444+ Happy Diwali Wishes Shayari Status Quotes In Hindi 2021

Diwali Wishes In Hindi: दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं हैप्पी दीपावली विशेज शायरी, स्टेटस, कोट्स, इन हिंदी 2021

दीपावली इंडिया का कितना बड़ा त्योहार है यह तो आप सब लोगों को पता ही है दीपावली पर सभी लोग कितने खुश होते हैं और अपने पूरे परिवार के साथ दीपावली की खुशियां मनाते हैं।

और बच्चे भी दीपावली आने का कितना इंतजार करते हैं क्योंकि उनको दीपावली पर नए कपड़े और फटाके और बहुत सारी चीजें उनको मिलती है इंजॉय करने के लिए और वह दीपावली पर बहुत ही ज्यादा खुश हो जाते हैं।

दीपावली पूरे 1 साल के बाद आती है और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देना तो बनती है इसलिए सभी लोग दीपावली पर अपने फ्रेंड को और अपने परिवार वालों को दीपावली की विशेष शायरी स्टेटस कोट्स s.m.s. आदि शेयर करते हैं उनके साथ।

अगर आप भी अपने फ्रेंड फैमिली आदि को विश करना चाहते हैं और उनके लिए बेस्ट से बेस्ट शायरी s.m.s. स्टेटस कोट्स ढूंढ कर उनको दीपावली की शुभकामनाएं देना चाहते हो तो आप सही जगह पर आए हो यहां पर आपको हैप्पी दीपावली विशेष की बहुत सारी शायरियां कोर्ट्स ऐसे में शादी का कलेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।

यहां आने के बाद आपको दोबारा गूगल पर सर्च करके किसी दूसरे ब्लॉक वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि यहां पर हमने हमारे से जितना हो सके उतनी शायरियां स्टेटस एस एम एस आदि का संग्रह करके नीचे प्रोवाइड करा है वह आप लोगों को जरूर पसंद आएगा और आपकी मनपसंद शायरी s.m.s. कोर्ट से हैप्पी दीपावली की जरूर मिल जाएगी।

और आप सभी लोगों को हमारी तरफ से यानी कि statusduniya.in की तरफ से हैप्पी दीपावली।


Diwali Wishes In Hindi Images


इस दिवाली में यही कामना है,
सफलता आपके कदम चूमे।
और खुशी आपके आस-पास हो,
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
Happy Diwali 2021

दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम-धड़ाका, छोड़ा पटाखा।
जली फुलझडि़यां सबको भाए,
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं।
Happy Diwali 2021

दीपावली आए, साथ अपने खुशियां लाए,
बिछड़े थे हम जिनके साथ बचपन में।
फुलझड़ियां उनकी याद लाए,
क्या हुआ अगर हम साथ नहीं आज उनके,,
उनकी याद लिए ये दीपावली तो आए।
Happy Diwali 2021

आए अमावस्या की सुहानी रात,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद।
जगमगाते दीपों के साथ,
धरती पर चमकते सितारों की बारात।
Happy Diwali 2021

श्री राम जी आपके,
दुखों का नाश करें।
और आपके जीवन में,
सुख लाएं, रोशनी के दीप।
आपके घर में खुशहाली लाएं।
Happy Diwali 2021

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में।
शुभ दीपावली।

Diwali Wishes In Hindi Images, ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए, धन और शौहरत की बौछार करे,, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।


ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे,,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Diwali Wishes Shayari Images In Hindi


बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए,
दीवाली के इस पावन अवसर पर दीपक का।
प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक नयी,
रोशनी दे दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले,
दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने।
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के,
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने,,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Diwali Wishes Shayari Images In Hindi, दीवाली है रौशनी का त्यौहार लाये हर चेहरे पर, मुस्कान सुख और समृधि की बहार समेट लो सारी। खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार इस पावन अवसर, पर आप सभी को दीवाली का प्यार शुभ दीवाली।

दीवाली है रौशनी का त्यौहार लाये हर चेहरे पर,
मुस्कान सुख और समृधि की बहार समेट लो सारी।
खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार इस पावन अवसर,
पर आप सभी को दीवाली का प्यार शुभ दीवाली।

हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले,
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले।
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे,
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले।
दिवाली मुबारक हो दोस्तोंं।

Happy Diwali Wishes Shayari Images In Hindi, दीपों का ये पावन त्यौहार आपके लिए लाये, ख़ुशियाँ हज़ार लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,, हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार शुभ दीपवाली।


दीपों का ये पावन त्यौहार आपके लिए लाये,
ख़ुशियाँ हज़ार लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,,
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार शुभ दीपवाली।

दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो।
शुभ दीपावली।

Happy Diwali Wishes Shayari Images In Hindi, दीप जगमगाते रहे सबके घर झिलमिलाते रहे साथ हो, सब अपने सब यूँही मुस्कुराते रहे हैप्पी दीपावली।
दीप जगमगाते रहे सबके घर झिलमिलाते रहे साथ हो,
सब अपने सब यूँही मुस्कुराते रहे हैप्पी दीपावली।

Diwali Wishes Quotes Images In Hindi


दीपक की रौशनी मिठाइयों की मिठास पटाखों की,
बौछार धन-धान की बरसात हर दिन आपके लिए लाये,
दिवाली का त्यौहार दिवाली की हार्दिक बधाई।

Diwali Wishes Quotes Images In Hindi, रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये, लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये। हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो आओ, हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये। दिवाली की शुभकामनाएं।


रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये।
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो आओ,
हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये।
दिवाली की शुभकामनाएं।

दिए की रोशनी से सब अँधेरे दूर हो जाए दुआ है,
की चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए।
शुभ दीपावली

Diwali Wishes Quotes Images In Hindi, दीपावली की शुभ बेला में, अपने मन का अन्धकार मिटायें। मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं, और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं।


दीपावली की शुभ बेला में,
अपने मन का अन्धकार मिटायें।
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं,
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं।

दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार।
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार।

Diwali Wishes Quotes Images In Hindi, गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने गगन से सलाम भेजा है। मुबारक हो आपको ये दिवाली, हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।


गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है।
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।

Diwali Wishes Quotes Images In Hindi, ये रोशनी का पर्व है, दीप तुम जलाना, जो हर दिल को अच्छा लगे, वो गीत तुम गाना। दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना, दिवाली के इस त्योहार को बस खुशियों से मनाना।


ये रोशनी का पर्व है, दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे, वो गीत तुम गाना।
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
दिवाली के इस त्योहार को बस खुशियों से मनाना।

Happy Diwali Wishes Status Images In Hindi


Happy Diwali Wishes Status Images In Hindi, एक दिया गणेश जी के नाम का, एक दिया लक्ष्मी जी के नाम का। एक दिया मेरी इस शुभकामना का, सफलता रहे तुम्हारे साथ सदा।


एक दिया गणेश जी के नाम का,
एक दिया लक्ष्मी जी के नाम का।
एक दिया मेरी इस शुभकामना का,
सफलता रहे तुम्हारे साथ सदा।

खुशियाँ हों Overflow,
मस्ती कभी न हों Low.
दोस्ती का सुरुर छाया रहे,
ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार।
दिवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान।
सुख और समृद्धि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार।
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार।
दीपावली की हार्दिक बधाई
दीयो की रोशनी से जगमगाता संसार,
दिखा रहा देशवासियो का प्यार।
घर भर जाए अपार लक्ष्मी से,
दिल में भर जाए एहसास खुशी का।
मन के आंगन में जलें दिए हजार,
गमों को दूर करे।
दिवाली का त्योहार।

इस दिवाली जलाना हजारों दिए,
खूब करना उजाला खुशी के लिए।
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर,
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।
दिवाली पर तुम खुशियां खूब मनाना,
मेरी हर बुरी बात को दिल से मिटाना।
हम इंतजार करेंगे तुम्हारा,
आकर बस एक दिया मेरे साथ जलाना।

Shubh Diwali Quotes In Hindi


हर घर मे हो उजाला आए ना रात काली,
हर घर मे हो खुशिया हर घर मे हो दिवाली।

दिए की रौशनी से सब अँधेरा दूर हो जाये हुआ है,
की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाये।
शुभ दिवाली।

झिलमिलाते दीपों की आभा से प्रकाशित,
यह दिवाली आपके घर आंगन
में धन-धान्य सुख समृद्धि और,
ईश्वर का अनंत आशीर्वाद लेकर आई।
शुभ दीपावली।

हमारी ओर से आप सभी को,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

दीपावली के शुभ अवसर पर मुफ्त मिठाइयां बांटी जा रही है,
किसी और को मत बताना यह खबर खास कंजूसों के लिए है।
Diwali की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपको और आपके समस्त परिवार को,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

हर बच्चे के चेहरे पर दिखे रौनक,
और बड़ों के चेहरे पर लाली होनी चाहिए,,
कोई भी शख्स ना रुठेइस बार ऐसी दीवाली होनी चाहिए।

Diwali Wishes In Hindi For Friends


पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी अपनों का प्यार,,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।

दीपों का यह पावन त्यौहार आपके लिए लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।

जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ।
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली।

हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली।
हम सभी की तरफ से, आपको,
॥ 卐 शुभ दीपावली 卐॥

आई आई दिवाली आई,
साथ मे कितनी खुशियाँ लायी।
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई।
॥ ॐ महलक्ष्म्यै नमः ॥
सुख संपत्ति घर आवे
शुभ दीपावली।

खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,
सेहत मैं चार चाँद लगायें।
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं ,
आप उस से भी ऊपर जाएँ।
दीवाली की शुभकामनायें।

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा।
घर परिवार समाज मैं बनोगे सरताज,
ये ही कामना है हमारी आप के लिए।
दीवाली की ढेरो शुभकामनाएं

Diwali Best Shayari In Hindi


दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ ,
अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ।
आप और आप के परिवार की दीवाली शुभ और मंगलमय हो ,
शुभ दीवाली

रोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली।
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली।

दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी के मनोकामना पूरे हो।
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को।
दीवाली की ढेरो बधाइयाँ ।

दीपावली का यह पावन त्यौहार ,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार।
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार ,
शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार।
सपरिवार दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें ।

कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार।
सुख संपाति मिले आपको अपार ,
दीपावली की शुभकामनायें करे स्वीकार ।
॥ शुभ दीपावली ॥

दिवाली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, लक्ष्मी का।
इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनियां उजालों से रोशन हो।
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो।
शुभ दीपावली।

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो, कांटो का सामना।
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे।
यही है, इस दीपावली, पर हमारी दिल से ‘शुभकामना।
शुभ दीपावली!

Unique Diwali Quotes In Hindi


पूजा की थाली, रसोंई में पकवान,
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम।
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान,
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान।
शुभ दीपावली!

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर।
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ,
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर।
! शुभ दीवाली !

तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये,
सारे जहांन की खुशिया तेरे भी घर को आये।
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन,
अम्बर और धरा सा स्वछ हो तेरा तन।
इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए,
तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये।
दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं।

रात को जल्दी से नींद आ गयी,
सुबह उठे तो दिवाली आ गयी।
सोचा विश करूँ आप को दिवाली,
देखा तो आपकी मिस कॉल पहले से ही आ गयी।
Happy Deepavali 2021

ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं,
मन के तम को दूर भगाएं।
दीप जलाएं सबके घर पर,
जो नम आँखें उनके घर पर।
हर मन में जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली पर्व मनेगा।

दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे।
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे।
विश यू हैप्पी दीपावली।

दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग।
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार।

Diwali Wishes In Hindi Shayari


दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे,
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे।
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये।
Wish You A Very Happy Diwali

जगमग जगमग दीप जले,
रोशन घर का हो हर कोना।
प्रकाश के जैसे उज्जवल तन हो,
जन जन स्वजन और निर्मल मनन हो।
रोशनी का आगाज़ जहां हो,
तुम वहां हो हम वहां हो।
दूर तक ना अन्धकार हो,
शुभकामनाये यही है हमारी।
सतरंगी हर दिवाली हो !

दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली।
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।
शुभ दीवाली

दिवाली पर दीयों में रौशनी की चकाचोंध हो,
दिवाली पर दिलों में प्यार की सुगंध हो।
छोड़ो यारों कुछ भी हो, मगर एक वादा दो,
जलाएंगे, लेकिन दिए, पटाके, मोमबत्तियां।
भुजाएँगे, लेकिन जलते हुए दिलों की चिंगारियां।

दोस्ती होगी जहाँ, वही अपनी दीपावली होंगी,
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होंगी।
मिलेंगे जब यारो से सब यार,
तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी।

होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार,
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार।
देखो आ रही है दिवाली,
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार,
हैप्पी दिवाली इन एडवांस।

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें।
साथ हों सब अपने,
सब यूँही मुस्कुराते रहें।
! दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं !

Diwali Wishes In Hindi 2021


मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नयी खुशियो को लाना।
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना।
और प्यार से दिवाली मनाना।
! दिवाली की शुभकामनाएं !

सुख आये शांति आये आपके जीवन में,
समृधि आये खुशियां आये आपके जीवन में।
रहो आप हर परेशानी से दूर,
और इस दीवाली लक्ष्मी आये आपके जीवन में।
! शुभ दीवाली !

सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो।
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दीवाली… शुभ दीवाली ।

खुशियां हो overflow,
मस्ती कभी भी ना हो Low.
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार।

दिवाली की Light,
करे सब को Delight.
पकड़ो मस्ती की Flight,
धूम मचाओ All Night.

आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से।
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से।
यही दुआ करते हैं हम दिल से,
Happy Diwali 2021

श्री राम आपके घर में सुख की बारिश करें,
माता लक्ष्मी आपके धन-धान्य से परिपूर्ण करें।
और दीप की रौशनी आपके घर से दुःख-कष्ट को दूर करे,
दीपावली की शुभकामनाएं 2021.

Shayari On Diwali In Hindi


दीपावली है दीपों का त्यौहार,
घर लाये आपके सुख, समृद्धि और प्यार।
Happy Deewali 2021

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ।
आँखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है।
A Very-Very Prosperous Deepawali 2021

दिवाली का त्यौहार बिना पठाखों के मनाना है,
सुरक्षित और अच्छे से खुशियाँ मनाना है।
स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है,
नया इतिहास बनाना है।
2021 Happy Deewali !

कुमकुम भरे क़दमों से,
आयें लक्ष्मी जी आपके द्वार।
सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं करें हमसे स्वीकार।

लक्ष्मी आएँगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा।
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज।
दीपवाली 2021 की ढेरों शुभकामनायें।

दीयों की रोशनी से झिलमिला आँगन हो,
पटाखों की गुंज से आसमान रोशन हो।
ऐसी आए ये झूम के दिवाली,
हर जगह खुशियों का मौसम हो पाली-पाली।
आई है दिवाली देखो,

संग लायी खुशियाँ देखो।
यहाँ वहाँ जहां देखों,
आज दीप जगमगाते देखो।

Diwali Shayari In Hindi


आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से।
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियाँ मिले रब से।
पर मिले सब से,
यही दुआ है हमारे दिल से।

हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का,
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का।
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया,
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया।
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया,
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां।

आई दिवाली संग खुशियाँ हजार लेकर,
मनाओं हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर।
हँसते मुसकुराते दीप आप जलाना,
जीवन में अपने हजारों खुशियाँ लाना।

मिले आपको सब-कुछ इस जहां में,
दीप आपके घर सदा जगमगाते रहें।
दिवाली के दीयों का ये पावन त्योंहार,
पड़ती रहे जीवन में आपके सुख की भार।

माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
माता करे आपकी हर कामना स्वीकार।
दुःख दर्द सब भूल कर सबको गले लगा लो,
गीत खुशियों के तुम आज गुनगुना लो।

हम भी खुशी में गुनगुनाया करते थे,
हँसते थे मुस्कराया करते थे।
पर उसी दिये ने जला डाला मेरे हाथों को,
जिस दिये को हम हवाओं से बचाया करते थे।

तुम्हारे लौट आने की फरियाद करते हैं हम,
तन्हाइयों से बात करते हैं हम।
शायद तुम भूल गए हमें,
पर आज भी दिवाली दिया जला कर तुम्हें याद करते हैं हम।

Diwali Msg In Hindi

ये रात है रोशन और चिराग झिलमिला रहे है,
खुश है वो तो खुशियाँ हम भी मना रहे है।
भूलकर कर मोहब्बत अपनी अपनी एक दूजे के लिए,
दिवाली वो भी मना रहे है दिवाली हम भी मना रहे है।

अँधेरों से नहीं मुझे उजालों से डर लगता है,
सवालों से नहीं मुझे जवाबों से डर लगता है।
खुशियाँ मुझे बुरी नहीं लगती किसी की भी मगर,
नज़र ना लग जाये मेरी इस बात से डर लगता है।
खामोश रात से कोई फरक नहीं पड़ता मुझे मगर,
दिवाली की रात रोशन दीयों से मुझे डर लगता है।

पल पल सुनहरे फू खिले,
कभी न हो काँटों का सामना।
जिंदगी आपकी खिशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी दिल से यही है शुभकमाएँ।

आसानी से दिल लगाए जाते है,
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते है।
मोहब्बत ले आती है उन राहों पर,
जहां दीयों के बदले दिल जलाए जाते है।

खुशी खुशी में बम फोड़ा,
खुशी खुशी में बम फोड़ा।
घर सामने बंदी का था फिर,
बाप ने उसके मुझे तोड़ा।
तू पटाखा है किसी और का,
तुझे फोड़ता कोई और है।

क्या भरोसा… मोबाईल का, बैटरी का,
चार्जर का, नेटवर्क का, बेलेन्स का, इन्टरनेट का,
लाईफ का, टाईम का, इसलिए Advance में Happy Diwali.

बुरा ना मानो होली है… यह कह कर किसीने मुझ पर रंग फेंक दिया था,
आज ‘बुरा ना मानो दिवाली है’ यह कहकर मैंने उस पर **बम** फेंक दिया।
आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है।

Quotes On Diwali In Hindi


आपका एवें आपके परिवार का हर दिन हर पल शुभ हो,
और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे।
दीपावली महापर्व पर ऐसी शुभकामनाये !!!!!!

आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो,
दिल से ग़मों की विदाई कर दो।
अगर दिल ना लगे कहीं तो,
आ जाओ मेरे घर.. और मेरे घर की सफाई कर दो।
और याद रहे यह Offer दिवाली तक ही है।

जब हो प्रदूषण मुक्त दीवाली,
लायें हर जगह खुश-हाली।

जब दियों से हो सकता है उजियारा,
तो क्यूँ ले हम पटाकों का सहारा।

सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दिवाली,
मनाएं प्रकृति की सुंदरता बनाए।

दिवाली का जश्न मनाएं पर्यावरण सुरक्षित बनाएं।


हवा और ध्वनि प्रदूषण को कम करने,
के लिए सुरक्षित दिवाली मनाएं।

diwali thoughts


ग्रीन दिवाली मनाएं पटाखे से बचें प्रकृति का जश्न मनाएं।


इस दिवाली में पटाखे नहीं पेड़ लगाओ।


चलो सोना और फूल के साथ घर भरें,
विस्फोटक और धुएं से नहीं।

यह दीवाली ने अपने अहंकार के पटाखे को जलाओं।


आओं सब मिलकर वातावरण को बचाएं रोके,
उसको जो हमारी विरासत को निगल जाएँ।

झिलमिलाते दियो की रौशनी से सजी ये महफ़िल बड़ा सताती है,
उसके साथ बनायीं वो दिवाली मुझे बहुत याद आती है।

बिन सनम कैसे हम दीवाली मनाये तन्हाई मैं,
ख़ुशी के दीप कैसे जलाये दीयों की रोशनी से जलाता है।
मेरा दिल कहदो इन दियो से ये दीवाली न मनाये।

Shayari On Diwali


दीपावली के शुभ अवसर पे याद आपकी आई,
शब्द शब्द जोड़ कर देता तुम्हें बधाई।

शुभ दिवाली पर दिल सबके मिलते रहें,
शिकवे-गिले दिलों के सब मिटाते रहें।
सारे संसार में सुख-शांति की बहार हो,
हर घर में खुशियों की बौछार हो।

माता तुम आ जाओ लेकर कुमकुम के कदम,
नाम तुम्हारा हरदम जपते रहें हम।
मिले सुख-सम्पत्ति भक्तों को अपार,
हो आपके दिवाली की शुभकामना अपार।

धन-धान्य, सुख-सम्पत्ति मिले आपको,
झिलमिलाते दीपक की चमक सदा चमके।
ईश्वर का अनंत आशीर्वाद मिले सबको,
उजालों की रौशनी हर घर जगमगाये।

लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास,
खुशियों के दिन ही तो होते हैं खास।
कैसे जग-मग दिए चमके चारों और,
दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर।

रोशनी से हो रोशन हर लम्हा आप का,
हर रोशनी स्सजे इस साल आपके आँगन,,
में यह दिवाली आपके लिए मंगलमय हो।

आज से आपके यहाँ धन की बरसात हो माँ LAXMI का वास हो,
संकटों का नाश हो, हर दिल पे आपका राज हो, उन्नति का सर पे ताज हो,
WISH YOU A thrilled DIWALI.

Diwali Wishes In Hindi With Name


दिप जगमगाते रहें, सबका घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने, सब यूँ ही मुस्कुरातें रहें।
DIWALI KE TYOHAAR KI SHUBHKAMNAAYEN!

दीपक की रोशनी हर पल आपके जीवन में एक नया प्रकाश दे,
बस यही शुभकामनाएं करते हैं हम आपके लिए,
इस दिवाली के पावन अवसर पर।
WISH YOU A PROSPEROUS DIWALI”

आयी आयी दिवाली आयी,
साथ में कितनी खुशियाँ लायी।
मौज मनाओ, धूम मचाओं,
आप सभी को दिवाली की बधाई।

दिपावली का ये पावन त्यौहार,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार।
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार।

झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली आपके,
घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए शुभ दीपावली।

दीवाली शाम तेरा इंतज़ार रहेगा,
मा दिल बेक़रार रहेगा।
देखलू बस तुम को,
तभी त्यौहार मेरा दीवाली का त्यौहार रहेगा।

दिवाली पे तुम खुशिया खूब मानना,
मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो उसे दिल से मिटाना।
हम इंतज़ार करेंगे तुम्हारा,
आकर बस एक दिया मेरे साथ जलना।

Wishes Happy Diwali Quotes


जैसे दिये बाती का रिश्ता होता हैं,
वैसा रिश्ता हम भी बना लेते हैं।
बन जाये एक दूजे के लिए,
और इस दिवाली को खुशियों से सजा लेते हैं।

रौशनी भी होगी, होंगे चिराग भी,
आवाज़ भी होगी, होंगे साज़ भी।
पर ना होगी उसकी परछाई,
ना उसकी आहट।
बहुत सूनी होगी ये दिवाली,
बिन सनम कैसे मिलेगी मुझे राहत।

आपको व आपके परिवार को,
मेरी व मेरे परिवार की और से,,
दीपोत्सव पर्व की हार्दिक शुभ कामनाएँ।

पटाखे जलाना वातावरण का नुकसान,
मिठाई खाना सेहत का नुकसान।
तोहफे देना पैसे का नुकसान,
इसीलिए सिर्फ दिल से शुभ कामनाएं भेजी हैं।
स्वीकार करें मेहरबान,
दीपावली मुबारक।

यह दीपावली आपके जीवन में,
खुशियों की बरसात लाए।
नए-नए लक्ष्य हो हो, नये नये,
परिणामों की सौगात लाए।
हैप्पी दिवाली टू यू।

सरस्वती के साथ-साथ तुम पर,
लक्ष्मी जी की भी कृपा बनी रहे।
करते हैं हम दुआ, ऐसी,
तुम्हारी जीवनी रहे।।

अगर हर कंपनी में आपके जैसे बॉस हो तो,
हर कर्मचारी के चेहरे पर खुशियां छाई रहती है।
मेरी तरफ से आपको दिवाली की ढेर सारी बधाइयां!

Funny Diwali Wishes


मेरे लिए बॉस भगवान के समान है और मैं आपको और मैं,
आपको सदा मेरा बॉस रहने के लिए दिवाली पर मां लक्ष्मी से दुआ करता हूं।

आपके साथ काम करना honor है जबकि,
आपके बिना काम करना एक horror है।

मैं आपका बहुत आभारी हूं कि,
मुझे आपके साथ काम करने को मिला।
मैंने यहां आपसे बहुत कुछ सीखा है,
आप बॉस को दिवाली की मुबारक हो।

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य,
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।
संसार के सभी ऐसे गुरुओं को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

गुरु-चरणों में बैठकर, गुर जीवन के जान।
ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञान। ।

गुरु गुरु होता है, भले ही,
वो हो सीधा या या कड़क।
हैप्पी दिवाली गुरुजी आपको आपको,
आपने बना दी मेरी उबड़ खाबड़ खाबड़,
जिंदगी को सीधी सड़क।।

खुशी है मुझे इस बात की कि मुझे अपने जीवन में आप जैसे,
सम्मानित व ज्ञानी अध्यापकों से अध्यापन करने का मौका मिला।

Short Diwali Wishes


आपको इस शिष्य की तरफ से,
दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं।

शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार।
आप ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय हैं प्यार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

मेरे जीवन को रोशन किया हैं तुमने,
जगमगाते दियो की रौशनी की तरह।
तुम इस कदर मिले हो मुझे ज़िन्दगी में,
जैसे एक प्यासे को मीठे पानी की झील की तरह।
Happy Diwali My Love

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी है।
दो पल भी नही रह सकता बिन तेरे,
मेरी हर धड़कन, हर दिवाली तेरी है।

गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना,
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना।
कल का क्या पता हम हो न हो,
इसलिए जब भी मिलू।
प्यार से मेरा हाथ थाम लेना।
Happy Diwali My Love

दिल यह मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
देखा है जब से तुम्हें, मन मेरा तुम्हारे दिल का,
दिया बनना चाहता हैं।।

दिवाली की खुशियां तुम पर वार दूँ,
बैठो आज की तुमको प्यार दूँ।
सज़ा दूँ तेरी ज़िन्दगी को रौशनी से,
और सारे जंहा की खुशियां तुझे बेशुमार दूँ ।

Wishes Happy Diwali Quotes


अपनों से रहकर दूर
बॉर्डर पर मना रहे हैं दिवाली।
दुआ करता हूं महालक्ष्मी से,
सभी फौजियों के घर आए खुशहाली।
Happy Diwali to Soldiers 💐

जबतक देश की सेना सीमा पर मुस्तैद है
ये दिवाली युही खुशियों के साथ मनती रहेगी.
जय हिन्द भारतीय सेना, हैप्पी दिवाली..

हर करम अपना करेगे, ऐ वतन तेरे लिए,
दिल दिया है जान भी देंगे ऐसे वतन तेरे लिए।
सेना के जवानों को हैप्पी दिवाली।

देश चेन से सो ता हे क्यू कि आप दिन रात बॉडर पर खड़े हे,
आप हो रियल हीरो, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाए।
भारतीय सेना के लिए दिवाली की शुभकामनाये।

हमारे मुल्क में शांति के दिवाली तभी तक मनाये जायेगे,
जबतक देश के प्रहरी देश की सीमा पर तैनात है,
आप सभी फौजी भाईयो को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये।

फुलझड़ी जैसी मुस्कान,
चिंगारी जैसी अदायें।
गुस्से में लगे तु बम,
सो दिवाली पर तुझे ही चलायें।

दिल में चिंगारी भड़का के,
छायी उसके चेहरे पे लाली।
हम बुझाने में लगे तो फेंक बम,
बोली हैप्पी दिवाली।

Happy Diwali Wishes Quotes, Messages


दिल है ग्रीन हाउस,
रेड उसके हॉट।
दिवाली पर यह पटाखा,
करेगा बड़ा विस्फोट।

अदा है उसकी फूलझड़ी जैसी,
इसलिए रहते हैं दूर,,
कहीं कर ना दे।
अमावस्या की जगमग रात,
हो रही थी रौशनी की बरसात।
वह बोली देकर दीया हमारे हाथ,
जब तक जल रहा तब तक तुम्हारे साथ।

टिमटिमाते तारों से उनके अंदाज़ हैं,
फूलझड़ी से झूमते उनके अहसास हैं।
कैसा दीया जला के बैठे गई है दिल में,
लगे यह रौशनी कर रही टाइम पास है।

जला गई वह दिल,
दिवाली का दिया समझकर।
अब जल रहा उस दिन से,
यह सोच के आएगी उठाने।
दिये को अपना समझकर।

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखो की गूंज से ये असमां रोशन हो।
ऐसी आई झूम के यह दिवाली,
चारों ओर मानो खुशियों का मौसम हो।
|| शुभ दिवाली ||

सुख की बरसात करें, और दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो,,
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

धन-धान्य भरी है धनतेरस,
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक।
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक,
आओ मिल करे पूजन उनका,
जो हैं जीवन की उद्वारक।

|| ॐ गणेशाय नमः ||
लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से आपको कामयाबी,
सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
शुभ दीपावली

दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको, आप हमें याद आते रहें।
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि,
आप चाँद की तरह जगमगाते रहें।
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं।

जरा हंसते मुस्कुराते दीप जलाना,
जीवन में नई खुशियां लाना।
दु:ख दर्द अपने भूलकर सारे,
अपने दोस्तों को तुम इस दीपावली गले लगाना।

दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार।
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योंहार।
शुभ दीपावली।।

देवी महालक्ष्मी की कृपा से,
आप के घर में हमेशा।
अमंग और आनंद की रौनक हो,
इस पावन मौके पर आप सब को।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

पूजा से भरी थाली है,
चारो और खुशहाली है।
आओ मिलके मनाए ये दिन,
आज छोटी दिवाली है।
आपके और आपके परिवार को,
ढेरों शुभकामनाएं।

अच्छे की बुरे पर विजय हो,
हर जगह बस आप ही की जय हो।
छोटी दिवाली धूम धाम से मनाये,
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं।

छोटी दिवाली के इस पावन एवं मंगल अवसर पे,
आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो।
खुशियां आप के कदम चूमे,
इसी कामना के साथ।
आप को एवं आप के परिवार को,
छोटी दिवाली की ढेरों बधाई।

हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
हर जि़ंदगी, जि़ंदगी मांगे आपसे।
इतना उजाला हो आपके जीवन में,
कि दिया भी रोशनी मांगे आपसे।
छोटी दिवाली की ढेरों बधाई।

दीयों के संग खुशियों के रंग,
हो जाये मलंग लेके नयी उमंग।
छोटी दिवाली की ढेरो शुभकामनाएं।

दीयों की रोशनी,
पटाखों का धमाल।
सूरज की किरणें,
खुशियों की बौछार।
चांद की चांदनी,
अपनों का प्यार।
मुबारक हो आपको,
दिवाली का त्यौहार।

तमाम जहां जगमगाया,
फिर से त्यौहार रौशनी का आया।
कोई तुम्हे हमसे पहले,
ना देदे बधाइयां।
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक,
सबसे पहले हमने भिजवाया।

आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं,
जनता हूँ की थोड़ा जल्दी विश कर दिया।
पर क्या करू..मेरे दोस्त इतने प्यारे हैं हैं की,
जिनको मैं विश करना चाहता हूँ।
सोचा बूढों को पहले निपटा दूँ 😛 .

तो दोस्तों जो हमने आप लोगों को ऊपर प्रोवाइड करी है हैप्पी दीपावली विशेज शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 2021 का संपूर्ण भंडारण जो कि अपनों को काफी पसंद आया होगा यह हम आप लोगों के से उम्मीद करते हैं।

अगर आप लोगों को पसंद आया हो तो आप अपने सभी फ्रेंड्स फैमिली सर्कल और रिलेशनशिप वालों को हैप्पी दीपावली की शुभकामनाएं इसी शायरी स्टेटस या फिर कोट्स के जरिए दे सकते हो।

और आप अपने सभी सोशल मीडिया फ्रेंड जैसे कि फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप टि्वटर आदि के फ्रेंड को भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी स्टेटस और पोस्ट के जरिए विश कर सकते हो इसलिए हमने बहुत सारे इमेजेस भी प्रोवाइड करें शायरी वाले।
Sharing Is Caring:

1 thought on “444+ Happy Diwali Wishes Shayari Status Quotes In Hindi 2021”

Leave a Comment