सैड शायरी की जरुरत ही क्यों पड़ती है, ये तो आप सब लोग जानते ही है। जब हम दुखी होते है या फिर कोई हमें हर्ट करता है। ऐसे टाइम में हमें सैड शायरी पड़ने का मन करता है।

सारी चाहते तेरे लिए सारे गम मेरे लिए मेरे हिस्से की तू अधूरी कहानी थी मैं प्यार का राजा तू बेवफाओ की रानी थी

जिंदगी में रुसवाई कर गई मोहब्बत में बेवफाई कर गई मैने सदियों तक उसे चाहा वो किसी और के साथ गुजर गया

जिंदगी आशाओं का नाम है यहां पर सिर्फ झूठों का काम है जो शक्स दो नाकाम रखे चेहरे पे बस उसी का इस दुनिया में नाम है

बादलों ने गरजना छोड़ दिया बारिशों ने बरसना छोड़ दिया आप तो हमको भूल गए इसीलिए हमने भी आपके लिए तरसना छोड़ दिया

मेरा साथ तुझे ना भाया मेरे हिस्से का है तू अटूट साया तू रहे या नहीं मेरे साथ फिर भी है तू मुझ में समाया

जिंदगी दुख देती है छुपाओगे कैसे मुस्कुराहटों के पीछे का दर्द दिखोगे कैसे कोई जब साथ छोड़ दे अधूरे रास्ते में उसके वफाओं के किस्से सुनोगे कैसे

सच्चा प्यार एक तरफ़ा हो तो अक्सर टूट जाता है हर वक्त एक कमी का एहसास दिलाता है तुम पास रहो या दूर फ़र्क नहीं पड़ता तुम्हारी यादों का लम्हा हर वक्त छू जाता है

तेरा साथ छूट जाना तेरा मुझसे रूठ जाना हर वक्त तेरी कमी का अहसास आना मेरी ज़िंदगी को तेरा वीरान बनाना

यूँ ही वो इतना जुल्म दिए जा रहे हैं कोई इल्ज़ाम तो लगा दीजिये कभी मोहब्बत हुआ करते थे दुश्मन नहीं कोई तो एक बार याद दिला दीजिए