Police Shayari In Hindi: तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं पुलिस एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी का संपूर्ण कलेक्शन तो क्या हुआ पसंद आएगा।
पुलिस कुछ लोग का सपना होता है पुलिस बनने का पुलिस की नौकरी करने का वैसे तो पुलिस यूं ही बदनाम है पर पुलिस वालों में भी कुछ अच्छे पुलिस वाले होते हैं जो अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करते हैं।
और ऐसे ही ईमानदार पुलिस वालों के लिए हमने यहां पर बहुत सारे पुलिस के एटीट्यूड वाली शायरी का कलेक्शन करके रखा है जो कि अगर आप पुलिस वाले हैं तो आप लोगों को जरूर से पसंद आएगा।
देखो कुछ लोगों को पुलिस बनने का सपना आता है और देश की सेवा करने का भी एक सपना होता अपना जज्बा होता है और पुलिस की नौकरी करने के लिए वह कितने फॉर्म भरते हैं उनका साहस बनाए रखने के लिए हमने बहुत सारी शायरियों का कलेक्शन करके रखा है।
और यह उन लोगों के लिए भी है जो पहले से ही पुलिस की नौकरी कर रहे हो और अपनी नौकरी से खुश और अपनी नौकरी का Police Attitude Shayari एटीट्यूट पुलिस वालों का एटीट्यूड दिखाने के लिए शायरी को स्टेटस व्हाट्सएप स्टेटस आदि पर रखने के लिए यूज कर सकते हो।
Police Attitude Shayari In Hindi With Images
दिन हो या रात, धूप हो या बरसात,
आपकी सेवा के लिए, पुलिस आपके साथ।
सैकड़ो अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं।
जब मुसीबत आती है,
तब पुलिस के सिवाय,,
सभी के दरवाजे बंद मिलते हैं।
पुलिस वालों के जिन्दगी का भी अजब फ़साना हैं,
तीर भी चलाना है और परिन्दें को भी बचाना हैं।
चाहे दिन हो या रात,
चाहे धूप हो या बरसात।
जनता की सेवा के लिए,
हम पुलिस है आपके साथ।
पुलिस वालों के जिन्दगी का भी अजब फ़साना हैं,
तीर भी चलाना है और परिन्दें को भी बचाना हैं।
रात को आँखों में नींद नहीं, ना दिल में करार,
ये मोहब्बत नहीं, पुलिस की नौकरी है मेरे यार।
एक कहावत है –
पुलिस वालों की ना दोस्ती अच्छी होती है,
और न इनकी दुश्मनी अच्छी होती हैं।
पुलिस वालों पर ज़िम्मेदारी का सवाल होता हैं,
इन्हें खुद से ज्यादा दूसरों का ख्याल होता हैं।
मुजरिम माँ के पेट में कम,
और पुलिस स्टेशन की गेट पर ज्यादा बनते हैं।
रात में केवल चोर ही नहीं घूमा करते हैं,
पुलिस वाले भी रात में घूम कर रक्षा करते हैं।
जो पुलिस की बात करता है,
वहीं पुलिस से डरता है।
जिस दिन से वर्दी को पहना है,
डर ने भी अपना रास्ता बदला हैं।
पुलिस ऐटिटूड शायरी इन हिंदी इमेजेज
जो बेईमान है ये वर्दी उन्हें मजबूर बनाती हैं,
जो ईमानदार है ये वर्दी उन्हें मजबूत बनाती हैं।
कोई नाराज है तो रहने दो,
पैरों में गिरकर जीना पुलिस वालो को नहीं आता।
पुलिस वाला हूँ, मुश्किल वक्त में भी मुस्कराऊंगा,
मुझे याद करना, तूफानी बारिश में भी आपकी सुरक्षा के लिए आऊंगा।
जब एक पुलिसवाला खड़ा हो जाता है,
तो सौ चोर छुप जाते है।
पुलिस वालो के भी अलग फसाने है,
यहा तीर भी चलाने है और परिंदे भी बचाने है।
हजारों दादा और डॉन मिलते हैं,
मगर जब भी आफत आई है।
तो पुलिस के सिवाय सारे राह,
खत्म होते हैं।
सच्चे Police की या तो मौत होती है,
या फिर Suspend किया जाता है।
दिवस हो या रात्रि, गर्मी हो या ठंड,
आपकी सेवा के लिए. पुलिस है आपके साथ।
जो खेल तू अभी खेल रहा है,
वही खेल मैं बचपन से खेल कर बड़ा हुआ हूं।
अधूरी इच्छाएं उम्रभर रहेगी,
वो वर्दी कभी मेरी काया पर सजेगी,,
जिनकें ख़्वाब हमने खुद अपनी आँखों को दिए थे।
पुलिस शायरी फोटो
खून की होली आप जैसे Politician खेलते हैं,
पुलिस नहीं।
यही तो ज़माने का उसूल है,
जरूरत हो तो पुलिस जी जान से काम करने का ओसला रखते है।
रात को आँखो मे नीद नही, ना दिल मे करार,
ये मोहब्बत नही, खाकी की नौकरी है मेरे यार।
दिन हो रात हो या हो बरसात,
आपकी सेवा में पुलिस हर दम है आपके साथ।
मुझे अभिमान है इसका कि मैं हूं अंग वर्दी का,
बड़ी किस्मत से मिलता है ए खाकी रंग वर्दी का।
वर्दी पहन लो तो बुराइयाँ खत्म करने की चाहत जगती हैं,
पर सियासत जब हाथ बाँध दे, तो वर्दी सजा सी लगती हैं।
जो पोलिस की बात करता है,
वही पोलिस से डरता है।
वर्दी देश की शान और गुमान को पहन कर चलते हैं,
पुलिस वाले है जान को हथेली पर रखते हैं।
अपनों के लिए हर वादे तोड़ के आया हूँ,
मैं खाकी हूँ,,
आपके लिए अपनों को रोता छोड़ आया हूँ।
लोग कहते थे कि पुलिस चौराहों,
पर कमाई के लिये खड़ी होती है।
सारे चौराहे वीरान पड़े हैं और,
पुलिस आज भी वहीं खड़ी है।
सबसे बेहतर रंग की तलाश थी महफिल में,
हमने खाकी बता के समा बांध दिया।
हाथों में रंग गुलाल भरे,
नीले पीले, कुछ लाल हरे।
सब रंग “भागवत” हाथ धरे,
जब दुनियाँ ये मुस्कुराती है।
तब पुलिस ड्यूटी निभाती है।।
जो दूसरों के खातिर अपनी जान को जोखिम में डालता है,
उसे ही हम पुलिस कहते है।
पुलिस वालों के भी अलग फंसाने है,
जहाँ तीर भी चलाने है और परिंदे भी बचाने है।
पुलिस वाला हूँ, बुरे वक्त में भी मुस्कुराऊंगा,
अपने देश की रक्षा के लिए दुश्मनों से भी लड़ जाऊंगा।
पुलिस के लिए दो लाइन
हमें नींद कहाँ आती है साहब,
हम अपनी नींद और सपनों को बेच कर ही तो पूलिस वाले बने है।
राय देने वाले लाखों मिलते हैं, पर,
बुरे वक़्त में काम आने वाले बहुत कम मिलते हैं।
जब मुसीबत आती है,
तो पुलिस के अलावा सब के दरवाजे बंद नज़र आते है।
जब ड्यूटी पर होता हूँ तो आंखो मे नींद नहीं होती,
ये पूलिस की नौकरी नहीं मेरी मोहब्बत है।
पूलिस वाला होना कोइ आसान बात नही है,
सारे ख्वाब दिल मे दफ्नाने होते है।
कुछ मुश्किलें है राहों में, पर कोशिशें बेहिसाब है,
यह पुलिस की नौकरी,,
यहाँ हार के सामने भी हार मानना बेकार है।
इस देश की जनता के लिए मैं अपने हर वादे को तोड़ के आया हूँ,
खाकी वर्दी के वचन को निभाने मैं अपनों को रोता छोड़ के आया हूँ।
जब दुनिया अपनों के साथ जश्न मनाती है,
उस समय भी पुलिस अपना फर्ज निभाती है।
पर्वत से भी ऊंचा साहस उनका,
जिनका सर किसी के आगे ना झुका,
मातृभूमि की खातिर।
जिन्होंने किया अपना सब कुछ अर्पन,
ऐसे वीर जवानों को मेरा सतसत नमन।
सलाम करते है उन गुरुओ को,
जिन्होने हमे कुटा और कुट कुट कर।
इस लायक बनाया कि,
हम आज क्रिमिनल को कुट सके।
पुलिस की गोली में इतना लोहा है,
एक बार ठोक दी न।
तो ज़िन्दगी भर तेरे खून में,
आयरन की कमी नहीं होगी।
आज हम 2 Bhai road पर जा रहे थे,
तभी 5 police वालो ने हमे घेर लिया।
मेने पूछा kya हुआ तो पुलिस वाले बोले,
सरकार ने कहा है शेरो को खुल्ला न छोड़े।
फोर्स किसी के बाप की जागीर नहीं है,
फोर्स की अपनी एक #Diginity है।
उस #Diginity को बरक़रार,
रखना हमारी ज़िम्मेदारी है।
मरने वाले तो बेबस है,
पर कमाल करते है जीने वाले।
आंखो मे निंद न दिल मे करार,
ये मोहब्बत नही ”पूलिस कि नौकरी है मेरे यार”।
इस वर्दी का रंग खाकी किस लिए है पता है ?
क्यों की यह रंग उस मिट्टी का भी है जिसमें।
हर पोलिसवाले मिलने के लिए भी और,
मिलाने के लिए भी तैयार है।
पुलिस शायरी हिंदी
पुलिस वालों की न दोस्ती अच्छी न दुश्मनी,
मैंने तो दोनों ही कर ली।
चौकियां चाहे पुलिस की हो,
शहर के कमिश्नर तो हम ही लोग है।
अब निंद से कोइ वास्ता ही नही,
अपनी तो पेट्रोलिंग मे ही रात गुजर जाती है।
कपड़ों से इज़्ज़तदार,
कर्मों से कातिलों के पहरेदार,,
पुलिस स्टेशन चलोगे मेरे सरकार।
जिस दिन पुलिस की वर्दी का साथ पकड़ा,
उस दिन डर का साथ छोड़ दिया।
हमे निंद कहा आती है शाहब,
निंद और सपनो को बेच कर हि तो पूलिस वाले बने है।
हमारे हाथों अरेस्ट होने वाले,
बेल नहीं मांगते।
इस वर्दी की शान पे जान देना सीखो,
ईमान बेचना नहीं।
समाज को पुलिस वैसी ही मिलती है,
जैसे की समाज खुद होता है।
लुटेरों की लूट और पुलिस की छूट,
को जनता कभी माफ़ नहीं करती।
पुलिस वाला बनना आसान नही है,
सुबह उठने से दौर और,,
रात को सोने तक पढाई करनी परती है।
मेरा इंतज़ार तो ग्यारह मुल्कों की पुलिस कर रही है,
लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
पुलिस अफसर बनूँगा,
डॉन बनूँगा,,
जज बनूँगा,,,
डॉक्टर बनूँगा,,,,
इंजीनियर भी बनूँगा,,,,,
क्यों की मैं फिल्मों का हीरो बनूँगा।
सच्चे पुलिस ऑफिसर की वर्दी,
भी अपनी ड्यूटी निभाती है।
वफादारी के लिए भले ही कुत्ता पाल लो,
मगर पुलिसवालों से रिश्ता मत जोड़ो।
पुलिस की वर्दी पर शायरी
हफ्ता लेते लेते पुलिस वालों की उँगलियाँ इतनी घिस गयी है,
की उनमें न हथकड़ी लगाने की ताक़त है और न ट्रिगर दबाने की।
मेरे फ़र्ज़ में इतना फौलाद है,
की उस में पिस्तौल भी बन जायेगी और हथकड़ी भी।
कातिल कोई और ही है,
यह पता लगाने में ही तो इस वर्दी की शान है।
वार्ना वर्दियाँ तो किराये पे भी मिलती है।।
मेरे पास पुलिस है, पावर है, पैसा है,,
तेरे पास क्या है ?
मैं तेरे इस काले कलर पे लाल रंग से,
इस तरह से मेरा नाम लिखूंगा।
जिस तरह से पुलिस वाले कागज़ पर,
गैंग वॉर के रिपोर्ट लिखते हैं।
वर्दी किसी नेता की टोपी नहीं है,
जिसे अपने मतलब के लिए जब चाहे पहन लिया,,
और जब चाहा उतार दिया।
पुलिस न किसी से मोहब्बत करती है,
न नफरत करती है,,
हम सिर्फ ड्यूटी करते है।
यह सिस्टम मुझे आज तक समझ नहीं आया,
रोड पर तेज चलाओ तो पुलिस पकड़ती है,,
रेस में तेज चलाओ तो इनाम मिलता है।
पुलिस की वर्दी और,
खून की गर्मी आदमी को बड़ा ख़ुद्दार बना देती है।
किस काम की है यह वर्दी,
जो एक पुलिस वाले को मज़बूत नहीं,,
मजबुर बनाती है।
पुलिस वाली मंजिल तो मिल जाने दो,
तुम्हारा हिसाब भी बड़ी सिद्दत से करेंगे।
Police Shayari In Hindi Image
ज़िन्दगी में वफादार बनो,
पर किसी पुलिस वाले का कुता मत बनो।
पुलिस शख्शियत चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो,
औकात में रहोगे तभी इज्जत मिलेगी।
मैं बस खुद को अपना मानता हूं,
क्योंकि दुनिया कैसी है ये पुलिस वाला अच्छे से जानता है।
पुलिस में भर्ती मिल जाने दो,
तुम्हारा हिसाब भी बड़ी सिद्दत से करेंगे।
पुलिस की जीत का बड़ा शोर होगा,
तुम्हारा सिर्फ वक़्त है हमारा दौर होगा।
जिस दिन पुलिस के लपेटे में आ गया ना बे,
कोई समाचार लेने भी नही आएगा।
मुजरिमों से नाराजगी तो बहुत दूर की बात है,
पुलिस वालो को तुमसे कोई उम्मीद भी नही है।
पुलिस वाले को झुकाने से पहले सोच लियो बेटा,
पहले तुझे झुकना पड़ेगा।
इस पुलिस वाले से जल जल कर मर जाओगे,
तब भी कुछ नही उखाड़ पाओगे।
police shayari image
अब आने वाला वक़्त बताएगा,
कोन किसके सामने झुकेगा,,
ये पुलिस वाला भी तुमारा बाप होगा।
तुम बड़े चाहते हो कि तुम गलती करो,
ताकि पुलिस तुम्हारा हिसाब कर ले।
हिमालय से ऊंचा साहस उनका,
सर जो किसी के आगे ना झुका।
मातृभूमि के खातिर किया सब अर्पन,
ऐसे वीरो को मेरा नमन।
हमे निद्रा कहा आती है साहब,
निद्रा और सपनो को बेच के ही तो पुलिसकर्मी बने है।
अब निद्रा से कोई वास्ता ही नही,
अपनी तो पेट्रोलिंग मे ही राते निकल जाती है।
खाकी वर्दी जब से पहनी,
वक्त नहीं निकाल पाता हूँ अपनों के लिए।
कभी जीता था खुद के लिए,
अब जीता हूँ मैं सभी के लिए।
जन्नत मे पहुंचते ही खुदा ने उसके रूह को सीने मे लगा लिया,
और बोले पगले मैंने तुझे जिंदगी जीने के लिये जमीन पर भेजा था।
और तू इसे पूलिस कि नौकरी मे खत्म कर आया।।
वर्दी के सामने सारे,
फैशन फीके पड़ जाते है।
रात होते हीं पूरी दुनिया सो जाती है, बस पुलिस जागती है,
जनता की सुख-चैन के लिए, वह अपना सुख चैन त्यागती है।
वा छोरी खुश किस्मत होया करे,
जिसका पति पुलिस में होया करे।
जब दुनिया जश्न मनाती है,
तब पुलिस फर्ज निभाती है।
Police Officer Shayari In Hindi
पुलिस की वर्दी के सितारे अब भी मुझे लुभाते हैं,
क्योंकि पुलिसवाले समाज को रहने लायक बनाते हैं।
है खुशनसीब वो माँ जिसका लाडला चिराग,
वतन पर मरने वाला है,,
वो लाडला तो तिरंगे की आन-शान पर मिटने वाला है।
तन पर जब सब के रंग लगे,
जब होली की हुड़दग सजे।
जब चारो ओर उमंग जगे,
जब दुनिया फगुना जाती है।
तब पुलिस ड्यूटी निभाती है।।
आंखो मेनींद न दिल में करार,
ये मोहब्बत नहीं पुलिस कि नौकरी है मेरे यार।
नशा पैसो का था,
ना जाने कब देश की सेवा से हो गया।
बस इसी का नाम Duty है।
तेरे ही शहर में तुम्हे सरहद दिखाएगी,
कभी वर्दी से पूछना सबही बताएगी।
वर्दी में भी छुपा देश का शान हैं,
वर्दी को बेईमान कहने वालो,,
पहले ये देखो कि तुम में कितना ईमान हैं।
धूप छाव सब सह जाते,
जीवन पथ दुर्गम गह जाते।
अरमान न बाकी रह जाते,
जब सजती है तन पर खाकी।
हम हिंदुस्तानी पुलिस वाले जहन्नुम तक,
उस शख्स का पीछा नहीं छोड़ते,,
जो इस भर्ती की बेइज्जती करता है।
खाकी भी बोलती हैं सुना हैं मैंने आज उस पुलिस वाले की माँ से,
क्योंकि अकेले वो बंद कमरे में रोज उससे बात करती हैं।
Police Motivational Shayari In Hindi
खाकी वर्दी जिसके साथ,
पावर उसका साथ।
मत पूछो पुलिस पर क्या गुजरती है हुजूर,
तीर भी है चलाना और परिंदे को भी बचाना।
कोई जनाजे से अवाज दे रहा है संभल जाओ,
खुली आसमा की सैर तुम्हें मिट्टी मे दफना देगी।
पुलिसकर्मी बनना कोई आसान बात नही है,
सारे अरमान दिल मे दफ्नाने होते है।
जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम भारत के वीरों का होगा।
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें।
पत्थर खाकर भी खड़ा रहा,
वो लहू बहाकर अड़ा रहा।
गोली खाकर जो पड़ा रहा,
वो कब कैसे मर जाता है।
कोई कब रोया तुम क्या जानो।।
अगर आत्मविश्वासी हो तो पुलिस ज्वाइन,
करने से पहले ही देश की सेवा से जीत चुके हो।
सोता हूँ आजकल हैलमेट पहनकर,
ख्वाबो में मेरे ट्रैफिक पुलिस आती है।
Sunday हो या Holiday पुलिस की छुट्टी कभी नहीं होती,
रात भर जागती है पुलिस तब जाकर जनता चैन से सोती है।
Police Love Shayari In Hindi
सड़क सुनी हो या भीड़ से भरी पुलिस हमेशा अपना कर्त्तव्य निभाती है,
दिन-रात करके ड्यूटी हर माहौल में हमें सुरक्षा का एहसास दिलाती है।
भलेही हर कमी के लिए हम पुलिस को कोसते है,
लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए हम उन्हें ही खीजते है।
थाने और अस्पताल न कोई अपने मर्ज़ी से जाता है,
न अपने मर्ज़ी से आता है।
मेरे खाकी की कसम,
ख़ाक में मिला दूंगा तेरे को।
चोर की किस्मत हमेशा पुलिस के हाथों में होती है।
इन्साफ न कानून दे सकता है न पुलिस,
अगर कोई इन्साफ दे सकता है।
तो एक इंसान दूसरे इंसान को दे सकता है।
रिटायर सिर्फ पुलिस वाले होते है,
चोर नहीं।
पुलिस, गुंडागर्दी और पॉलिटिक्स,
एक माला में पेरोहे हुए मोतियों के समान है।
और इन तीनो में से किसी एक को कष्ट हो जाये,
तो एक दूसरे के हमदर्द बन जाते है।
गुंडे और गुण्डागर्दी यही से जनम लेते है,
जिससे आप पुलिस स्टेशन कहते है।
कुछ लोग इतने भसड़ अंधविश्वासी होते है,
कि बिल्ली सड़क पर से गुज़र जाए।
तो तुरंत वही ब्रेक लगा देते है,
चाहे पीछे से ट्रक आकर ठोक दे।
vardi police attitude shayari in hindi
पुलिस की मार की बात ही है निराली,
गूंगा भी गाये क़वाली।
लहु देकर तिरंगे की बुलंदी को संवारा है,
फरिस्ते तुम वतन के हो तुम्हे सज्दा हमारा है।
जय हिंद जय भारत।
चुप रहना हर मुल्ज़िम का हक़ है,
पर चुप रहना किसी भी देश की पुलिस को अच्छा नहीं लगता।
जब एक पुलिसमैन खड़ा हो जाता है,
तो सौ चोर छुप जाते है।
पुलिस के आदमी से वफादार आदमी,
आपको पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलेगा।
लेकिन एक बार बिक गया तो समझो,
पूरी ज़िन्दगी बिका हुआ ही रहेगा।
पुलिस वाले दो ही मौके पर मुफ्त की दावत देते है,
एक बार तब जब उसे अपनी वर्दी उतरने का खतरा हो,,
और दूसरी बार जब उसे सरकार से मेडल मिलने की उम्मीद हो।
पुलिस के इंसाफ और,
ज़ुल्म में कोई फर्क नहीं।
सस्पेंडेड पुलिस ऑफिसर की पोजीशन,
इज़्ज़त लूटी औरत की तरह हो जाती है।
एक पुलिस वाले का दिमाग भागते भागते थक कर जब बैठ जाता है,
एक शातिर चोर का दिमाग वहां से दौड़ना शुरू करता है।
पुलिस असली हो या नकली,
आती साली हमेशा लेट ही है।
Mp Police Shayari In Hindi
पुलिस वाले को ठोकने का अंजाम पता है क्या है ?
इक्कीस साल जेल और ठुकाई अलग से,
और उसी पुलिस वाले ने अगर तुम्हे ठोक्का तो,
प्रमोशन अलग से और बहादुरी का मैडल भी।
तोप और टैंक से खेलने वाले फौजी,
पुलिस के तमन्चो से दर्रा नहीं करते।
पुलिस का काम है कौओं की तरह चोंच मारना,
और हमारा काम है उन्हें बाजरा डालकर गुमराह करना।
बचपन से भाग ही रहा हूँ,
पहले स्कूल से भागा।
भूख लगी तो रोटी चुराकर भागा,
भाई बना तो पुलिस से बचकर भागा।
जहाँ बैठना था वहां भागा,
जहाँ चलना था वहां भागा।
जहाँ भागना था वहां कुत्ते के माफिक भाग ही रहा हूँ,
अपुन की अखि लाइफ भागने में ही निकल गयी।
पुलिस वाले जहाँ से सोचना बंद कर देते है,
बाबू हम वहां से सोचना शुरू करते है।
डॉन का इंतज़ार तो,
ग्यारह मुल्कों की पुलिस कर रही है।
जो पुलिस वाले बाहर से जितना #Correctहोता है न,
अन्दर से उतना ही #Corrupt होता है।
तेरे लिय कोई चार्ज शीट नही सिर्फ #D-Final !
यानी Death Final !!
यह देश सिर्फ दो ही लोगों पे हँसते है,
हिंजरो पर और हम पुलिसवालों पर।
क्यूँ की ना ही वह कुछ कर सकते है,
और ना ही हम कुछ कर सकते है।
यह दुनिया में अंडरवर्ल्ड,
पुलिस का दया और लालच पर चलता है।
मुझे तो सब पुलिस वालों की सूरतें एक जैसी लगती है।
पुलिस पर शायरी
बड़े पुलिस वाले की आँख में आँख डाल के,
बात करने का मज़ा ही ज़बरदस्त होता है।
यह अरबियों का डोंगरी है बेटा,
यहाँ शान पट्टी सिर्फ शानो पे जचती है।
पुलिस वालों पे नहीं।।
मिनिस्टर लोग मेरे पीछे और,
पुलिस लोग मेरे जेब में रहते हैं।
सौ दिन चोर के तो एक दिन थानेदार का,
सौ दिन ज़ालिम के तो एक दिन मज़लूम का।
चोर और पुलिस की सिर्फ दुश्मनी होती है।
राजनीति के मंडी में जो सबसे सस्ती चीज़ बिकती है,
वह है पुलिस।
एसपी हो या डीएसपी,
कलेक्टर हो या कमीशनर।
कानून की सारी हस्तियां मेरे आँगन में पलती है,
और इस छत के नीचे,,
उन तमाम लोगों की तक़दीरें लिखी जाती है।
ज़िन्दगी की यूनिवर्सिटी में आज तुम्हारा पहला इम्तिहान है,
अगर पास हो गए तो डिग्री की जगह माल ही माल है,,
और अगर फेल हो गए तो इनाम में पुलिस की गोलियां या जेल।
मुजरिम माँ के पेट से जन्म नहीं लेता,
उसे जनम देता है तुम्हारा कानून, तुम्हारी पुलिस।
बेटा अगर खेलने का दिल करे तो खेलना अपने आप से,
चुटकी में हार जाओगे अगर खेलोगे इस पुलिस वाले से।
love पुलिस शायरी
किस हद तक EGO है सब अच्छे से जानते है,
ओर जिनकी तू दिवानी है ना वो भी पुलिसवाले को उस्ताद मानते है।
सुन बे बदमाश मेले के खिलौने बदमाशी के रोड़े बेटा,
थोड़े दिन चला करे है।
बेटा सरिफी में ज़िन्दगी काट ले फायदे में रहेगा,
नहीं तो ये पुलिस वाले तेरी बैंड बजा देंगे।
मैटर छोटा हो या बड़ा दो मिनट में सुलट देंगे,
और लाडो वो कहावत तो सुनी होगी,,
रे पुलिस वाले से रात रात में गेम पलट देंगे।
क्यों बे भंगार की शक्ल के,
पुलिस को भूल गया क्या।
क्या कहाँ मुझे बदनाम करेगा अरे मेरा बेटा,
पहले इस पुलिस वाले का नाम तो ठीक से बोलना सिख ले।
हरकत बदल लें बेटा वरना,
मै पुलिस हालात बदल देगी।
पुलिस से बात करना ध्यान से,
वरना जाओगे तुम जान से।
लाडले बराबरी करनी है तो खूब कर किसने रोका है,
पर एक बात तो बता बुराई करके पुलिस वाले का घण्टा पाड लेगा।
ज़िन्दगी में आगे जाने के लिए,
स्कूल में पीछे बैठना बहुत जरूरी है।
किसी को डर है कि भगवान देख रहा है,
किसी को भरोशा है कि भगवान देख रहा है।
लेकिन धयन रख बेटे ये पुलिस भी देख रही है।।
खाकी वर्दी पर शायरी
अब हर कदम,
देश की सेवा की तरफ होगा।
जो आँखे बंद करके दूसरे,
के इशारे पर चलते है,,
उनका पुलिस वाले बहुत बुरा हाल करते है।
जिंदगी में पुलिस वाला होना आसान नही होता,
बनने के लिए दिन रात एक करनी पड़ती है।
साथ निभाने वाले पुलिस वाले,
हालात नही देखा करते।
पुलिस को पुलिस वाले से ज्यादा बेहतर कोई नही निखार सकता।
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का यही,
तो मजा है पुलिस होकर जीने का।
जन्नत में पहुंचते ही खुदा ने उसके रूह को सीने से लगा लिया,
और बोले पगले मैंने तुझे जिंदगी जीने के लिए जीवन पर भेजा था,
और तू इसे पुलिस की नौकरी में खत्म कराया.!
कुछ उलझने है राहो मे ,
कुछ कोसिस है बेहिसाब,,
बस इसी का नाम Duty है।
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी।
जो हमारी रक्षा की खातिर अपने शान शौक खोते है,
उसे ही हम पुलिस वाले कहते हैं।
Police Shayari Photo
हमारी जान है वर्दी हमारी शान है खाकी,
हमारे वतन के वीरों का सम्मान है खाकी।
हमारा मान है वर्दी हमारा अभिमान है खाकी,
वतन के दुश्मनो तुम्हारे लिए शमशान है खाकी।
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं।
दुनीया मे मिल जायेंगे आशिक कई मगर,
वतन से खुबसूरत सनम नही होता।
नोटों में सिमटकर, सोने में लिपटकर,
मरे हे कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कफ़न नहीं होता।
सुनसान अधेरी रातो मे,
चुपचाप कही सन्नाटो मे।
छोटी और मोटी बातो मे,
जो घूम घाम थक जाता है।
वो कब सोया तुम क्या जानो?
हिमालय से ऊचा साहस उनका,
सिर जो किसी के आगे न झुका।
मातृभूमि के लिए किया सब अर्पण,
ऐसे पुलिस वीरों को मेरा नमन।
पुलिस वाला होना कोई आसान बात नहीं है,
सारे ख्वाब दिल मे दफनाने पड़ते है।
विघ्न विकट सब सह कर भी, सुशोभित सज्जित भाती हूँ,
मुस्काती हूँ, इठलाती हूँ, वर्दी का गौरव पाती हूँ।
मैं खाकी हूँ। तम में प्रकाश हूँ, कठिन वक़्त की आस हूँ,
हर वक़्त तुम्हारे पास हूँ, बुलाओ, मैं दौड़ी आती हूँ, मैं खाकी हूँ।
दस्तूर ए वफ़ा निभाना छोड़ दूँ,
बताओ केसे मैं मयखाना छोड़ दूँ।
शायरी बन चुकी है,
अब सांसों मेरी फिर कैसे कलम चलना छोड़ दूँ।
Police Shayari Dp
दोस्त आप लोगों को हमारे द्वारा दिए गए (Police Attitude Shayari) ऊपर पुलिस एटीट्यूड शायरी इन हिंदी सारा कलेक्शन पसंद आया होगा ऐसे हम आप लोगों से उम्मीद करते हैं।
फोटो को पसंद आए तो आप अपने सभी पुलिसवाले फ्रेंड्स को भी शेयर कर सकते हैं वह भी अपने पुलिस वालों का एटीट्यूड दिखाने के लिए शायरी स्टेटस का यूज कर अपने एटीट्यूट का दिखाएं मतलब कि पुलिस वालों का एटीट्यूड कितना होता है या लोगों को भी पता चल सके।
हम सभी पुलिस वालों का दिल से सम्मान करते हैं।
ऐसे ही आप लोग अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करते रहो और अपना एटीट्यूड दिखा देना शायरियों के जरिए।
1 thought on “151+ Police Shayari In Hindi || पुलिस शायरी इन हिंदी 2025”