सारी चाहते तेरे लिए सारे गम मेरे लिए मेरे हिस्से की तू अधूरी कहानी थी मैं प्यार का राजा तू बेवफाओ की रानी थी
जिंदगी में रुसवाई कर गई मोहब्बत में बेवफाई कर गई मैने सदियों तक उसे चाहा वो किसी और के साथ गुजर गया
जिंदगी आशाओं का नाम है यहां पर सिर्फ झूठों का काम है जो शक्स दो नाकाम रखे चेहरे पे बस उसी का इस दुनिया में नाम है
बादलों ने गरजना छोड़ दिया बारिशों ने बरसना छोड़ दिया आप तो हमको भूल गए इसीलिए हमने भी आपके लिए तरसना छोड़ दिया
सच्चा प्यार एक तरफ़ा हो तो अक्सर टूट जाता है हर वक्त एक कमी का एहसास दिलाता है तुम पास रहो या दूर फ़र्क नहीं पड़ता तुम्हारी यादों का लम्हा हर वक्त छू जाता है