अगर आप हनुमान जी शायरी 2 लाइन की तलाश में हैं जो आपके दिल को शांति और शक्ति से भर दे, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यहां आपको मिलेंगी ऐसी चुनिंदा दो-लाइन शायरियां, जो भक्ति, श्रद्धा, और संकट मोचन हनुमान जी की महिमा को खूबसूरती से दर्शाती हैं।
हनुमान जी का नाम लेते ही मन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार होता है, और यही भाव हम इन शायरियों के माध्यम से आपके दिल तक पहुँचाना चाहते हैं।

इस ब्लॉग में आप पाएंगे:
- शक्तिशाली Hanuman Ji Shayari 2 Line
- इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और स्टेटस के लिए परफेक्ट दो-लाइन शायरी
- भावपूर्ण, भक्ति से भरी और दिल को छू लेने वाली पंक्तियां
अगर आप अपने मन को शक्ति से भरना चाहते हैं या किसी खास को हनुमान जी का आशीर्वाद भेजना चाहते हैं, तो ये शायरियां आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।
Hanuman Ji Shayari 2 Line
जय बजरंगबली जिनकी भक्ति निराली,
संकट मोचन हैं वो, हर मन की लाली।

जहाँ हनुमान का नाम लिया जाता है,
वहाँ हर संकट तुरंत मिट जाता है।

पवनपुत्र की कृपा जिन पर बरसी,
उनकी हर मुश्किल पलभर में हरसी।

प्रभु राम के प्रिय, भक्तों के दुलारे,
हनुमान नाम है शक्ति के सहारे।

हनुमान जी का आशीर्वाद है अनमोल,
मिले जिसे भी, उसके खुलते हैं सभी ताले-तोल।

सीना चीर दिखाया राम का नाम,
ऐसी भक्ति कहाँ, ऐसा कहां धाम।

हनुमान जी की महिमा भारी,
जिन पर कृपा उनकी, जीवन सुधारी।

राम का दास, भक्तों का पालनहार,
संकट मोचन चले आते हैं बेकरार।

हनुमान जी श्रद्धा के आधार,
करते हैं हर भक्त का उद्धार।

बजरंगी बलवान कर दे सारी थकान,
नाम लेते ही मिटता हर अपमान।

भक्ति में जिनके सच्चा प्यार,
हनुमान जी बनते उनके रखवाले हर बार।

शक्ति, भक्ति और ज्ञान के धनी,
बजरंगबली से बढ़कर नहीं कोई ज्ञानी।
पवनसुत का नाम जपे जो दिन-रात,
उसके जीवन में कभी ना आए घात।
हनुमान का नाम है शक्ति का प्रकाश,
मिटते हैं तम, आते हैं उल्लास।
लंका जलाई, लीला न्यारी,
पवनसुत की बात है सबसे प्यारी।
हनुमान जी शायरी 2 लाइन
राम भक्तों के सिर का ताज,
बजरंगी करते हैं सबका इलाज।
मोह, लोभ, क्रोध सब हर लेते हैं,
हनुमान जी भटके राही को राह देते हैं।
संकट काटें पल में सारे,
हनुमान जी हैं शक्ति के भंडारे।
जब भी दुःख का बादल आए,
हनुमान जी नाम ही मन को भाए।
जप लो हनुमान का प्यारा नाम,
मिट जाए जीवन का हर अंजाम।
शक्ति के सागर, महाबली वीर,
भक्तों के संकट करते हैं तीर।
प्राणों से प्यारे प्रभु राम,
हनुमान जी का अद्भुत धाम।
जिनके हृदय में राम बसे,
वो हनुमान हैं, सबके सगे।
भक्तों की सुनते हैं हनुमान,
देते हैं हर मुश्किल से जान।
रामायण जिनकी लीला गाए,
संकट मोचन मन बहलाए।
हनुमान जी शक्ति का आधार,
करते हैं सबका उद्धार।
दिल में रखो हनुमान का नाम,
मिलेगा हर घड़ी सुकून और आराम।
तुझमें है शक्ति तुझमें है बल,
हनुमान जी देते हैं संबल।
जहां लगे जीवन में अंधकार,
हनुमान जी करते हैं उजियार।
हनुमान चालीसा का प्रताप,
हर दुख पर देता है थाप।
Best Hanuman Ji Shayari 2 Line
राम दूत सबसे बलवान,
भक्तों के करते कल्याण।
बजरंगबली की जय पुकारो,
हर संकट से पार उतारो।
पवनसुत की महिमा अपरंपार,
करते हैं हर भक्त का उद्धार।
जहां हनुमान, वहां भय नहीं,
प्रेम और शक्ति की कमी नहीं।
मन में रखो विश्वास की लौ,
हनुमान जी करेंगे रक्षा यों ही सौ।
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
भक्तों के तुम हो रखवाले जागर।
भक्त की पुकार व्यर्थ ना जाए,
हनुमान जी दौड़े आते हैं भाए।
काज कीजे बाल से बड़े,
हनुमान जी हैं शक्ति के धड़े।
राम नाम का प्यारा गायक,
हनुमान हैं भक्तों का रक्षक नायक।
कठिन समय में उनके नाम का आसरा,
वो ही हैं हर भक्त का सहारा।
दृढ़ विश्वास और सच्चा दिल,
हनुमान जी कर देते हैं सब मिल।
रात में जब भय सताए,
हनुमान चालीसा मन को भाए।
आपका नाम है इतना महान,
हर पल देता नई जान।
भक्तों की रक्षा है जिनका धर्म,
वो हैं हनुमान जी, सदा कर्म।
वीर हनुमान बल का सागर,
भक्तों के तुम हो रखवाले जागर।
मन का डर सब दूर हो जाए,
हनुमान नाम जो जप पाए।
जहां बजरंगबली का वास,
वहां हर काम बने खास।
पवनपुत्र का आशीर्वाद,
मिलता है हर पल, हर बार याद।
सच्चे भक्तों की सुनते हैं पुकार,
हनुमान जी करते हैं उद्धार।
दिल साफ जिसका जैसे जल,
उसे मिलती हनुमान से फल।
शक्तिशाली हनुमान जी शायरी 2 लाइन
राम दूत हैं पवनसुत वीर,
भक्तों के संकट करते तीर।
अंजनी के लाल, बल के भंडार,
भक्तों की सुनते बार-बार।
कर लो हनुमान का ध्यान,
मिल जाएगा जीवन का सम्मान।
जन जन के तुम हो तारणहार,
बजरंगी देते हो अपार।
जिसने मन से तुम्हें पुकारा,
तुमने उसका बनकर साथ निहारा।
समंदर में भी राह दिखाते,
हनुमान जी संकट हरते।
जय जय हनुमान बलवंत,
भक्तों के तुम हो अवंत।
नाम तुम्हारा है बड़ी दवा,
मिटा दे हर मन की हवा।
हनुमान जी रखते हाथ पे हाथ,
देते हैं सबको नई सौगात।
मन में रखो प्रेम और दया,
बजरंगबली देंगे नई माया।
राम नाम के प्यारे गायक,
भक्तों के तुम हो रक्षक नायक।
कठिन समय में तुम हो सहारा,
देते हो हर दुःख से किनारा।
हनुमान जी शक्ति के धनी,
भक्तों के मन के रानी।
हर दुख हरते बजरंगी,
देते जीवन नई रंगी।
जब मन में आती निराशा,
हनुमान जी ही हैं आशा।
जीवन में जो भी परेशानी,
हनुमान जी करते आसान।
Hanuman Ji Bhakti Shayari
प्रभु राम के सबसे प्यारे,
हनुमान जी शक्ति के धारे।
संकट मोचन दीन बंधु,
भक्तों के तुम हो चंदु।
नाम तुमारा अमृत समान,
देता है मन को नई जान।
जब राहें हो जाएँ मुश्किल,
हनुमान जी करते सब सहज सरल।
जप लो हनुमान का प्यारा नाम,
मिट जाए जीवन का हर गुमनाम।
राम भक्तों की शान हो तुम,
शक्ति का महान हो तुम।
मन में if तू रख विश्वास,
हनुमान देंगे नई आस।
राम दूत महाबली वीर,
हर भक्त का करते तीर।
संकट मोचन प्रभु हनुमान,
तुम हो भक्तों का सम्मान।
हर पल तुम्हें जो याद करे,
जीवन में दुख ना भरे।
पवन पुत्र की लीला न्यारी,
संकट काटें भारी-भारी।
जब मन में उठे अंधकार,
हनुमान जी करें उजियार।
भक्तों की रक्षा में तत्पर,
हनुमान जी देते सुख हर पल।
जय श्री राम का नाम जगाये,
बजरंगी मन को भाए।
तुमसे बढ़कर दूसरा कौन,
हनुमान जी तुम हो त्रिकोण।
लंका में दिखाई अपनी शक्ति,
भक्तों में जगाई भक्ति।
हनुमान जी का नाम अनोखा,
देता है दिल को सुकून धोखा।
नारायण का संदेशा लाए,
सीता मात को ढूंढ दिखाए।
प्रेम से जो नाम तुम्हारा ले,
उसके घर सुख-समृद्धि खेले।
राम भक्ति जिनकी पहचान,
वो हैं वीर हनुमान।
हर मुश्किल का अंत करा दे,
नाम तुम्हारा संग निभा दे।
अंजनी के लाल बल के धनी,
भक्तों में तुम सबसे सच्चे ज्ञानी।
हनुमान जी की महिमा भारी,
भक्तों की सुध लैं दिन-रात सारी।
नाम तुम्हारा राम के संग,
देता है मन को उमंग।
हर संकट के तुम हो मोचन,
भक्तों के मन के जोचन।
2 लाइन हनुमान शायरी
वज्र देह धरकर आए,
भक्तों का दुख हर ले जाए।
जिन पर होती तुम्हारी कृपा,
उनके जीवन में कभी ना विपदा।
राम दूत का रूप महान,
सदियों से करते कल्याण।
धरती-आकाश में गूँजे नाम,
जय हनुमान, जय श्री राम।
भक्ति और शक्ति का संगम हो,
हनुमान जी का प्रताप अमर हो।
हर मन में तुम हो बसते,
भक्तों के दुख हरते।
तुम्हारे नाम से खुले भाग्य,
हनुमान जी भर दें आग्य।
अमर हो तुम, अमर है गाथा,
हनुमान जी तुम हो परिभाषा।
जीवन में जो भी हो संकट भारी,
हनुमान जी बना दें हर राह प्यारी।