{251} संघर्षशील शायरी 2 लाइन || Sangharshil Shayari

तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाला है संघर्षशील शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी (संघर्षशील शायरी 2 लाइन) का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।

संघर्षशील शायरी आप क्यों ढूंढ रहे हो। हम यह जानते हैं क्योंकि आप संघर्षशील इंसान हो या फिर आप संघर्षशील बनना चाहते हो या फिर आप एक मोटिवेशनल स्पीकर हो और अपने संघर्षशील जीवन परिचय लोगों को बताना चाहते हो।

संघर्षशील शायरी Sangharshil Shayari संघर्षशील शायरी इमेजेज Sangharshil Shayari Images संघर्षशील शायरी 2 लाइन संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी संघर्षशील नेता पर शायरी संघर्षशील व्यक्तित्व पर शायरी संघर्षशील स्टेटस संघर्षशील शायरी संघर्षशील जीवन संघर्षशील शायरी 2 लाइन फोटो
संघर्षशील शायरी संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी संघर्षशील जीवन संघर्षशील स्टेटस संघर्षशील शायरी 2 लाइन Sangharshil Shayari Images

जिंदगी में संघर्षशील बनना कितना कठिन काम है और अपने संघर्ष को लगातार जारी रखना कोई आम बात नहीं है संघर्षशील व्यक्ति से पूछिए इसके बारे में क्यों संघर्ष करते रहना कोई आसान काम नहीं है।

संघर्षशील शायरी आप कहीं से भी सर्च करके ढूंढते हुए यहां पर आए हैं तो आप सही जगह पर आए हो मेरे दोस्त क्योंकि यहां पर हमने बहुत सारे संघर्षशील शायरी का कलेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।

आप लोग नीचे स्क्रॉल करके जाइए और अपने पसंद की संघर्षशील पर शायरी खोज निकालिएगा क्योंकि हमने बहुत सारी शायरियां पोस्ट करके रखी है जिस में से आपको कोई ना कोई जरूर पसंद आएगी।

संघर्षशील शायरी इमेजेज

खुद संघर्ष करना सीख लो क्योंकि,
सहारे कितने भी भरोसेमंद क्यों न हो,,
एक दिन साथ छोड ही देते हैं।

संघर्षशील शायरी Sangharshil Shayari संघर्षशील शायरी इमेजेज Sangharshil Shayari Images संघर्षशील शायरी 2 लाइन संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी संघर्षशील नेता पर शायरी संघर्षशील व्यक्तित्व पर शायरी संघर्षशील स्टेटस संघर्षशील शायरी संघर्षशील जीवन संघर्षशील शायरी 2 लाइन फोटो

बडा नौकर बनने से अच्छा हैं,
कि छोटे मालिक बन जाओ।
दूसरों के पीछे चलने से अच्छा है,
अपना रास्ता खुद बनाओ।

संघर्षशील शायरी Sangharshil Shayari संघर्षशील शायरी इमेजेज Sangharshil Shayari Images संघर्षशील शायरी 2 लाइन संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी संघर्षशील नेता पर शायरी संघर्षशील व्यक्तित्व पर शायरी संघर्षशील स्टेटस संघर्षशील शायरी संघर्षशील जीवन संघर्षशील शायरी 2 लाइन फोटो

जिन्दगी के सफर में जो संघर्ष करके आगे बढ़ जाते है,
वही इंसान आगे चलकर मुकद्दर के सिकन्दर कहलाते है।

संघर्षशील शायरी Sangharshil Shayari संघर्षशील शायरी इमेजेज Sangharshil Shayari Images संघर्षशील शायरी 2 लाइन संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी संघर्षशील नेता पर शायरी संघर्षशील व्यक्तित्व पर शायरी संघर्षशील स्टेटस संघर्षशील शायरी संघर्षशील जीवन संघर्षशील शायरी 2 लाइन फोटो

किताबें नही जिन्दगी जीना,
ठोंकरे ही सीखाती हैं।
सफलता ऐसे ही नही मिलती,
इसे महनत ही दिलाती हैं।

संघर्षशील शायरी Sangharshil Shayari संघर्षशील शायरी इमेजेज Sangharshil Shayari Images संघर्षशील शायरी 2 लाइन संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी संघर्षशील नेता पर शायरी संघर्षशील व्यक्तित्व पर शायरी संघर्षशील स्टेटस संघर्षशील शायरी संघर्षशील जीवन संघर्षशील शायरी 2 लाइन फोटो

संघर्ष ही जीवन का मूल मंत्र हैं,
इसके बिना जीवन का पूर्ण अंत हैं।

संघर्षशील शायरी Sangharshil Shayari संघर्षशील शायरी इमेजेज Sangharshil Shayari Images संघर्षशील शायरी 2 लाइन संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी संघर्षशील नेता पर शायरी संघर्षशील व्यक्तित्व पर शायरी संघर्षशील स्टेटस संघर्षशील शायरी संघर्षशील जीवन संघर्षशील शायरी 2 लाइन फोटो

सफलत ये तीन चीजें मागती हैं…
खुद से वादा,
मेहनत ज्यादा,,
और मजबूत इरादा।

संघर्षशील शायरी Sangharshil Shayari संघर्षशील शायरी इमेजेज Sangharshil Shayari Images संघर्षशील शायरी 2 लाइन संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी संघर्षशील नेता पर शायरी संघर्षशील व्यक्तित्व पर शायरी संघर्षशील स्टेटस संघर्षशील शायरी संघर्षशील जीवन संघर्षशील शायरी 2 लाइन फोटो

थम जाते है बने काम किस्मत के नाम पर,
हो जाते है सब काम संघर्ष के नाम पर।

संघर्षशील शायरी Sangharshil Shayari संघर्षशील शायरी इमेजेज Sangharshil Shayari Images संघर्षशील शायरी 2 लाइन संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी संघर्षशील नेता पर शायरी संघर्षशील व्यक्तित्व पर शायरी संघर्षशील स्टेटस संघर्षशील शायरी संघर्षशील जीवन संघर्षशील शायरी 2 लाइन फोटो

सामने हो मंजिल तो रास्ते न मोड़ना,
जो भी मन में हो वो सपना न तोड़ना।
कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल आपको,
बस सितारे चुनने के लिए जमींं मत छोड़ना।

संघर्षशील शायरी Sangharshil Shayari संघर्षशील शायरी इमेजेज Sangharshil Shayari Images संघर्षशील शायरी 2 लाइन संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी संघर्षशील नेता पर शायरी संघर्षशील व्यक्तित्व पर शायरी संघर्षशील स्टेटस संघर्षशील शायरी संघर्षशील जीवन संघर्षशील शायरी 2 लाइन फोटो

कोई किसी का सहारा नहीं होता,
बिना संघर्ष के जीवन मे उजाला नहीं होता।

संघर्षशील शायरी Sangharshil Shayari संघर्षशील शायरी इमेजेज Sangharshil Shayari Images संघर्षशील शायरी 2 लाइन संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी संघर्षशील नेता पर शायरी संघर्षशील व्यक्तित्व पर शायरी संघर्षशील स्टेटस संघर्षशील शायरी संघर्षशील जीवन संघर्षशील शायरी 2 लाइन फोटो

सफलता का इंतजार करने से अच्छा है,
उसके लिए संघर्ष किया जाए।

संघर्षशील शायरी Sangharshil Shayari संघर्षशील शायरी इमेजेज Sangharshil Shayari Images संघर्षशील शायरी 2 लाइन संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी संघर्षशील नेता पर शायरी संघर्षशील व्यक्तित्व पर शायरी संघर्षशील स्टेटस संघर्षशील शायरी संघर्षशील जीवन संघर्षशील शायरी 2 लाइन फोटो

Sangharshil Shayari Images

औरों के दम पर अगर चलकर दिखाओगे,
तो खुद के पैरों पर चलना भूल जाओगे।

संघर्षशील शायरी Sangharshil Shayari संघर्षशील शायरी इमेजेज Sangharshil Shayari Images संघर्षशील शायरी 2 लाइन संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी संघर्षशील नेता पर शायरी संघर्षशील व्यक्तित्व पर शायरी संघर्षशील स्टेटस संघर्षशील शायरी संघर्षशील जीवन संघर्षशील शायरी 2 लाइन फोटो

जितना ज्यादा आज तुम संघर्ष करोगे,
उतना ज्यादा कल तुम सुकून पाओगे।

संघर्षशील शायरी Sangharshil Shayari संघर्षशील शायरी इमेजेज Sangharshil Shayari Images संघर्षशील शायरी 2 लाइन संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी संघर्षशील नेता पर शायरी संघर्षशील व्यक्तित्व पर शायरी संघर्षशील स्टेटस संघर्षशील शायरी संघर्षशील जीवन संघर्षशील शायरी 2 लाइन फोटो

संघर्ष ही इंसान को मजबूत बनाता है,
चाहे वो कितना भी कमजोर क्यों न हो।

संघर्षशील शायरी Sangharshil Shayari संघर्षशील शायरी इमेजेज Sangharshil Shayari Images संघर्षशील शायरी 2 लाइन संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी संघर्षशील नेता पर शायरी संघर्षशील व्यक्तित्व पर शायरी संघर्षशील स्टेटस संघर्षशील शायरी संघर्षशील जीवन संघर्षशील शायरी 2 लाइन फोटो

संघर्ष कर अभी बहुत दूर जाना है,
जिन्होंने कहा तेरे बस का नहीं,,
अभी उन्हें भी करके दिखाना है।

संघर्षशील शायरी Sangharshil Shayari संघर्षशील शायरी इमेजेज Sangharshil Shayari Images संघर्षशील शायरी 2 लाइन संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी संघर्षशील नेता पर शायरी संघर्षशील व्यक्तित्व पर शायरी संघर्षशील स्टेटस संघर्षशील शायरी संघर्षशील जीवन संघर्षशील शायरी 2 लाइन फोटो

जहां हिम्मत खत्म होती हैं,
वही से हार की शुरुआत होती हैं।

संघर्षशील शायरी Sangharshil Shayari संघर्षशील शायरी इमेजेज Sangharshil Shayari Images संघर्षशील शायरी 2 लाइन संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी संघर्षशील नेता पर शायरी संघर्षशील व्यक्तित्व पर शायरी संघर्षशील स्टेटस संघर्षशील शायरी संघर्षशील जीवन संघर्षशील शायरी 2 लाइन फोटो

पानी हैं मंजिलें तो राहों का होना ही होगा,
कुछ पाने के लिए जिन्दगी में कुछ तो खोना ही होगा।
बिना संघर्ष किसे मिलती है कामयाबी यहाँ,
तब तलक तो जिन्दगी का बोझ ढोना ही होगा।

संघर्षशील शायरी Sangharshil Shayari संघर्षशील शायरी इमेजेज Sangharshil Shayari Images संघर्षशील शायरी 2 लाइन संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी संघर्षशील नेता पर शायरी संघर्षशील व्यक्तित्व पर शायरी संघर्षशील स्टेटस संघर्षशील शायरी संघर्षशील जीवन संघर्षशील शायरी 2 लाइन फोटो

नींद आँखों में कहाँ आती है,
मैंने ख्वाब ही इतने ऊँचें सजाये हैं।
कहाँ मिली हैं अभी खुशियाँ मुझे,
कितने ही पल तो मैंने संघर्ष में बिताये हैं।
मिलेगा मुझे भी एक दिन,
ये आसमान यकीन है मुझे।
जिन्दगी में कितने ही अरमान,
मैंने इस ख्वाब पर लुटाये हैं।

संघर्षशील शायरी Sangharshil Shayari संघर्षशील शायरी इमेजेज Sangharshil Shayari Images संघर्षशील शायरी 2 लाइन संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी संघर्षशील नेता पर शायरी संघर्षशील व्यक्तित्व पर शायरी संघर्षशील स्टेटस संघर्षशील शायरी संघर्षशील जीवन संघर्षशील शायरी 2 लाइन फोटो

कुदरत का ये खेल पुराना है,
हर एक को जीवन का मूल्य चुकाना है।
कोई धकेल रहा है, तो कोई कर रहा है संघर्ष,
जन्म से शुरू हुए इस सफ़र को मौत तक पहुँचाना है।

संघर्षशील शायरी Sangharshil Shayari संघर्षशील शायरी इमेजेज Sangharshil Shayari Images संघर्षशील शायरी 2 लाइन संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी संघर्षशील नेता पर शायरी संघर्षशील व्यक्तित्व पर शायरी संघर्षशील स्टेटस संघर्षशील शायरी संघर्षशील जीवन संघर्षशील शायरी 2 लाइन फोटो

अपने जीवन में जो इसे अपनाता है,
वही मुकद्दर का सिकंदर कहलाता है।
संघर्ष ही वो हथियार है दोस्तों,
जो एक इन्सान को उसकी पहचान दिलाता है।

संघर्षशील शायरी Sangharshil Shayari संघर्षशील शायरी इमेजेज Sangharshil Shayari Images संघर्षशील शायरी 2 लाइन संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी संघर्षशील नेता पर शायरी संघर्षशील व्यक्तित्व पर शायरी संघर्षशील स्टेटस संघर्षशील शायरी संघर्षशील जीवन संघर्षशील शायरी 2 लाइन फोटो

बीतेगा ये दौर और वो दौर भी बीत जायेगा,
संघर्ष की इस आंधी के बाद एक नया दृश्य आएगा।
डटे रहना मैदान में चाहे कितना भी शोर हो,
एक दिन ये जमाना तुम्हारे गीत गायेगा।

संघर्षशील शायरी Sangharshil Shayari संघर्षशील शायरी इमेजेज Sangharshil Shayari Images संघर्षशील शायरी 2 लाइन संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी संघर्षशील नेता पर शायरी संघर्षशील व्यक्तित्व पर शायरी संघर्षशील स्टेटस संघर्षशील शायरी संघर्षशील जीवन संघर्षशील शायरी 2 लाइन फोटो

बड़े बुजुर्गों का सबको बस एक ही परामर्श है,
खुशहाल जीवन पाने का रास्ता, बस एक संघर्ष है।

बिन मकसद जो जीता है जानवर तुल्य है वो इन्सान,
संघर्ष करे जो पाने को मंजिल, बनता है बस वही महान।

संघर्ष की राहों में कठिनाइयां तो आएँगी,
जीवन का सच यही हमें बतायेंगी।
बढाते रहना कदम सब कुछ सहते हुए,
एक दिन ये जिन्दगी खुशियों से सज जाएगी।

चलना पड़ता है अंगारों पर इतिहास रचाने को,
बिना ताकत झोंके तो एक जर्रा भी हिल नहीं सकता।
संघर्ष ही दिलाता है एक इंसान को मुकाम उसका,
बिन मेहनत के कोई फल मिल नहीं सकता।

न मिले जो मंजिल तो मुकद्दर की बात है,
गुनाह तो तब हो जो जीवन में संघर्ष न रहे।

रात नहीं ख्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है।
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,
किस्मत बदले न बदले,,
पर वक्त जरुर बदलता है।

मेरी मंजिल मेरा हौंसला देख कर,
डर मुझे भी लगा फासला देख कर।
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गई,,
मेरी मंजिल मेरा हौंसला देख कर।

जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का फिर देखना फिजूल है,
कद आसमान काअच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा।
चलता रहूँगा पथ पर,चलने में माहिर बन जाऊँगा,
या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा।

पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादें को,
उसके मुक्कद्दर के सफ़ेद पन्ने कभी कोरे नही होते।
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है,
मौजों की सियासत से मायूस न हो ‘फ़ानी,,
गिर्दाब की हर तह में साहिल नज़र आता है।

“फ़ानी बदायुनी”

साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन,
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है।

“आल-ए-अहमद सूरूर”

मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है,
सदा एक ही रुख़ नहीं नाव चलती,,
चलो तुम उधर को हवा हो जिधर की।

“अल्ताफ़ हुसैन हाली”

उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है,
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है।

“नफ़स अम्बालवी”

तुम्हें संघर्ष करना आना चाहिए:
येलेना रेरिख़ बीहड़ से गुज़रते हाथियों की तरह।
झाड़ियों को रौंदते हुए हटाते हुए पेड़ों को अपने रास्ते से,
तुम भी चलो महान् तपस्या की राह पर।

संघर्षशील शायरी 2 लाइन

बहुतों को आमंत्रित किया जाता है ज्ञान-प्राप्ति के लिए,
पर बहुत कम हैं जिन्हें ज्ञान प्राप्त होता है हमारे निर्णय-रहस्यों का।

तुम देखोगे- किस तरह लांछित होती है,
मेरी ढाल देखोगे किस तरह रिक्त हो जाते हैं,,
मेरे भण्डार तुम उठाओगे अपनी तलवार तब।

ऐ दोस्त तेरे जिन्दगी की राह में संघर्ष आयेगा,
ख़ुशी तब मिलेगी जब लड़कर आगे बढ़ जायेगा।

यहाँ सतत संघर्ष विफलता,
कोलाहल का यहाँ राज है।
अन्धकार में दौड़ लग रही,
मतवाला यह सब समाज है।

जीवन के संघर्ष में टूटा भी हूँ और बिखरा भी हूँ,
ऐ जिन्दगी तेरी ठोकरों से मैं निखरा भी हूँ।

जीवन के सफर में जो संघर्ष करते आगे बढ़ता जाता है,
वही इंसान आगे चलकर मुकद्दर का सिकन्दर कहलाता है।

हारने के बाद भी खड़ा होना चाहिए,
इंसान का संघर्ष इतना बड़ा होना चाहिए।

संघर्ष ही खुशियों का मूल है,
इसके बिना जिंदगी पैरों की धूल है।

संघर्ष इनता बड़ा हो कि कोई कहानी बन जायें,
निराश व्यक्ति भी पढ़े, तो संघर्ष की राह पर चले।

थक कर बैठ गया हूँ, अभी हारा नही हूँ मैं,
मुझ पर तरस मत खाओ, कोई बेचारा नही हूँ मैं।

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा।
बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।

ठहरा हुआ पानी भी कुछ दिन में सड़ जाता है,
जिसके जीवन में संघर्ष नहीं वो जिन्दा ही मर जाता है।

संघर्षशील व्यक्ति पर शायरी

संघर्ष का अकेलापन जो काटता है,
वहीं दुनिया को उजाला बंटाता है।

संघर्ष हमें बहुत कुछ सिखाती है,
अगर हौसला उठने का हो जब वह गिराती है।

ना संघर्ष ना तकलीफ,
तो क्या क्या मजा है जीने में।
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते है,
जब आग लगी हो सीने में।

हर जुबान पे एक दिन तेरा नाम होगा,
हर कदम पे तेरे दुनिया का सलाम होगा।
जीवन में संघर्ष करना तू डटकर,
देखना समय भी तेरा गुलाम होगा।

खुशियाँ लौट आएँगी मेरे घर एक दफा,
ये संघर्ष की रात तो ढलने दो।

जीत की होड़ में तो सब लगे है,
मगर संघर्ष भरी दौड़ में कोई हिस्सा नहीं लेना चाहता।

सफलता का आशीर्वाद केवल उन्हें ही मिलता है,
जिन्होंने कभी संघर्ष के क़दमों को स्पर्श किया हो।

खुशनसीब हो तुम जो तुम्हे संघर्ष का मौका मिला है,
उपरवाला हर किसी को अपना भाग्य बनाने के मौका नही देता।

संघर्ष की अहमियत को जब जान जाओगे,
सच कहता हूँ जिन्दगी के हर पलों को पहचान जाओगे।

आज का संघर्ष ही तुझे कल बड़ा बनायेगा,
वरना तू पैरों की धूल बनकर ही रह जायेगा।

यूँ इस कदर खुद को निराश ना करो,
क्योंकि संघर्ष हर जीवन का हिस्सा है।

जीवन में इतना तो संघर्ष कर ही लेना चाहिए,
कि अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए,,
दूसरों का उदाहरण न देना पड़े।

आपका संघर्ष जितना बड़ा होगा,
आपकी सफलता उतनी ही बड़ी होगी।

संघर्ष आपके बुरे कर्मों की वजह से नहीं,
आपके आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए आते है।

अपने संघर्ष छुपाकर रखना,
जब तक तुम जीत नही जाते।

कोशिश किए बिना कभी सुधार नहीं होते,
संघर्ष और प्रयत्न कभी बेकार नहीं होते।
कड़ी मेहनत से बदलती हैं किस्मत की रेखाएँ,
रातों-रात कोई चमत्कार नहीं होते।

अगर कोई रास्ता आपको डरा रहा है तो समझ लेना,
आगे बहुत बड़ी सफलता आपका इंतेजार कर रही है।

रुक जाइए और पछताइए यह सोच कर की मैं क्यों रुक गया,
या फिर चलते रहिए और खुद को खुद पर गर्व करने का एक मौका दीजिए।

बिना संघर्ष किए क्या मजा है जीने में,
बड़े-बड़े तूफान रुक जाया करते है जब आग लगी हो सीने में।

यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है।

संघर्षशील नेता पर शायरी

छोटी-छोटी बुंदे मिलती है तब जाकर समुद्र बनते हैं,
इसीलिए छोटे-छोटे प्रयास निरंतर करते रहने से,,
ज़िंदगी में कुछ बड़ा किया जा सकता है।

अपने आप को दुर्भाग्यशाली समझना सही नहीं है,
क्यूंकि आप अकेले नहीं है जो संघर्ष कर रहे हैं।

कठिनाइयों भरी आंधी को गर रोकना है,
तो खुद को संघर्ष भरे जीवन के दंगल में झोकना होगा।

तेरा कठिन संघर्ष ही तुझे जितायेगा,
ऊँची उड़ान को और ऊँचा कर,,
तेरी मंजिलों को तेरे और करीब लायेगा।

जीत की होड़ में तो सब लगे है,
मगर संघर्ष भरी दौड़ में कोई हिस्सा नहीं लेना चाहता।

जीत की आंधी का डट कर सामना तभी होगा,
जब जीवन संघर्षशील होगा।

तेरा संघर्ष ही तुझे सुधारेगा,
तेरे जीवन के हर पलों को और निखरेगा।

कठिन परिस्थतियों से संघर्ष कर तू लड़ता रहे,
हर मुश्किलों को यूँही सह कर तू आगे बढ़ता रहे।

तेरा हर रस्ता तभी साफ होगा,
जब तेरे जीवन में परिस्थितियों,,
से लड़ने का संघर्षशील ताप होगा।

जितनी संघर्षशील तेरी लड़ाई होगी,
हर मुकाम पे तेरी उतनी ही बड़ाई होगी।

खुशी चाहते हो तो गम भी उठाना होगा,
सफलता तक पहुंचने के लिए ……
जिंदगी के हर लम्हों को संघर्ष में जुटाना होगा।

क़दम क़दम पर नया इम्तिहान होता है,
संघर्ष का रास्ता कहां आसान होता है।
जो चलता है इस कठिन रास्ते पर उस,
संघर्षशील के कदमों में ज़हान होता है।

ज़मीन हिला देते हैं आसमान झुका देते हैं,
आंधी रोक देते हैं तूफ़ान मिटा देते हैं।
संघर्षशील व्यक्ति जब अढ़ जाते हैं ज़िद पर,
तो अंधेरी काली रातों में भी सूरज उगा देते हैं।

जो हलात बदलने की हिम्मत रखते हैं,
उन्हें संघर्षशील कहते हैं।
डर कर जो हार मान लेते हैं,
उन्हें ज़माना डरपोक कहता है।

हारने वाले को कोई याद नहीं रखता याद उसे किया जाता है,
जो हार कर भी हार तब तक नहीं मानता जब तक वह जीत नहीं जाता।

कछुए और खरगोश की कहानी के अनुसार,
कछुए ने खरगोश को दौड़ में हरा दिया।
उसी प्रकार ज़िंदगी में संघर्ष काबिलियत को हरा सकता है,
इसीलिए इंसान को निरंतर संघर्षशील रहना चाहिए।

जो पैरों के कांटे गिनने बैठ जाता है,
वह संघर्ष की दौड़ पर पीछे छूट जाता है।
संघर्षशील व्यक्ति के आगे हर मुसीबत का,
घमंड टूट जाता है।

ज़िंदगी में संघर्ष की दौड़ जारी है,
आए चाहे कितनी भी कठिनाइयाँ रास्ते में,,
हर कठिनाई से आगे निकलने की होड़ जारी है।

समुद्र पर पुल बन सकता है,
बनाने वाले में हिम्मत चाहिए।
मंजिल वही हासिल करते हैं ज़माने में,
जिन्हें अपने संघर्ष के बदले संघर्ष की कीमत चाहिए।

संघर्ष करोगे तो एक दिन काबिल बनोगे,
वरना जीते जी ही मुर्दों में गिने जाओगे।

संघर्षशील व्यक्तित्व पर शायरी

संघर्ष की कीमत संघर्षशील ही जानता है,
जीत हासिल किए बिना वह हार कहां मानता है।
पा लेता है हर वो मुकाम,
संघर्षशील व्यक्ति जो भी मन में ठानता है।

अगर सूरज बनकर चमकना है तो,
संघर्ष की आग में कुदना ही पड़ेगा।
किनारे पे बैठकर मोती नहीं मिलते,
मोतियों के लिए समुद्र में डूबना ही पड़ेगा।

संघर्ष के बिना किसी का ऊंचा पद नहीं होता,
संघर्षशील व्यक्ति से ऊपर किसी का कद नहीं होता।
जिसके जीवन में संघर्ष की कोई हद नहीं होती,
उसकी जीत का प्रयास हर बार रद्द नहीं होता।

संघर्ष किस्मत की रेखा बदलता है,
बुरे वक्त का वक्त बदलता है।
जिसके पास है हौंसला कुछ करने का,
वही इतिहास वही धरती का भूगोल बदलता है।

किसी के आगे हाथ फैलाकर मांगने से अच्छा है,
खुद संघर्ष करके उसे कमा लो।

जीतने वाले कुछ ज्यादा नहीं करते,
बस हारने वालो से एक कदम ज्यादा चलते है।

लंबी छलांग लगाने से पैर मे मोच आ जाती है जबकि,
लगातार धीरे चलने वाले अक्सर लम्बी दूरी चल जाते हैं।

मंजिल दूर हो सकती हैं नामुमकिन नहीं,
वक्त बुरा हो सकता है पूरी जिन्दगी बुरी नहीं।

हर नई शुरुआत इंसान को डराती हैं,
मगर कामयाबी मुश्किलों के बाद ही आती हैं।

जो संघर्ष करना नहीं चाहते,
उन्हे हर छोटी समस्या भी बडी नजर आती हैं।

जीत से हम वो नहीं सीख पाते,
जो हार कर सीख जाते हैं।

अपने आप को कभी कमजोर मत होने दे,
क्योंकि ऊजाला जाता देख लोग दरवाजे बंद कर लेते हैं।

निकलता है रोज नया सुरज यह बताने के लिए,
कि एक दिन संघर्ष करने से काम समाप्त नहीं होता।

इंसान की नियत अच्छी और मेहनत सच्ची हो तो,
एक दिन कामयाबी ज़रूर मिल जाती है।

महनत करने से दिमाग और,
सच बोलने से दिल साफ रहता है।

इंसान का सबसे बड़ा दोस्त,
उसका आत्मविश्वास होता है।
अगर उसने साथ छोड दिया तो,
एक दिन टूट ही जाओगे।

मुश्किलें ही सबको अजमाएगी,
ठान लिया तो दिल मे बस जाएगी।
गिरकर भी हम को संभलना होगा,
ये ठोकरें ही हमको चलना सिखाएंगी।

पकड कितनी भी कस लो,
ये फिसलता जरूर है,,
ये वक्त है साहब बदलता जरूर हैं।

तकदीर भी बदल जाती है,
जब ज़िन्दगी का कोई मकसद हो।
वरना उम्र कट जाती हैं,
तकदीर को इल्जाम देते देते।

किसी की गलतियो को बेनकाब ना कर,
इश्वर देख रहा है तू हिसाब ना कर।

संघर्षशील स्टेटस

अगर आगे बढना हैं तो,
निर्भर मत रहना गैरों पर।
सफलता उन्हीं को मिलती हैं,
जो चलता है अपने पैरों पर।

रास्ते हर तरफ होते हैं,
मेरे दोस्त फैसला आपको करना है।
कि कुछ करना है,
या सिर्फ इंतजार करना है।

उडान तो भरनी होगी,
चाहे कितनी बार क्यों न गिरे,
चाहतें पूरी करनी होगी।
चाहे खुद से लडाई क्यों न लडे।।

ठहराव मौत और जीवन आगे बढ़ते जाना है,
सफ़र सुहाना उसी का है जिसने संघर्ष के महत्व को पहचाना है।

जागती आँखों के सपने भी जब सोते हुए सताने लगें,
बावरा मन भी उन्हीं ख्यालों में वक़्त बिताने लगे।
तो जरूरत होती है संघर्ष कर उन ख्वाबों को,
हकीकत में हासिल करने की।
इस से पहले की वो सभी एक-एक कर,
हमारा साथ छोड़ जाने लगें।

दायरा ख्वाबों का, हमारी सोच बताता है,
संघर्ष बताता है कि नीयत क्या है?

खुशियों की क्या औकात,
कि मेरे घर का रास्ता भटक जाएँ।
एक दफा ये संघर्ष की,
रात तो ढलने दो।

जिस दिन ख़त्म हुआ ये सफ़र संघर्ष का,
अच्छे-अच्छों के दिमाग हिल जायेंगे।
ऐसा होगा फिर मेरी जिन्दगी का रसूख कि,
सबको सबके सवालों के जवाब मिल जायेंगे।

गर्म मौसम में घड़े का ठंडा पानी,
कुछ और नहीं,है ये संघर्ष की कहानी।
कहानी उस मिटटी की जिसे गूंथा गया,
पीटा गया और पकाया गया।

यूँ ही नहीं रोशन हुआ है चारों ओर नाम मेरा,
जल रही है एक आग जो मैंने अपने सीने में जलायी थी।
दिन-रात सहेज कर रखी मैंने उस आग की जलन,
उसी जलन में किये संघर्ष ने मुझे मेरी पहचान दिलाई थी।

संघर्षशील शायरी

वो क्या पा लेंगे अपने ख्वाबों का आसमान,
जिनकी हद बस जमीन तक सीमित है।
यूँ ही नहीं मिल जाते ऐश और आराम जिन्दगी में,
संघर्ष ही कामयाबी की होती कीमत है।

संघर्ष की कीमत जिन्दगी से कुछ ज्यादा नहीं,
मगर इससे जो हासिल होता है,,
शायद तुम्हें उसका अंदाजा नहीं।

याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए,
बुरे दिनों से संघर्ष करना पड़ता है।

कभी संघर्ष को ऐसे पढ़कर देखिये,
संग + हर्ष,,
बस फिर दुनिया बदल जायेगी।

इन्सान कितना भी कमजोर हो,
लेकिन संघर्ष उसे मजबूत बनाता है।

ऐसा करो जिससे न प्राणों में कहीं जड़ता रहे,
जो है जहाँ चुपचाप अपने आप से लड़ता रहे।
जो भी परिस्थितियाँ मिलें काँटे चुभें कलियाँ खिलें,
हारे नहीं इंसान, है जीवन का संदेश यही,,
सच हम नहीं, सच तुम नहीं सच है महज़ संघर्ष ही।
“जगदीश गुप्त”

क्या हार में क्या जीत में,
किंचित नहीं भयभीत मैं।
संघर्ष पथ पर जो मिले,
यह भी सही वही भी सही।
“शिवमंगल सिंह सुमन”

संघर्ष करने वाला व्यक्ति कुछ सीखे या न सीखे,
पर गम होते हुए भी मुस्कुराना सीख जाता है।

संघर्ष करने वाले को जरूर मिलता है,
मेहनत का फल और समस्या का हल।

संघर्ष आपको इस दुनिया में खोने नहीं देता है,
गम कितना भी लेकिन आपको रोने नहीं देता है।

संघर्षशील जीवन

हाथों की चंद लकीरों पर इल्जाम कितना भारी है,
हर दफा गलत ये नही, कही-न-कही गलती तुम्हारी है।

वह अकेला ही जमाने का लोहा लेता रहा,
क्योंकि वो एक कबाड़ी था।

जीवन में संघर्ष का ना होना,
जीवन का सबसे बड़ा संघर्ष है।

संघर्ष ही जीवन का मूल है,
संघर्ष ही जीवन का उसूल है।
बिना संघर्ष कुछ भी मिले,
वो महज पैरों की धूल है।

सपने बड़े होने चाहिए नींद से जगाने के लिए,
हमेशा संघर्ष करते रहना चाहिए उसे पाने के लिए।

माँ-बाप अपने बच्चों को देते ये परामर्श है,
सुखी जीवन जीने का रास्ता सिर्फ एक संघर्ष है।

ठोकर खा कर गिरना फिर खुद को खुद ही संभालना,
फिर दोबारा से चलना यही संघर्ष है यही जीवन का परम सत्य है।

अच्छे की उम्मीद हर कोई करता है मगर,
अच्छे के लिए संघर्ष कोई कोई ही करता है।

आप मुसीबत की लहरों को नहीं रोक सकते,
पर आप तैरना ज़रूर सीख सकते है।

ज़िंदगी की रेस बहुत लंबी है,
यहाँ यह मायने नहीं रखता आप कितना तेज भागते है,,
मायने रखता है कि आप कितनी देर तक भाग सकते है।

संघर्षशील शायरी 2 लाइन फोटो

बिना संघर्ष के जो मिल जाए उसकी कोई अहमियत नही होती,
खैरात पाकर कोई महान नही बनता।

बेशक संघर्ष के दिन मेरे लम्बे हैं,
पर मेरा हौसलें भी बुलंद हैं।

जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का।

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा।

जिंदगी की राह मुश्किल है मैं जानता हूँ,
पर तेरे साथ से हौसले बढ़ते है।

ख्व़ाब टूटे हैं मगर हौसले जिन्दा हैं,
हम वो है जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं।

ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं,
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं।

रोज रोज गिर कर भी मुक्कमल खड़े हैं,
ऐ जिन्दगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं।

हौसला मत हार गिरकर ऐ मुसाफिर,
अगर दर्द यहाँ मिला है तो दवा भी यही मिलेगी।

ये हार नहीं बस थोड़ी थकावट है,
संघर्षो से बनती हर सफलता की बनावट है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment