करते,
और जो चुनौती से डरते है वो सफलता कभी पाया नहीं करते।
वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से,
वो और थे जो हार गए आसमान से।
पूरी दुनिया जीत सकते है संस्कार से,
और जीता हुआ भी हार सकते है अहंकार से।
देर से ही सही पर मिलता जरूर है,
चाहे समस्या का हल हो या मेहनत का फल हो।
तुम रोक ना सकोगे वो तूफ़ान बनकर आएगा,
आज का युवा हर समस्या का हल लाएगा।
उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है,
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है।
“नफ़स अम्बालवी”
खुशबु बन कर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं।
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।
नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूँढता है,
सीख उस समन्दर से जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढता है।
जब भी वो अपने नजरिए को बदलते हैं,
इस समाज में युवा बड़ा परिवर्तन लाते हैं।
इस देश को हमारे युवा ही,
तरक्की के रास्ते ले जाएंगे।
जब वे किस्मत छोड़कर,
मेहनत पर ध्यान जुटाएंगे।
कितनी भी हो परिस्थितियां विकट,
हौसले उनके कभी नहीं टूटते।
हमेशा आगे ही बढ़ते जाते हैं युवा,
डर कर वो कभी पीछे नहीं हटते।
मेहनत करने वालों का ही,
जिंदगी में सम्मान होता है।
युवाओं का जोश, उत्साह और,
हौसला ही पहचान होता है।
युवा स्टेटस
सोए हुए इस समाज को जगाना होगा,
अब युवाओं को ही आगे आना होगा।
युवा ही बने हैं हमेशा,
हर समाज का आधार।
युवाओं की सोच ही देती है,
हमेशा विकास को आकार।
जुनून जोश शायरी
युवा पर दोहे
युवा पर स्लोगन
जोश वाले स्टेटस