Exam Shayari In Hindi परीक्षा की शायरी

हर छात्र के जीवन में एग्जाम (परीक्षा) का समय सबसे खास और चुनौतीपूर्ण होता है। इस दौर में टेंशन, मेहनत और उम्मीदें सब एक साथ चलती हैं। लेकिन अगर इन पलों में थोड़ी हंसी और जोश मिल जाए, तो पढ़ाई भी मज़ेदार लगने लगती है।

Exam Shayari In Hindi
Exam Shayari In Hindi

इसी सोच के साथ हम आपके लिए लाए हैं Exam Shayari in Hindi — कुछ मोटिवेशनल शायरियां, जो आपको हिम्मत देंगी, और कुछ फनी शायरियां, जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाएँगी।

यह शायरियाँ उन सभी स्टूडेंट्स के लिए हैं जो परीक्षा के दबाव में भी मुस्कराना जानते हैं, और “पास” या “फेल” से ज़्यादा अपनी मेहनत पर भरोसा रखते हैं।

तो चलिए, पढ़ते हैं ये शानदार एग्जाम शायरी हिंदी में, जो आपके अंदर फिर से पढ़ने का जोश और हँसने की वजह दोनों जगा देगी!

Motivational Exam Shayari

मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता,
जो आज पसीना बहाता है,
वही कल सफलता की कहानी बनाता है।

एग्जाम का डर छोड़ दे ओ दोस्त,
जब मेहनत सच्ची हो,
तो किस्मत भी साथ छोड़ नहीं सकती।

गिरकर भी जो उठ जाता है,
वही असली विजेता कहलाता है,
हार नहीं माननी चाहिए,
क्योंकि सफलता पास ही आता है।

रात भर जागने का मतलब बेकार नहीं,
ये पसीना ही एक दिन इज्जत में बदल जाएगा।

किताबों से दोस्ती कर ले तू,
मंज़िल खुद तुझे पहचान लेगी,
मेहनत आज कर ले जमकर,
सफलता कल झुककर सलाम करेगी।

कल का डर छोड़, आज की मेहनत पर यकीन रख,
जो खुद पर भरोसा करता है,
उसकी तक़दीर भी झुकती है।

सपनों को सच करना है तो,
नींद को कुर्बान करना होगा,
इम्तिहान में मुस्कुराना है तो,
अभी से मेहनत करना होगा।

मुश्किल वक्त में जो डटा रहता है,
वही असली हीरो कहलाता है,
एग्जाम सिर्फ पेपर नहीं होता,
ये खुद पर भरोसे का इम्तिहान होता है।

मेहनत का फल जरूर मिलेगा,
चाहे वक्त थोड़ा लग जाए,
जो आज पसीना बहाएगा,
कल वही चमक जाएगा।

किताबों की खुशबू से दोस्ती कर लो,
इम्तिहान में टॉप करने की मस्ती कर लो।

सपनों को सच करना है तो
नींद को कुर्बान करना होगा,
इम्तिहान में मुस्कुराना है तो
अभी से मेहनत करना होगा।

एग्जाम शायरी हिंदी funny

इम्तिहान के दिनों में हाल कुछ ऐसा होता है,
किताबें देख कर दिल उदास होता है।
सोचते हैं पढ़ लूँ थोड़ी देर,
पर नींद बोलती है — “थोड़ा और सो ले यार!”

ना जाने कैसे ये पेपर आते हैं,
किताब में कहीं नहीं नजर आते हैं!

Question paper देखकर दिल टूटा,
Examiner बोला — बेटा, syllabus तो मैंने ही भूला!

रात भर पढ़ाई की, सुबह भूल गए,
पेपर में गए तो सवाल और खुद दोनों ही गुम गए!

एग्जाम वो कातिल है जो
हमसे हमारी नींद, चैन, और मोबाइल छीन लेता है!

Answer लिखते-लिखते दिमाग सुन्न हो जाता है,
और फिर दुआ करते हैं — भगवान, कुछ तो सही हो जाता है!

पढ़ाई में मन लगता नहीं,
एग्जाम पास होता नहीं,
माँ बोले – भगवान से मांगो बेटा,
पर भगवान भी syllabus पूछता नहीं!

एग्जाम में याद वो नहीं आता जो पढ़ा था,
बल्कि याद वो आता है जो कभी पढ़ा ही नहीं था!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment