तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं झूठे लोग शायरी इन हिंदी (Jhute Log Shayari) का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों का भी पसंद आएगा।
झूठे लोग शायरी आप लोग ढूंढ रहे हो हमें पता है क्योंकि आपको कुछ झूठे लोगों ने दिल दुखाया होगा इसलिए शायद आप झूठे लोग शायरी ढूंढ रहे हो।
इस दुनिया में किसी पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता है क्योंकि यहां बहुत सारे ऐसे ही झूठे लोग रहते हैं दिल पर हम भरोसा करते हैं और वहां हमारा भरोसा तोड़ जाते हैं या फिर कुछ ऐसी बातें या फिर वादा करके उस वादे को ना निभा कर के अपने वादे को झूठा कर देते हैं ऐसे झूठे लोग।
झूठे लोग शायरी आप कहीं से भी सर्च करके आए हो जैसे कि गूगल फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर आदि से पर आप लोग सही जगह पर आए क्यों यहां हमने बहुत सारी ऐसी झूठे लोगों के लिए शायरियों का कलेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा मतलब कि उन झूठे लोगों से लेटेस्ट शायरी ढूंढ पाओगे।
तो आपके उन झूठे लोगों के लिए शायरी ढूंढ रहे हो तो आप नीचे स्क्रॉल करके जाइए और झूठे लोग शायरी का पूरा कलेक्शन पढ़ लीजिएगा जिसमें से आपको कोई ना कोई ऐसी शायरी होगी जो आपके दिल को छू जाएगी या फिर आपको पसंद आएगी उस शायरी को आप यूज कर सकते हैं कॉपी कर सकते हो और इमेजेस को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
झूठे लोग शायरी फोटो
मतलबी रिश्तो की बस इतनी सी कहानी है,
अच्छे वक़्त में मेरी खूबियां और बुरे वक़्त में मेरी कमियां गिननी है।
कहते है की मतलब तो इंसान के चेहरे पर साफ दिख जाता है,
लेकिन हम तो बस सभी पर भरोसा करने की गलती कर बैठते है।
जो थोड़ी फुरसत मिले दिल की बात कह दीजिये,
बहुत खामोश रिश्ते ज्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते।
मतलब बड़े भारी होते हैं,
निकलते ही रिश्तों का,,
वज़न कम कर देते हैं।
कोई नहीं किसी का यहाँ,
सबको फायदे की लगी बीमारी है।
लालच से चल रही ये दुनिया,
सब मतलब की रिश्तेदारी है।
इस दुनिया ने सिर्फ हमें मतलब के,
लिए ही आज़माया है।
मतलब निकल जाने के बाद,
हमें अजनबी बनकर ठुकराया है।
रिश्तों में कभी कभी हाथ छूङाने की,
ज़रूरत नहीं पङती,,
लोग साथ रह कर भी बिछङ जाते हैं।
मतलबी लोग भी ना जाने कैसे अपना मतलब निकल लेते है,
अक्सर अपने मतलब के लिए ये खून के रिश्ते भी भुला देते है।
न परेशानियां न हालात न ही कोई रोग है,
जिन्होंने हमें सताया है वो और कोई नहीं अपने ही लोग हैं।
कुछ रिश्तों में शक्कर की कमी थी,
कुछ अंदर से हम भी कङवे थे।
Jhuthe Log Shayari In Hindi Images
मतलबी दुनिया के झूठे फ़साने हे,
लोग भी मक्कार और मतलबी ज़माने है।
पीड़ा ही मिलती कदम कदम यहाँ,
जहाँ देखों भीड़ ही है मगर सब बेगाने हैं।
ये झूठ है की इश्क में दिल टूट जाते हैं,
लोग खुद टूट जाते हैं इश्क करते करते।
भीड़ में दोस्तों की पहचान नहीं होती,
पहचान तो तब होती है जब आप जीवन में खुद को अकेला पाते हो।
नकली लोगों से कभी मदद मत लेना,
ये मदद के बदले जीवन भर की खुशियों को जलाने का काम करते हैं।
अपनी खुशियों किसी से बांटने से पहले उसकी नीयत पहचान लेना,
fake लोगों से दुनिया भारी पड़ी है, नज़र लगते देर नहीं होगी।
साजिशें रचने को आज़ाद है तू मेरे दोस्त,
नज़रों से तो उसी दिन तुम उतार गए थे,,
जब तुम्हारा मुखौटा उतरा था।
तुम्हें लगता है तुम्हारी भावनाओं से अनजान हैं हम,
ये जो दोस्ती की आड़ में मन दुखाते रहते हो सब पता है।
दोस्ती तो दूर की बात है, दूरियां भी अनलिमिटेड रखना,
ये fake friendship करने वाले ज़िन्दगी को खोखला कर जाते हैं।
हम खामोश हैं क्योंकि दोस्ती की कसम खाई थी कभी,
वरना झूठ और फरेब को अपने दिल तो क्या,
मोबाइल के कॉन्टैक्ट लिस्ट में भी जगह नहीं देते हम।
दो मिनट का मौन उन दोस्तों के लिए जिन्हें लगता है,
उनके धोखे से अनजान हैं हम।
किसी के सामने दिल खोलने से पहले उसकी नब्ज़ चेक कर लेना,
आजकल दोस्ती की आड़ में दुश्मनी ज्यादा निभाई जाती है।
अपने चेहरे से मुखौटा उतरने ना देना कभी,
क्योंकि हमारी नज़रों से गिरे तो दोबारा उठ नहीं पाओगे।
मुखौटे बचपन में खेलने की चीज़ हुआ करता था,
कब हम बड़े हुए और कब इसने,,
असली जीवन में जगह बना ली पता ही नहीं चला।
तुम जैसे लोग जीवन भर क्या साथ निभाएंगे,
ज़रा सा समय क्या बदला, तुमने तो रुख ही बदल लिया।
तुम जैसे धोखेबाज से तो दुश्मन अच्छे,
कम से कम अपना होने का दिखावा तो नहीं करते।
Read More >>>
हमने भी बदलें हैं हमारे ज़िन्दगी के असूल,
अब जो असली होंगे वही मेरी लाइफ में होंगे।
कुछ लोगों की हरकतें उनकी असलियत दिखाती है,
उन हरकतों को नजरंदाज मत करना नहीं तो पछताओगे।
झूठे लोगों की दुनिया में सच्चाई की कीमत कौन जानेगा,
टूट कर बिखर जाएगा जो इनसे उलझने कि ठानेगा।
भलाई है दूर रहें ऐसे लोगों से जो अच्छाई का नाटक करते हैं,
धकेल देंगे ये बुरे दौर अँधेरे में जो गिरेगा निकल न पाएगा।
मुस्कुराहटें चेहरों पर और दिल में फरेब है,
बातों के धनी हैं खाली इनकी जेब है।
अजीब है ये झूठे लोग जो इधर-उधर घूमते हैं,
समझते हैं जिसे ये खासियत अपनी वही इनका ऐब है।
(ऐब = दोष)
पल भर लगता है किसी को अपना मानने में,
इक उम्र लग जाती है फिर उन्हें जानने में।
नकाब अच्छाई का रहता है छिपे हुए चेहरे में,
देर लग ही जाती है अक्सर झूठे लोगों को पहचानने में।
झूठे लोग शायरी फोटो
झूठी दुनिया के झूठे फ़साने हैं,
लोग भी झूठे और झूठे ज़माने हैं।
धोखे मिलते है हर कदम पर यहाँ,
हर तरफ भीड़ है लेकिन अफ़सोस सब बेगाने हैं।
ख्वाबों की दुनिया में अक्सर कोई आहत देता है,
दूर कर ग़मों को अक्सर चेहरे पर मुस्कराहट देता है।
मगर अफ़सोस वो दुनिया और वहां के लोग झूठे हैं,
वहां बिताया इक इक पल फिर भी अक्सर दिलों को राहत देता है।
सच्चाई बिक रही है इस झूठी दुनिया में,
सच बोलने के लिए झूठे लोग बिकते हैं।
कौन सुनता है चीखें मजबूर गरीब लाचारों की,
जिसके पास ताकत है दौलत की वहीं इंसाफ टिकता है।
सच्चे लोगों को शायद झूठ का पता न हो,
लेकिन झूठे लोगों को सच्च का पता हमेशा होता है।
अगर तुम्हें पता चल जाये की,
लोग तुम्हारे पीछे क्या बात करतें है,,
यकीन मानो बोहतों से बोलना छोड़ दोगे तुम।
मुझे उन लोगों से कोई तकलीफ नहीं,
जो मुझे पसंद नहीं करते।
मुझे तकलीफ उन लोगों से है,
जो मुझे पसंद करने का दिखावा करते है।
ना कर ज़ाया अपने अल्फाज़,
उस बैगरत पर जो हर सच्च को,,
झठ में तब्दील किया करते है।
झूठे शख्स की ऊँची आवाज़,
सच्चे शख्स को खामोश कर सकती है।
लेकिन सच्चे शख्स की खामोशी,
झूठे शख्स की बुनियाद हिला कर रख देती है।
झूठ बोलकर भरोसा रिश्ता जोड़ने से बेहतर है,
सच्च बोलकर रिश्ता तोड दो।
क्यूंकि शायद रिश्ता टूटकर दोबारा जुड़ सकता है,
लेकिन भरोसा कभी नहीं लौटता।
Jhute Log Shayari Image
लोगों को परखने की आदत डाल लो,
जैसे हर चमकती चीज़ सोना नहीं होती,,
वैसे ही हर अच्छा दिखने वाला इंसान सच्चा नहीं होता।
देखे है कई मैंने छोटी सोच वाले ऊंचे लोग,
देखे है कई मैंने हकीकत के झूठे लोग।
झूठे लोगों से पता लगती है सच्चाई दुनिया की,
ये अच्छी दुनिया तो दिखती है,,
मगर नहीं दिखती अच्छाई दुनिया की।
सच्चों को नकार देते हैं लोग झूठा कहकर,
और झूठों के हर झूठ पर ऐतबार करते हैं।
वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीके से,
मैं ऐतबार ना करता तो फिर क्या करता।
झूठी बातें झूठी अफवाहें सच्चों के बारे में,
फैलती ही है फिर वो चाहे ना चाहे।
हुनर आता जो हमे भी झूठ बोलने का,
हमसे बोलने वाले इतने कम ना होते।
झूठ ने जमा लिए है पैर ज़माने में,
सच को कहीं भी आसरा नहीं मिल रहा।
झूठ चीख ले लाख आवाज़ों में सच की,
मगर एक खामोशी ही काफी होती है।
आता जो हमे भी झूठ बोलना,
आज वो हमसे बोलना बंद नहीं करते।
झूठ को सुनने के लिए लाखों हैं,
किसी में हिम्मत नहीं बैठकर सच सुनने की।
वो कहता था के मुझे नफरत है झूठे लोगों से,
पता नहीं कैसे रहता होगा आजकल वो खुद के साथ।
यहां हर किसी का राज बहुत गहरा है,
ऊपर सच तो अंदर झूठ का चेहरा है।
झूठे मजे मे है और सच्चे कठघरे में ,
झूठे महफिलो मे है और सच्चे तन्हाइयो में ।
वो झूट बोल रहा था बड़े सलीक़े से,
मैं ए’तिबार न करता तो और क्या करता।
“वसीम बरेलवी”
Jhoote Log Shayari In Hindi
हुनरमंद बहुत हैं इस जमाने में,
लोग अक्सर झूठ भी सच की अंदाज में बोलते हैं।
मत करना फिर से कभी,
ये झूठा प्यार का वादा।
आज ही हमने मांगी हैं,
दुआ तुझे भूल जाने की।
हम समझदार भी इतने है की उनका झूठ पकड़ लेते है ,
और उनके दिवाने भी इतने के फिर भी यकीन कर लेते है।
छोटी चीज को झूठ बोलकर बड़ा नही करते है,
झूठ के दम पर सपनो का महल खड़ा नही करते है।
तुमसे मिलकर के यह तजुर्बा हुआ,
झूठे लोग भी क्या लाजवाब होते है।
बेहिसाब झूठ कहा तो खुदा मान बैठे,
जरा सा सच बोल दिया बुरा मान बैठे।
झूट वाले कहीं से कहीं बढ़ गए,
और मैं था कि सच बोलता रह गया।
“वसीम बरेलवी”
दुनिया वाले दिल को सबक सिखा जाते हैं,
झूठे लोग ही जिंदगी की सच्चाई बता जाते हैं।
सच बोलने वाले कभी ना किसी को पसंद आते हैं,
इस जमाने में झूठे लोग बड़े हुनर वाले होते हैं।
Jhute Log Shayari
झूठे लोगों की यह दुनिया कद्र करती है,
सच्चे लोगों पर ही क्यों इल्ज़ाम लगाते हैं?
मुकम्मल तौर पर बातों में उनकी झूठ बसा होता है,
झूठे लोगों को दुनिया का तजुर्बा ये बड़ा होता है।
सामने हर किसी को वो अपना भाई कहते हैं,
झूठे लोग ही अक्सर एक दूसरे की बुराई करते हैं।
कुछ भी हो सच्चाई का रास्ता ही अपनाना,
झूठे लोगों की बातों में तुम कभी ना आना।
सच बोलने वालों से सभी दिल जोड़ा करते हैं,
झूठ बोलने वाले अक्सर वादे तोड़ा करते हैं।
Jhute Log Shayari Dp
कभी ना किसी के कहलाते ना किसी के हो जाते हैं,
झूठे लोग अक्सर झूठी उम्मीदों में खो जाते हैं।
मोहब्बत की दुनिया में कभी ना सच्चे कहलाओगे,
झूठे लोगों के साथ मिलकर तुम भी झूठे हो जाओगे।
सच्चाई का ही यारों तुम हाथ पकड़ना,
झूठे लोगों को कभी माफ ना करना।
रिश्ते की सिलाई अगर भावना से हुई है,
तो टूटना मुश्किल है और अगर स्वार्थ से हुई है,,
तो टिकना मुश्किल है।
मतलबी लोगो की मीठी बातें ओह ये तो सिर्फ एक दिखावा है,
चाहे आप भी उन्हें आजमालो आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।
हम तो अकेले ही चलना पसंद करते है साहब इन रास्तो पर,
लेकिन न जाने मतलबी लोग क्यों हमारी बाहे थाम लेते है।
भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिए,
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा।
हम नही है गुनाहगार हमारी फितरत के,
बल्कि मतलबी लोग गुनाहगार है खुद की मतलबी नियत के।
मतलबी दुनिया में लोग खड़े हैं हातो में पत्थर लेकर,
मैं कहां तक भागू शीशे का मुकद्दर लेकर।
कुछ मतलबी लोग ना आते,
तो जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी।
Jhute Log Status
गुलाम तो हम किसी के न कल थे और न आज है,
बस मतलबी लोग और उनके रिश्ते ही हमें जकड़े हुए है।
जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू कर दे,
तो समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी होगी है।
पक्के रिश्ते तो बचपन में बनते थे,
अब तो लोग बात भी मतलब से करते है।
गुरुर तो वो रखते है जो मतलब के साथ जीते है,
अरे हम तो परायो पर भी मर मिटते है।
कभी-कभी रिश्तों की कीमत वो लोग समझा,
देते हैं जिनसे हमारा कोई रिश्ता नहीं होता।
बस यादें ही है जो बेवजह साथ देती है,
इंसान तो सब मतलबी होते है।
इंसानियत के नाते तो हमने तुझपर भरोसा किया,
लेकिन तूने उसी घाव पर मतलब का छुरा घोप दिया।
उन मतलबी लोगो की तरह ना बन जिनको अपने,
लिए सबको अपना अपना कहना पड़ता है।
मतलबी यारो का इतना सा फ़साना है,
तू यार अपना एक काम निकलवाना है।
न कभी घमंड किया है खुदपर और न कभी करेंगे,
अरे हम तो बिना मतलब के जिए है,,
और बिना मतलब के ही मरेंगे।
झूठे लोग शायरी
मतलब होने तक शहद,
और वैसे जहर समझते हैं लोग।
तुमने आज दिखाया है मतलब,
हमको तुम्हे कल हम भी दिखायेंगे।
आज तुमने झूठा साबित किया है,
हमको कल हम तुमको भी झूठा साबित करके दिखायेंगे।
मुखौटे बचपन में देखे थे मेले में टंगे हुए,
समझ बढ़ी तो देखा लोगों पे है चढ़े हुऐ।
नाजुक सी होती है डोर सच्चे रिश्तो की लेकिन,
यह जरा सी मतलब की धार में भी कट जाते है कभी कभी।
जिस पर भरोसा होता है जब वहीं धोखा देता है,
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है।
कुछ यूँ हुआ कि जब भी जरुरत पड़ी मुझे हर शख्स मिला,
पर जो भी मिला अपने मतलब से मिला।
मतलबी लोग कभी किसी के सगे नहीं हो सकते।
जब वो इंसान इंसान सच्चा नहीं हो सकता,
तो उसके वादे क्या सच्चे होंगे।
दिखावटी लोगों से बचकर रहना,
ये सामने तारीफों के पुल बांधते हैं,,
और पीछे आपके लिए खड्डे खोदते हैं।
हमें इस्तेमाल करने से पहले एक बात याद रखना,
जिन लोगों ने ये गलती की है उन्हें हमने कचरे की तरह निकाल फेंका है।
असली नकली की पहचान ना चेहरे से होती है ना शब्दों से,
उनकी पहचान उनके ह्रदय की गहराई से होती है।
दिखावे की इस दुनिया में अच्छे बनकर जीना है,
तो अकेले जीना सीख लो, वरना लुट जाओगे।
अपने दोस्ती में दायरा इसलिए बनाया है हमने,
ताकि उनके नकली होने का सबूत मिलने पर कोई तकलीफ़ ना हो।
अकेले रहना सीख लो दोस्त क्योंकि किसी का साथ पाने के लिए,
किसी सच्चे कि तलाश करना मतलब समय की बरबादी है।
सबसे ज्यादा हंसी उन लोगों पर आती है जो,
अपने मुखौटे को छुपाने की कोशिश में जी जान लगा देते हैं।
जो दिखता है उसपर भरोसा मत करो,
इश्तेहारों की दुनिया अक्सर झूठी होती है।
ज़िन्दगी में लाने से पहले एक बार परख लेना लोगों को,
आजकल शेर की खाल में भेड़िए बहुत मिलते हैं।
नकली लोगों का असली मुखौटा तब उतरता है,
जब आप उनके किसी काम के नहीं रह जाते हो।
मुश्किल हालातों से प्रेम है मुझे,
सारे दिखावटी लोगों का मुखौटा उतर जो जाता है।
तुम्हारे दिखावे का नाटक कितना भी दमदार क्यों ना हो,
तुम्हारी सोच की बदबू असलियत बता देती है।
झूठे लोग शायरी In Hindi
तुम्हारी उपलब्धियों से जलने वालों से ज़रा दूरी बनाए रखना,
इनको दूसरों की खुशियां उजाड़ना खूब आता है।
दिखावटी लोगों की एक ही पहचान है,
जहां जाते हैं नकारात्मकता फैलाते हैं।
उन लोगों से सौ गज दूरी बनाए रखो,
जो सिर्फ़ खुद की परवाह करते हैं।
एक बार मेरा यकीं तोड़ने वालों को,
जीवन तो क्या अपनी यादों में भी जगह नहीं देते हम।
बेहतर है कि तुम खुद ही दूर हो जाओ,
नकली लोग और चीजें मुझे पसंद नहीं हैं।
नकली लोगों से बेहतर वो अजनबी होते हैं,
को थोड़ी देर के लिए ही सही असली मुस्कान छोड़ जाते हैं।
बातें विश्वास और भरोसे की बेमानी सी लगती हैं,
झूठी दुनिया में वफादारी अनजानी सी लगती है।
झूठे लोगों से भरी पड़ी हैं कहानियां यहाँ किताबों में,
प्यार से बोल दे कोई तो मेहरबानी सी लगती है।
दिखा दी है शीशे ने असलियत झूठे लोगों की,
बनावटी चेहरे पहन कर अक्सर जो झूठी दुनिया में घूमते हैं।
मैं भी झूठा, तू भी झूठा, झूठी है दुनिया सारी,
झूठे हैं ये लोग सभी, झूठे हैं नर-नारी।
झूठ ही सबका दाता, सबका झूठ ही पालनहार है,
ऐसा कलयुग आया देखो झूठ हुआ सच पर भारी है।
हम सबकी जिंदगी में झूठे लोगों की कमी नहीं है,
जो भी केवल झूठ है बातें किया करते हैं,,
झूठे वादे किया करते हैं धोखे पर धोखा देते हैं।
Jhuthe Log Shayari
झूठ की नाव सच्च के समुंदर में चलती नहीं,
झूठ बोलने वाले अपना स्वभाव बदलते नहीं।
मेरे अकेले रहने की एक वजह ये भी है,
की मुझे झूठे लोगों का साथ छोड़ने में वक़्त नहीं लगता।
देख कर तेरे पुराने मैसेज,
वो झूठ भी कितने,,
सच्चाई से लिखे थे।
बेशक सच्च बोलकर किसी का दिल तोड़ देना,
लेकिन झूठ बोलकर किसी को दो पल को खुशी कभी मत देना।
इस दुनिया में झूठे लोगों को बड़े हुनर आते है,
सच्चे लोग तो इलज़ाम से ही दम तोड़ जाते है।
झूठ बोलकर दिल जीतना मुझे आता नहीं,
इसलिए किसी को मैं जल्दी भाता नहीं,
वो जो कहते थे सख्त नफरत है मुझे झूठ के साथ,
न जाने कैसे रहते होंगे खुद के साथ।
हो सके तो उस शख्स से कभी झूठ मत बोलना,
जिसको आपके सच्च पर पूरा भरोसा हो।
देर लग ही जाती है अक्सर,
झूठे लोगों को पहचानने में।
मैं जिसके झूठ का मान रख लेता हुँ,
वही मुझे बेवकूफ समझने लगता है।
झूठे लोग शायरी इन हिंदी
इस दुनिया में हर शख्स को नफरत है झूठ से,
लेकिन सोचने वाली बात तो ये है फिर झूठ बोलता कौन है।
झूठे लोग सच्चे प्यार भी भुला देते है,
लेकिन सच्चे शख्स को किसका झूठा प्यार भुलाने में सारी उम्र बीत जाती है।
काश हमारी जिंदगी में भी एक डिलीट बटन होता तो,
मैं कुछ झूठे लोगों की यादों को जरूर डिलीट करता।
झूठ बोलकर तो मैं भी दरिया पार कर लेता,
लेकिन डुबो दिया सच्च बोलने की आदत ने।
अकेले आये थे ओर अकेले चले भी जायेंगे,
हाँ कुछ झूठे लोग मिले थे जो कहते थे हमेशा साथ रहेंगे हम।
हाँ ये सच्च है इस दुनिया में सच्चे शख्स को,
झूठे शख्स से ज्यादा सफाई देनी पडती है।
किसी इंसान के झूठा होने के लिये इतना ही काफ़ी है,
वो केहता कुछ और करता कुछ और है।
झूठे लोग आगे बढ़ गये,
ओर हम बेवकूफ़ सच्च बोलते रह गये।
सच्च को तो बात करने की तमीज़ कहाँ है,
सीखो झूठ से कितना मीठा बोलता है।
दुनिया में झूठे लोगों को बड़े हुनर आते हैं,
सच्चे लोग तो इलज़ाम से ही मर जाते है।
झूठी बाते झूठे लोग,
करके भरोसा टूटे लोग।
झूठे लोग स्टेटस
अक्सर झूठे लोग ही हमें,
जिंदगी की सच्चाई की शिक्षा देकर जाते है।
चलो तुमसे मिलकर ये तज़ुर्बा तो हुआ,
की झूठे लोग भी कमाल के होते है।
जो सामने मिलकर करते भाई – भाई है,
ज्यादातर वही करते पीठ पीछे तुम्हारी बुराई है।
सच्चे लोगों का सामना ही क्यूँ होता है झूठे लोगों से,
ये सवाल खुद से पूछूं या फिर पूछूं लोगों से।
बेनामी बेहतर है झूठे वादों से,
तन्हाई बेहतर है झूठे लोगों से।
झूठे लोगों ने नक़ाब ही इतने पहने होते है,
की उनका असली चेहरा सामने आने में देर हो जाती है।
झूठे लोगो के मुँह लगने से बेहतर तो यही है,
की खामोश ढका जाए चुप रहा जाए।
सच सामने तो तब आए ना जनाब,
जब सच का सामना करने की हिम्मत हो किसी में।
झूठें लोग झूठी बाते, झूठी क़समें झूठे,
वादें झूठे रिश्ते झूठे रिश्ते झूठे नाते।
झूठ की भीड़ में भी सच एक अकेला दिखता है,
मानों जैसे अंधेरों के बीच में रोशन सवेरा दिखता है।
Juthe Log Shayari
झूठ की नाज़ सच के समंदर के आगे क्या है,
ये हवा के झोके बवंडर के आगे क्या है।
झूठें जीत लेते है भरोसा आज कल,
सच पर आज कल कोई यक़ीन नहीं करता।
क्या सच का वजूद बाकी है दुनिया में,
या ये दुनिया सच को झुठला चुकी है।
झूठ बोलकर भी अब लोग दिल चुराते है,
सच बोलने वाले दीवाने ठोकरे खाते है।
झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो कुछ नीं सिवा तेरे मेरे पास।
झूट के आगे पीछे दरिया चलते हैं,
सच बोला तो प्यासा मारा जाएगा।
“वसीम बरेलवी”
मैं सच कहूँगी मगर फिर भी हार जाऊँगी,
वो झूट बोलेगा और ला-जवाब कर देगा।
“परवीन शाकिर”
झूठ बोलने में सबसे बड़ी परेशानी यह है,
कि झूठ को हमेशा याद रखना पड़ता है।
सच कड़वाहट लिए मुँह खोलता है,
झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है।
सफर में वो तब तक साथ चलता रहा,
जब तक उसकी हर एक झूठ को मैं सच समझता रहा।
Juthe Log Status
मालूम था कि वो झूठे हैं,
पर क्या करें हमारा दिल तो सच्चा है।
दोपहर तक बिक गया, बाजार का हर एक झूठ,
और मैं एक सच लेकर शाम तक बैठा रहा।
सब कुछ झूठ है लेकिन फिर भी बिलकुल सच्चा लगता है,
जानबूझकर धोखा खाना कितना अच्छा लगता है।
दुनिया के हर इंसान को नफरत है झूठ से,
मैं परेशान हूँ ये सोच कर, फिर ये झूठ बोलता कौन है।
झूठी बात पे जो वाह करेंगे,
वही लोग आपको तबाह करेंगे।
परेशां है वो झूठा इश्क करके,
वफ़ा करने की नौबत आ गई है।
“फ़हमी बदायूनी”
इस दुनिया में कभी सच्चे लोगों के दिल में ना रहते हैं,
झूठे लोग झूठ बोल कर ही दिल उनका जीतना चाहते हैं।
झूठे लोग भले ही अपने जीवन में आगे बढ़ जाए,
मगर सच्चाई को अबतक वो कभी ना जीत पाए।