तो दोस्तों इस लेख में हम आप लोगों को Papa Status In Hindi से रिलेटेड बहुत सारे स्टेटस देने वाले हैं अगर आप लोग अपने से पापा से प्यार करते हो और उनके लिए आपके दिल में सम्मान हो।
इस पोस्ट में हमने बहुत सारे ऐसे पापा से रिलेटेड स्टेटस संग्राम करके आप लोगों के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं जो की पापा का अपने लिए प्यार और उनकी अंदर की दिल की भावना है और उसका जो बलिदान अपने बच्चों के लिए उसके बारे में।
तो दोस्तों आप लोग नीचे जाकर यहां जो दिए गए हैं बहुत सारे पाप से रिलेटेड स्टेटस उनको जाकर पड़े और अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस और स्टोरी के रूप में भी आप पोस्ट कर सकते हो।
Papa Status In Hindi
दुनिया का सबसे अनमोल खजाना पापा का प्यार होता है,
और वो अब मेरी किस्मत में नहीं।
मैने मेरे बाप जैसा कोई रहीश नहीं देखा,
गरीबी में भी अमीरों वाले शौंक पूरे किए है।
पिता से ज्यादा कोई Care नही कर सकता।
ज़िंदगी में सबसे ज्यादा अमीर व्यक्ति वही है,
जिसके साथ मां पापा का प्यार है !!
पिता वो कहानी है, जो चेहरे पर नहीं,
पर हर कामयाबी के पीछे लिखी होती है!
जहां मेरे मम्मी-पापा का सम्मान
नहीं वहां कोई भी रिश्तेदार मेरे लिए अपना नहीं।
पिता अपनी कहानी को अधूरा छोड़ देता है,
ताकि तुम्हारी कहानी में कोई कमी न रह जाए।
पापा मुझे उस मोड़ पर छोड़ कर गए जिस,
मोड़ पर मुझे उनकी सबसे ज्यादा जरुरत थी!!
मुझे मेरे पापा की सूरत याद आती है,
वो तो ना रहे, अपनी यादों का सितम दे गये ।
पिता से मिली शाबाशी,
बच्चे के लिए भारत रत्न है।
Papa Hindi Status
पिता की दौलत नहीं,
साया ही काफ़ी है।
पापा के साथ बेटियो का रिश्ता बहुत गहरा होता हैं,
क्योंकि दर्द कोई भी दे याद पापा ही आते हैं..!!
सबसे बड़ा कर्ज अगर किसी का है मुझ पर,
तो वो है मेरे बाप का जिसने मेरी हर ल,,
मुस्कान के बदले अपनी ख्वाहिशों की बलि दे दी।
जीवन में ठोकर लगती है तो एहसास होता है,
आज मेरे “Papa” होते तो सब संभाल लेते।
पापा ने मुझे सिखाया है कि,
मुश्किल समय में हिम्मत कैसे रखनी है।।
सारा जमाना एक तरफ़,
और सर पर पापा का हाथ एक तरफ़।
कितनी अजीब बात है ना जब,
सर से बाप का साया ही उठ जाता है,,
तो दुनिया में जीने का तरीक़ा ही बदल जाता है।
Life में सब चला जाए पर पापा नही जाने चाहिए,
क्योंकि उनके सिवा कोई ये पूछने वाला नहीं होता तुम ठीक हो या नहीं…!!!
लोग कहते है वक़्त सब ठीक कर देता है वो क्याजाने,
पापा की कमी वक़्त से कभी पूरी नहीं होती।
बाप की दौलत नहीं,
साया ही काफी है !
- Mahadev Status In Hindi
- Maa Status In Hindi
- Garibi Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Bike Status In Hindi
- Good Night Status In Hindi
- Good Morning Status In Hindi
Papa Status In Hindi 2 Line
पैसा तो जीने के लिए होता है,
ख़ुश रहने के लिए मां पापा का प्यार साथ में होना चाहिए।
मेरे आंसुओं से ज्यादा कीमती पापा की याद है,
उनकी यादें ही तो मेरी असली जायदाद है..!!
पिता दुनिया में एक हीं वो शख्स है जो,
आपको अपने से भी आगे देखना चाहता है।
सबसे बड़ा कर्ज अगर किसी का है मुझ पर,
तो वो है मेरे बाप का..।।
जिसने मेरी हर मुस्कान के बदले,
अपनी ख्वाहिशों की बलि दे दी।
जिसने बचपन से देखा हो पिता की टूटी चप्पलें और सूना चेहरा,
वो बड़ा होकर कभी रास्ता नहीं भटकता क्योंकि उसे मालूम होता है।
ये जो आज हम महके महके घूम रहे है ना,
असल में वो हमारे पिताजी की मेहनत की ख़ुशबू है।
आपकी दी हुई आजादी ने,
मुझे उड़ना सिखाया है पापा।।
हर मुश्किल घड़ी में आप मेरे साथ,
चट्टान की तरह खड़े रहें है पापा।।
आपकी प्रेरणा मुझे इन्सान बनाती है पापा।।
पिता एक ऐसा साया है जो खुद,
धूप में जलकर हमे सुकून देता है।
पापा के लिए स्टेटस Miss You
“सर्वदेवमयः पिता”
पिता में ही सारे देव समाए हुए है !
।। सर्वदेवमयः पिता ।।
पिता में ही सारे देवता समाए हुए हैं !
पिता एक ऐसा साया है,
जो ख़ुद धूप में जलकर भी हमे सुकून देता है..!!
बाप का अमीर होना या गरीब होना नहीं,
बाप का होना ही, सबसे बड़ी दौलत है !
!!.. लोग कहते है बाप ने बिगाड़ रखा हैं तुम्हें..!!
अब उन्हें कौन समझाए कि,
बाप ने बिगाड़ के नहीं” बेटा बना के रखा है”
बेटी अपने पापा को देखकर जितना खुशी होती है,
उतना किसी को देखकर नहीं होते।
जहां Maa Papa का सम्मान नहीं,
वहां कोई भी रिश्तेदार मेरे लिए अपना नहीं!!
लोग यहां पत्थर में बसे भगवान को पूजते हैं,
साहब लेकिन भगवान के रूप में मिले,,
मां बाप को भूल जाते हैं..!!
जहाँ मेरे Mammy Papa का सम्मान नहीं,
वहाँ कोई भी रिस्तेदार मेरे लिए अपना नहीं..!!
लोग तो बस तसल्ली देते है,
साथ तो बस माँ बाप ही देते है !!
Papa Status In Hindi For Instagram
पिता ने कितनी खुशियाँ गिरवी,
रखकर उसकी मुस्कान खरीदी थी।
पिता ने पाला तो रोटी गरम रही,
कपड़ा नरम और आँगन माँ का।
अपने पर आई तो रोटी सुखी रही,
कपड़ा पुराना और मकान मालिक का !
पापा कहने को तो यूँ दुनियाँ साथ होती हैं,
पर सच ये हैं कोई किसी का नहीं,
ये दुनियाँ झूठी हैं, पापा सा सच्चा यहाँ कोई नहीं।
पापा आपकी तरह मुझे कोई दिल से सच्चा प्यार नहीं कर सकता,
आँसू तो सब देते हैं, पर आपकी तरह उन आंसू को कोई साफ नहीं करता।
और एक पिता के जितना साथ बेटी का कोई नहीं दे सकता।
पिता वो नहीं जो आपको दुनिया की दौलत दे,
पिता वो है जो आपको दुनिया का सामना करना सिखाए।
पापा की उंगली पकड़ के जो चलना सीखा,
ज़िंदगी की हर ठोकर से संभलना सीखा।
जिसके सर पर पिता का हाथ होता है,
वो हर तूफान का सामना कर सकता है।
पापा की डांट में भी प्यार होता है,
उनका हर शब्द एक सबक होता है।
पापा मेरे वो हीरो हैं,
जिनके जैसा कोई और नहीं हो सकता।
पिता एक ऐसा छाया है,
जो धूप में भी सुकून देता है।
मेरे पापा मेरी शान हैं,
मेरे हर सपने की जान हैं।
पापा मेरे लिए भगवान से कम नहीं।
पिता एक नाम नहीं, एहसास है।
मेरी ताक़त, मेरी पहचान – मेरे पापा।
ज़िंदगी जीने का असली मज़ा तो पापा की हँसी में है।
अगर दुनिया में कोई फरिश्ता है,
तो वो मेरे पापा हैं।
जिस दिन से पापा गए हैं,
उस दिन से मुस्कान भी कम हो गई है।
पिता का प्यार छांव की तरह होता है,
जब सिर से हटता है तो जलन समझ आती है।
कंधों पर बिठा कर दुनिया दिखाने वाले पापा आज भी दिल में बसे हैं।
हर बेटी का पहला प्यार और हर बेटे का पहला हीरो – सिर्फ पापा!
पापा वो दीवार हैं जो आँधियों से भी मुझे बचा लेते हैं।
मेरे पापा मेरे Superhero हैं,
उनके जैसा कोई नहीं।
जो हर हाल में साथ दे,
वो सिर्फ “पापा” होते हैं।
बिना बोले सब समझने वाले इंसान का नाम है “पापा”।
हर कदम पर आपकी कमी महसूस होती है पापा
आप बहुत याद आते हैं।
आज भी आँखें भर आती हैं,
जब आपका नाम आता है पापा।
काश एक बार फिर से आपकी गोद में सिर रख कर सो पाता, पापा…
दुनिया बदल गई लेकिन वो खालीपन आज भी वही है,
पापा आपके बिना।
पापा, आप जहाँ भी हों, खुश रहें,
आपकी यादें आज भी साथ हैं।