Police Quotes In Hindi: तो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं पुलिस कोट्स इन हिंदी या फिर यूं कहें कि पुलिस एटीट्यूड कोट्स इन हिंदी का बहुत सारा कलेक्शन जोकि आप लोगों को पसंद आएगा।
तो दोस्तों अगर आप पुलिस की नौकरी करना चाहते हो या फिर पुलिस की नौकरी की ख्वाहिश रखते हो या इच्छा रखते हो और वह उस इच्छा में अपनी स्टडी भी अच्छे तरीके से करते हैं और खुद को मोटिवेट रखने के लिए वह पुलिस से रिलेटेड कोट्स इन हिंदी को स्टेटस स्टोरी आदि के रूप में इमेजेस को शेयर करते रहते हैं।
और अगर आप एक पुलिस वाले हो तो आप लोगों को इस तरह के कोट्स आदि की जरूरत पड़ सकती है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करने के लिए अपना पावर मतलब की पुलिस का पावर यहां पर पुलिस का एटीट्यूड दिखाने आज ही दे दिया।
और आप कहीं से भी आए हो क्या फिर गूगल से ही आए हो तो आप लोग सही जगह पर आए हो क्योंकि यहां पर आप लोगों को बहुत सारे पुलिस रिलेटेड एटीट्यूट वगैरह कोट्स मिल जाएंगे।
जन्नत मे पहुंचते ही खुदा ने उसके रूह को सीने मे लगा लिया ,
और बोले “पगले मैंने तुझे।
जिंदगी जीने के लिये जमीन पर भेजा था,
और तू इसे पूलिस कि नौकरी मे खत्म कर आया।
लहु देकर तिरंगे की बुलंदी को संवारा है ,
फरिस्ते तुम वतन के हो तुमहे सज्दा हमरा है।
“जय हिंद जय भारत”
तन पर जब सब के रंग लगे,
जब होली की हुड़दग सजे।
जब चारो और उमंग जगे,
जब दुनिया फगुना जाती है।
तब पुलिस ड्यूटी निभाती है॥
हाथो मे रंग गुलाल भरे,
नीले पीले, कुछ लाल हरे।
सब रग “भागवत”हाथ धरे,
जब दुनिया ए मुस्काती है।
तब पुलिस ड्यूटी निभाती है।।
रात मे केवल चोर ही नही घूमा करते है,
पोलिस वाले भी रात मे घूम कर रक्षा करते है।
Police Quotes Inspirational
धूप छाव सब सह जाते,
जीवन पथ दुर्गम गह जाते।
अरमान न बाकी रह जाते,
जब सजती है तन पर खाकी।
वर्दी वालो के जीवन का भी अजब फ़साना है,
तीर भी चलाना है और परिन्दे को भी बचाना है।
रात को आँखो मे नीद नही, ना दिल मे करार,
ये मोहब्बत नही, खाकी की नौकरी है मेरे यार।
पुलिस वाला हूँ, मुश्किल वक्त में भी मुस्कराऊंगा,
मुझे याद करना,,
तूफानी बारिश में भी आपकी सुरक्षा के लिए आऊंगा।
इस वर्दी का रंग खाकी किस लिए है पता है?
क्यों की यह रंग उस मिटटी का भी है।
जिसमें हर पोलिसवाले मिलने के लिए,
भी और मिलाने के लिए भी तैयार है।
जिस दिन से वर्दी को पहना है,
डर ने भी अपना रास्ता बदला हैं।
Police Quotes India
रात में केवल चोर ही नहीं घूमा करते हैं,
पुलिस वाले भी रात में घूम कर रक्षा करते हैं।
पुलिस वालों पर ज़िम्मेदारी का सवाल होता हैं,
इन्हें खुद से ज्यादा दूसरों का ख्याल होता हैं।
वर्दी में भी छुपा देश का शान हैं,
वर्दी को बेईमान कहने वालो,,
पहले ये देखो कि तुम में कितना ईमान हैं।
वर्दी पहन लो तो बुराइयाँ खत्म करने की चाहत जगती हैं,
पर सियासत जब हाथ बाँध दे, तो वर्दी सजा सी लगती हैं।
वर्दी देश की शान और गुमान को पहन कर चलते हैं,
पुलिस वाले है जान को हथेली पर रख कर चलते हैं।
कातिल कोई और ही है,
यह पता लगाने में ही तोह इस वर्दी की शान है,,
वार्ना वर्दियाँ तोह किराये पे भी मिलती है।
Up Police Quotes In Hindi 2022
फाॅर्स किसी के बाप की जागीर नहीं है,
फाॅर्स की अपनी एक डिग्निटी है,,
उस डिग्निटी को बरक़रार रखना हमारी ज़िम्मेदारी है।
पुलिस के आदमी से वफादार आदमी,
आपको पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलेगा।
लेकिन एक बार बिक गया तोह समझो,
पूरी ज़िन्दगी बिका हुआ ही रहेगा।
सैकड़ो अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं।
जब मुसीबत आती है,
तब पुलिस के सिवाय,,
सभी के दरवाजे बंद मिलते हैं।
रात को आँखों में नींद नहीं,
ना दिल में करार।
ये मोहब्बत नहीं,
पुलिस की नौकरी है मेरे यार।
भले डांट घर में तू बीबी की खाना,
भले जैसे तैसे गृहस्थी चलाना।
भले जा के जंगल में धूनी रमाना,
मगर मेरे बेटे कचहरी न जाना।
Police Quotes Funny
कचहरी की गुंडों की खेती है बेटे,
यही जिंदगी उनको देती है बेटे।
खुले आम कातिल यहाँ घुमते है,
सिपाही दरोगा चरण चूमते है।
अपनों के लिए हर वादे तोड़ के आया हूँ, मैं खाकी हूँ,
आपके लिए अपनों को रोता छोड़ आया हूँ।
पुलिस कोट्स इन हिंदी 2022
तो दोस्तों हमने अपनी आंखों पर बहुत सारे पुलिस एटीट्यूड कोट्स इन हिंदी का कनेक्शन प्रोवाइड करा है वह आप लोगों को काफी पसंद आया होगा हम ऐसे आप लोगों से उम्मीद रखते हैं।
अगर आप लोगों को पसंद आए हो तो आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर पैसे की फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टि्वटर आदि पर पोस्ट स्टोरी आदि के रूप में जरूर शेयर कर सकते हो।
और अगर आप लोग ऐसे ही बहुत सारे सारे स्टेटस कोट्स आदि का कलेक्शन पढ़ना चाहते हो तो आप हमारे साइड को रोजाना विजिट कर सकते हैं और यहां पर रोजाना नए-नए शायरी स्टेटस कोट्स आदि पोस्ट होते रहते हैं।