Police Attitude Shayari In Hindi 2023: तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं पुलिस एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी का संपूर्ण कलेक्शन तो क्या हुआ पसंद आएगा।
पुलिस कुछ लोग का सपना होता है पुलिस बनने का पुलिस की नौकरी करने का वैसे तो पुलिस यूं ही बदनाम है पर पुलिस वालों में भी कुछ अच्छे पुलिस वाले होते हैं जो अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करते हैं।
और ऐसे ही ईमानदार पुलिस वालों के लिए हमने यहां पर बहुत सारे पुलिस के एटीट्यूड वाली शायरी का कलेक्शन करके रखा है जो कि अगर आप पुलिस वाले हैं तो आप लोगों को जरूर से पसंद आएगा।
देखो कुछ लोगों को पुलिस बनने का सपना आता है और देश की सेवा करने का भी एक सपना होता अपना जज्बा होता है और पुलिस की नौकरी करने के लिए वह कितने फॉर्म भरते हैं उनका साहस बनाए रखने के लिए हमने बहुत सारी शायरियों का कलेक्शन करके रखा है।
और यह उन लोगों के लिए भी है जो पहले से ही पुलिस की नौकरी कर रहे हो और अपनी नौकरी से खुश और अपनी नौकरी का Police Attitude Shayari एटीट्यूट पुलिस वालों का एटीट्यूड दिखाने के लिए शायरी को स्टेटस व्हाट्सएप स्टेटस आदि पर रखने के लिए यूज कर सकते हो।
Police Attitude Shayari In Hindi With Images 2023
सैकड़ो अक्लमंद मिलते हैं,काम के लोग चंद मिलते हैं।जब मुसीबत आती है,तब पुलिस के सिवाय,,सभी के दरवाजे बंद मिलते हैं।
चाहे दिन हो या रात,चाहे धूप हो या बरसात।जनता की सेवा के लिए,हम पुलिस है आपके साथ।
पुलिस वालों के जिन्दगी का भी अजब फ़साना हैं,तीर भी चलाना है और परिन्दें को भी बचाना हैं।
रात को आँखों में नींद नहीं, ना दिल में करार,ये मोहब्बत नहीं, पुलिस की नौकरी है मेरे यार।
एक कहावत है –पुलिस वालों की ना दोस्ती अच्छी होती है,और न इनकी दुश्मनी अच्छी होती हैं।
पुलिस वालों पर ज़िम्मेदारी का सवाल होता हैं,इन्हें खुद से ज्यादा दूसरों का ख्याल होता हैं।
मुजरिम माँ के पेट में कम,और पुलिस स्टेशन की गेट पर ज्यादा बनते हैं।
रात में केवल चोर ही नहीं घूमा करते हैं,पुलिस वाले भी रात में घूम कर रक्षा करते हैं।
जो पुलिस की बात करता है,वहीं पुलिस से डरता है।
जिस दिन से वर्दी को पहना है,डर ने भी अपना रास्ता बदला हैं।
पुलिस ऐटिटूड शायरी इन हिंदी इमेजेज 2023
जो बेईमान है ये वर्दी उन्हें मजबूर बनाती हैं,जो ईमानदार है ये वर्दी उन्हें मजबूत बनाती हैं।
कोई नाराज है तो रहने दो,पैरों में गिरकर जीना पुलिस वालो को नहीं आता।
पुलिस वाला हूँ, मुश्किल वक्त में भी मुस्कराऊंगा,मुझे याद करना, तूफानी बारिश में भी आपकी सुरक्षा के लिए आऊंगा।
जब एक पुलिसवाला खड़ा हो जाता है,तो सौ चोर छुप जाते है।
पुलिस वालो के भी अलग फसाने है,यहा तीर भी चलाने है और परिंदे भी बचाने है।
हजारों दादा और डॉन मिलते हैं,मगर जब भी आफत आई है।तो पुलिस के सिवाय सारे राह,खत्म होते हैं।
सच्चे Police की या तो मौत होती है,या फिर Suspend किया जाता है।
दिवस हो या रात्रि, गर्मी हो या ठंड,आपकी सेवा के लिए. पुलिस है आपके साथ।
जो खेल तू अभी खेल रहा है,वही खेल मैं बचपन से खेल कर बड़ा हुआ हूं।
अधूरी इच्छाएं उम्रभर रहेगी,वो वर्दी कभी मेरी काया पर सजेगी,,जिनकें ख़्वाब हमने खुद अपनी आँखों को दिए थे।
- Pulwama Attack Quotes In Hindi 2023
- Police Quotes In Hindi
- Pulwama Attack Status In Hindi 2023
- 15 अगस्त Special Shayari [New]
- Best Motivational Shayari In Hindi
- Best Inspirational Quotes In Hindi
- Dosti Status Shayari
- Sad Status Shayari
- Love Status Shayari
- Adivasi Status Shayari
- Exam Time Status Shayari
- happy diwali wishes in hindi
Police Attitude Shayari In English
खून की होली आप जैसे Politician खेलते हैं,पुलिस नहीं।
यही तो ज़माने का उसूल है,जरूरत हो तो पुलिस जी जान से काम करने का ओसला रखते है।
रात को आँखो मे नीद नही, ना दिल मे करार,ये मोहब्बत नही, खाकी की नौकरी है मेरे यार।
दिन हो रात हो या हो बरसात,आपकी सेवा में पुलिस हर दम है आपके साथ।
मुझे अभिमान है इसका कि मैं हूं अंग वर्दी का,बड़ी किस्मत से मिलता है ए खाकी रंग वर्दी का।
वर्दी पहन लो तो बुराइयाँ खत्म करने की चाहत जगती हैं,पर सियासत जब हाथ बाँध दे, तो वर्दी सजा सी लगती हैं।
जो पोलिस की बात करता है,वही पोलिस से डरता है।
वर्दी देश की शान और गुमान को पहन कर चलते हैं,पुलिस वाले है जान को हथेली पर रखते हैं।
अपनों के लिए हर वादे तोड़ के आया हूँ,मैं खाकी हूँ,,आपके लिए अपनों को रोता छोड़ आया हूँ।
लोग कहते थे कि पुलिस चौराहों,पर कमाई के लिये खड़ी होती है।सारे चौराहे वीरान पड़े हैं और,पुलिस आज भी वहीं खड़ी है।
सबसे बेहतर रंग की तलाश थी महफिल में,हमने खाकी बता के समा बांध दिया।
हाथों में रंग गुलाल भरे,नीले पीले, कुछ लाल हरे।सब रंग “भागवत” हाथ धरे,जब दुनियाँ ये मुस्कुराती है।तब पुलिस ड्यूटी निभाती है।।
जो दूसरों के खातिर अपनी जान को जोखिम में डालता है,उसे ही हम पुलिस कहते है।
पुलिस वालों के भी अलग फंसाने है,जहाँ तीर भी चलाने है और परिंदे भी बचाने है।
पुलिस वाला हूँ, बुरे वक्त में भी मुस्कुराऊंगा,अपने देश की रक्षा के लिए दुश्मनों से भी लड़ जाऊंगा।
Police Attitude Shayari For Whatsapp Status
हमें नींद कहाँ आती है साहब,हम अपनी नींद और सपनों को बेच कर ही तो पूलिस वाले बने है।
राय देने वाले लाखों मिलते हैं, पर,बुरे वक़्त में काम आने वाले बहुत कम मिलते हैं।जब मुसीबत आती है,तो पुलिस के अलावा सब के दरवाजे बंद नज़र आते है।
जब ड्यूटी पर होता हूँ तो आंखो मे नींद नहीं होती,ये पूलिस की नौकरी नहीं मेरी मोहब्बत है।
पूलिस वाला होना कोइ आसान बात नही है,सारे ख्वाब दिल मे दफ्नाने होते है।
कुछ मुश्किलें है राहों में, पर कोशिशें बेहिसाब है,यह पुलिस की नौकरी,,यहाँ हार के सामने भी हार मानना बेकार है।
इस देश की जनता के लिए मैं अपने हर वादे को तोड़ के आया हूँ,खाकी वर्दी के वचन को निभाने मैं अपनों को रोता छोड़ के आया हूँ।
जब दुनिया अपनों के साथ जश्न मनाती है,उस समय भी पुलिस अपना फर्ज निभाती है।
पर्वत से भी ऊंचा साहस उनका,जिनका सर किसी के आगे ना झुका,मातृभूमि की खातिर।जिन्होंने किया अपना सब कुछ अर्पन,ऐसे वीर जवानों को मेरा सतसत नमन।
सलाम करते है उन गुरुओ को,जिन्होने हमे कुटा और कुट कुट कर।इस लायक बनाया कि,हम आज क्रिमिनल को कुट सके।
पुलिस की गोली में इतना लोहा है,एक बार ठोक दी न।तो ज़िन्दगी भर तेरे खून में,आयरन की कमी नहीं होगी।
आज हम 2 Bhai road पर जा रहे थे,तभी 5 police वालो ने हमे घेर लिया।मेने पूछा kya हुआ तो पुलिस वाले बोले,सरकार ने कहा है शेरो को खुल्ला न छोड़े।
फोर्स किसी के बाप की जागीर नहीं है,फोर्स की अपनी एक #Diginity है।उस #Diginity को बरक़रार,रखना हमारी ज़िम्मेदारी है।
मरने वाले तो बेबस है,पर कमाल करते है जीने वाले।
आंखो मे निंद न दिल मे करार,ये मोहब्बत नही ”पूलिस कि नौकरी है मेरे यार”।
इस वर्दी का रंग खाकी किस लिए है पता है ?क्यों की यह रंग उस मिट्टी का भी है जिसमें।हर पोलिसवाले मिलने के लिए भी और,मिलाने के लिए भी तैयार है।
Police Attitude Shayari In Marathi
पुलिस वालों की न दोस्ती अच्छी न दुश्मनी,मैंने तो दोनों ही कर ली।
चौकियां चाहे पुलिस की हो,शहर के कमिश्नर तो हम ही लोग है।
अब निंद से कोइ वास्ता ही नही,अपनी तो पेट्रोलिंग मे ही रात गुजर जाती है।
कपड़ों से इज़्ज़तदार,कर्मों से कातिलों के पहरेदार,,पुलिस स्टेशन चलोगे मेरे सरकार।
जिस दिन पुलिस की वर्दी का साथ पकड़ा,उस दिन डर का साथ छोड़ दिया।
हमे निंद कहा आती है शाहब,निंद और सपनो को बेच कर हि तो पूलिस वाले बने है।
हमारे हाथों अरेस्ट होने वाले,बेल नहीं मांगते।
इस वर्दी की शान पे जान देना सीखो,ईमान बेचना नहीं।
समाज को पुलिस वैसी ही मिलती है,जैसे की समाज खुद होता है।
लुटेरों की लूट और पुलिस की छूट,को जनता कभी माफ़ नहीं करती।
पुलिस वाला बनना आसान नही है,सुबह उठने से दौर और,,रात को सोने तक पढाई करनी परती है।
मेरा इंतज़ार तो ग्यारह मुल्कों की पुलिस कर रही है,लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
पुलिस अफसर बनूँगा,डॉन बनूँगा,,जज बनूँगा,,,डॉक्टर बनूँगा,,,,इंजीनियर भी बनूँगा,,,,,क्यों की मैं फिल्मों का हीरो बनूँगा।
सच्चे पुलिस ऑफिसर की वर्दी,भी अपनी ड्यूटी निभाती है।
वफादारी के लिए भले ही कुत्ता पाल लो,मगर पुलिसवालों से रिश्ता मत जोड़ो।
Police Attitude Shayari For Facebook
हफ्ता लेते लेते पुलिस वालों की उँगलियाँ इतनी घिस गयी है,की उनमें न हथकड़ी लगाने की ताक़त है और न ट्रिगर दबाने की।
मेरे फ़र्ज़ में इतना फौलाद है,की उस में पिस्तौल भी बन जायेगी और हथकड़ी भी।
कातिल कोई और ही है,यह पता लगाने में ही तो इस वर्दी की शान है।वार्ना वर्दियाँ तो किराये पे भी मिलती है।।
मेरे पास पुलिस है, पावर है, पैसा है,,तेरे पास क्या है ?
मैं तेरे इस काले कलर पे लाल रंग से,इस तरह से मेरा नाम लिखूंगा।जिस तरह से पुलिस वाले कागज़ पर,गैंग वॉर के रिपोर्ट लिखते हैं।
वर्दी किसी नेता की टोपी नहीं है,जिसे अपने मतलब के लिए जब चाहे पहन लिया,,और जब चाहा उतार दिया।
पुलिस न किसी से मोहब्बत करती है,न नफरत करती है,,हम सिर्फ ड्यूटी करते है।
यह सिस्टम मुझे आज तक समझ नहीं आया,रोड पर तेज चलाओ तो पुलिस पकड़ती है,,रेस में तेज चलाओ तो इनाम मिलता है।
पुलिस की वर्दी और,खून की गर्मी आदमी को बड़ा ख़ुद्दार बना देती है।किस काम की है यह वर्दी,जो एक पुलिस वाले को मज़बूत नहीं,,मजबुर बनाती है।
पुलिस वाली मंजिल तो मिल जाने दो,तुम्हारा हिसाब भी बड़ी सिद्दत से करेंगे।
Police Shayari In Hindi Image
ज़िन्दगी में वफादार बनो,पर किसी पुलिस वाले का कुता मत बनो।
पुलिस शख्शियत चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो,औकात में रहोगे तभी इज्जत मिलेगी।
मैं बस खुद को अपना मानता हूं,क्योंकि दुनिया कैसी है ये पुलिस वाला अच्छे से जानता है।
पुलिस में भर्ती मिल जाने दो,तुम्हारा हिसाब भी बड़ी सिद्दत से करेंगे।
पुलिस की जीत का बड़ा शोर होगा,तुम्हारा सिर्फ वक़्त है हमारा दौर होगा।
जिस दिन पुलिस के लपेटे में आ गया ना बे,कोई समाचार लेने भी नही आएगा।
Police Girl Attitude Shayari
Police Officer Shayari In Hindi
Police Motivational Shayari In Hindi
Police Love Shayari In Hindi
Haryana Police Shayari In Hindi
Mp Police Shayari In Hindi
Up Police Shayari In Hindi
Chor Police Shayari In Hindi
खाकी वर्दी पर शायरी
Police Shayari Photo
Police Shayari Dp
दोस्त आप लोगों को हमारे द्वारा दिए गए (Police Attitude Shayari) ऊपर पुलिस एटीट्यूड शायरी इन हिंदी सारा कलेक्शन पसंद आया होगा ऐसे हम आप लोगों से उम्मीद करते हैं।
फोटो को पसंद आए तो आप अपने सभी पुलिसवाले फ्रेंड्स को भी शेयर कर सकते हैं वह भी अपने पुलिस वालों का एटीट्यूड दिखाने के लिए शायरी स्टेटस का यूज कर अपने एटीट्यूट का दिखाएं मतलब कि पुलिस वालों का एटीट्यूड कितना होता है या लोगों को भी पता चल सके।
हम सभी पुलिस वालों का दिल से सम्मान करते हैं।
ऐसे ही आप लोग अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करते रहो और अपना एटीट्यूड दिखा देना शायरियों के जरिए।